Baby John: वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’, जो 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. चार दिनों में भी फिल्म का कुल कलेक्शन 25 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है.
‘बेबी जॉन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने चौथे दिन केवल 4.25 करोड़ का बिजनेस किया. इस आंकड़े के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 23.90 करोड़ हो गया है. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक शुरुआत करते हुए 11.25 करोड़ की कमाई की, लेकिन इसके बाद कमाई में जबरदस्त गिरावट आई.
मलयालम फिल्म Marco बनी चुनौती
‘बेबी जॉन’ के खराब प्रदर्शन का असर यह हुआ कि इसके कई शोज को मलयालम एक्शन फिल्म Marco से रिप्लेस कर दिया गया है. Marco में उन्नी मुकुंदन लीड रोल में हैं और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
2016 की हिट फिल्म ‘Theri’ का रीमेक
‘बेबी जॉन’ असल में एटली की 2016 में आई तमिल फिल्म ‘Theri’ का रीमेक है. ‘Theri’ में विजय, समांथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन मुख्य भूमिकाओं में थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. हालांकि, ‘बेबी जॉन’ इस सफलता को दोहराने में नाकाम साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan की मच अवेटेड फिल्म “सिकंदर” का टीजर रिलीज, बर्थडे पर फैंस के लिए बड़ा तोहफा
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म का निर्देशन कालीस ने किया है और इसे प्रोड्यूस किया है एटली ने. इसमें वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आईं. वरुण धवन ने फिल्म में IPS सत्य वर्मा का किरदार निभाया है.