Vistaar NEWS

Ajit Pawar Plane Crash: जिस प्लेन में सवार थे अजित पवार, वो कई बार हो चुका है हादसों का शिकार, जानें पूरी डिटेल

ajit_pawar_died

प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती में 28 जनवरी की सुबह विमान दुर्घटना हो गई. यहां महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस हादसे में डिप्टी CM अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. प्लेन बारामती एयरपोर्ट के रनवे 11 के थ्रेशहोल्ड के पास लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, जिस विमान में अजित पवार सवार थे वह पहली बार हादसे का शिकार नहीं हुआ है. इससे पहले भी वह कई बार हादसों का शिकार हो चुका है. जानें पूरी डिटेल-

किस विमान में सवार थे अजित पवार?

Learjet 45XR की क्या खासियत थी?

ये भी पढ़ें- ‘अजित पवार जनता के नेता थे’, प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी ने जताया दुख, जानें अमित शाह से लेकर प्रियंका चतुर्वेदी तक ने क्या कहा

कब-कब हादसों का शिकार हुआ ये प्लेन?

Exit mobile version