मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले की जांच में एक बड़ा कदम उठाते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) आज मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) से पूछताछ करने जा रही है. यह पूछताछ दिल्ली में NIA के मुख्यालय में होगी और इसके लिए खास तैयारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, NIA के डायरेक्टर जनरल (DG) और 12 खास अधिकारियों की एक अहम बैठक होगी, जिसमें पूछताछ की रणनीति तय की जाएगी.
कौन है तहव्वुर राणा?
तहव्वुर राणा एक कनाडाई-पाकिस्तानी बिजनेसमैन हैं, जिस पर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है. इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. राणा को हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया है, और वह अगले 18 दिन तक NIA की हिरासत में रहेगा. NIA इस दौरान उनसे करीब 30 बड़े सवाल पूछने की तैयारी में है, ताकि इस हमले की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके.
पूछताछ की तैयारी
NIA ने पूछताछ के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. राणा को NIA मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक खास लॉकअप में रखा गया है. इस लॉकअप में दो CCTV कैमरे लगे हैं, जो 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहे हैं. उसके खाने-पीने का इंतजाम भी यहीं किया गया है. राणा से सवाल-जवाब एक खास कमरे में होंगे, जहां दो कैमरे लगे हैं. पूरी पूछताछ को रिकॉर्ड किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. यह कमरा लॉकअप के ठीक बगल में है.
इतना ही नहीं, पूछताछ के लिए 12 अधिकारियों की एक स्पेशल टीम बनाई गई है, जिसका नेतृत्व DIG जया रॉय करेंगी. सिर्फ यही लोग राणा से मिल सकते हैं. वहीं, पूछताछ की हर दिन की जानकारी गृह मंत्रालय (MHA) को भेजी जाएगी.
क्या सवाल पूछे जाएंगे?
NIA राणा से कई अहम सवाल पूछने वाली है, जो मुंबई हमले की साजिश को समझने में मदद करेंगे. कुछ बड़े सवाल ये हो सकते हैं:-
26 नवंबर 2008 को तुम कहां थे? क्या तुम्हें पता था कि मुंबई में इतना बड़ा हमला होने वाला है?
8 से 21 नवंबर 2008 तक तुम भारत में क्यों आए थे? तुमने किन-किन जगहों पर दौरा किया और किन लोगों से मुलाकात की?
डेविड कोलमैन हेडली को तुम कब से जानते हो? तुमने उसे फर्जी वीजा देकर भारत क्यों भेजा? हेडली ने तुम्हें भारत में अपनी गतिविधियों के बारे में क्या बताया था?
मुंबई हमले में तुम्हारी और हेडली की क्या भूमिका थी? तुमने हमले की योजना में उसकी कैसे मदद की?
तुम लश्कर के चीफ हाफिज सईद को कैसे जानते हो? उनसे तुम्हारी पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी? तुमने लश्कर की क्या मदद की, और बदले में तुम्हें क्या मिला?
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने तुम्हारी या हमले की कैसे मदद की? क्या ISI ने हमले के लिए टारगेट चुनने में कोई निर्देश दिए थे?
लश्कर में कितने लोग हैं? उसका ढांचा कैसा है? पैसा कहां से आता है? हथियारों की सप्लाई कौन करता है?
हमले के लिए टारगेट कैसे चुने गए? आतंकियों को ट्रेनिंग कौन देता है? हमले के दौरान उन्हें निर्देश कौन देता था?
तुमने डॉक्टर की नौकरी छोड़कर आतंक का रास्ता क्यों चुना? हेडली का मकसद क्या था?
क्यों है यह पूछताछ अहम?
26/11 का मुंबई हमला भारत के इतिहास में सबसे दर्दनाक आतंकी हमलों में से एक था. इस हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. NIA की यह पूछताछ न सिर्फ हमले की साजिश को पूरी तरह उजागर कर सकती है, बल्कि लश्कर-ए-तैयबा और ISI जैसे आतंकी संगठनों के नेटवर्क को तोड़ने में भी मदद कर सकती है. इसके अलावा, यह पूछताछ भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए अहम जानकारी दे सकती है.
राणा से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे जैसे कि हमले के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे, पैसा और हथियार कहां से आए, और क्या भारत में और भी टारगेट थे. यह पूछताछ देश के लिए एक बड़ा कदम है, जो न सिर्फ पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की दिशा में है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत लड़ाई को भी दिखाता है.
