Ajit Pawar Plane Crash: जिस प्लेन में सवार थे अजित पवार, वो कई बार हो चुका है हादसों का शिकार, जानें पूरी डिटेल

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. वह जिस विमान पर सवार थे, वह कई बार हादसों को शिकार हो चुका है. जानें प्लेन किस कंपनी का था और उसकी पूरी डिटेल-
ajit_pawar_died

प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती में 28 जनवरी की सुबह विमान दुर्घटना हो गई. यहां महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस हादसे में डिप्टी CM अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. प्लेन बारामती एयरपोर्ट के रनवे 11 के थ्रेशहोल्ड के पास लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, जिस विमान में अजित पवार सवार थे वह पहली बार हादसे का शिकार नहीं हुआ है. इससे पहले भी वह कई बार हादसों का शिकार हो चुका है. जानें पूरी डिटेल-

किस विमान में सवार थे अजित पवार?

  • महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार Learjet 45XR मॉडल के प्लेन में सवार थे.
  • यह चार्टर्ड प्लेन VSR Ventures Pvt Ltd कंपनी का था.
  • यह प्लेन बनाने वाली दिल्ली में स्थित है.
  • अजित पवार के चार्टर्ड प्लेन का रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK है.
  • इसका निर्माण बॉम्बार्डियर (Bombardier) ने किया है. वहीं, VSR एविएशन (VSR Ventures) इसका ऑपरेटर है.
  • इस चार्टर्ड प्लेन प्रीमियम बिजनेस जेट है, जिसमें 9 लोगों के बैठने की क्षमता है.

Learjet 45XR की क्या खासियत थी?

  • इस प्लेन को दुनिया का सबसे तेज और विश्वसनीय छोटे बिजनेस जेट्स में से एक माना जाता है.
  • इस प्लेन में 8 से 9 यात्री सफर कर सकते हैं.
  • इस प्लेन में केबिन को लग्जरी और बिजनेस मीटिंग्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
  • यह छोटे रनवे पर भी लैंड करने में सक्षम होता है.
  • इसमें दो इंजन होते हैं, जो लंबी दूरी की उड़ान को तेज और सुरक्षित होती है.

ये भी पढ़ें- ‘अजित पवार जनता के नेता थे’, प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी ने जताया दुख, जानें अमित शाह से लेकर प्रियंका चतुर्वेदी तक ने क्या कहा

कब-कब हादसों का शिकार हुआ ये प्लेन?

  • 27 अक्तूबर 1998 को N454LJ प्लेन क्रैश हुआ था. उस समय प्लेन को गुडइयर नोज व्हील टायर के लिए वाटर इंजेशन टेस्ट किया जा रहा था. यह हादसा वर्जीनिया के वॉलॉप्स द्वीप में NASA के वॉलॉप्स फ्लाइट फैसिलिटी में लैंडिंग के दौरान कंट्रोल खोने की वजह से हुआ था. हादसे में फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर और को-पायलट को मामूली चोटें आई थीं.
  • अगस्त 2003 में, मॉडल 45 फ्लाइट में हॉरीजोंटल (horizontal) स्टेबलाइजर फेल हो गया था, जिससे हादसे का खतरा पैदा हो गया था. हालांकि, इसे टाल दिया गया था. इसके बाद Learjet 45s को FAA ने एक महीने के लिए ग्राउंड कर दिया था.
  • 1 जून, 2003 को Learjet 45 इटली के मिलान में लिनेट हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया था. यूरोजेट इटालिया द्वारा संचालित इस प्लेन का रजिस्ट्रेशन नंबर I-ERJC था. जानकारी के मुताबिक प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरी उसके तुरंत बाद पक्षियों के झुंड को टक्कर मारी और एयरपोर्ट पर लौटने की कोशिश की दौरान एक बिल्डिंग में गिर गया. इस हादसे में दो क्रू मेंबर्स को गंभीर चोट आई थी.
  • इसके अलावा 4 नवंबर 2008 को भी Learjet 45 प्लेन क्रैश हुआ था. इस हादसे में मेक्सिको के गृह मंत्री जुआन कामिलो मौरीनो, सहायक अटॉर्नी जनरल जोस लुइस सैंटियागो वास्कोनसेलोस और 7 लोगों की मौत हुई थी. यह प्लेन एक बिजी रोड पर क्रैश हुआ था. हादसे के कारणों की जांच में सामने आया कि पायलट बोइंग 767 के बहुत करीब उड़ान भर रहे थे. वहीं, बड़े विमान के टर्बूलेंस में फंसने की वजह से उन्होंने विमान पर नियंत्रण खो दिया था.
  • इसके अलावा 21 फरवरी 2021 को भी Learjet 45XR हादसे का शिकार हुआ था. मैक्सिकन वायु सेना द्वारा संचालित यह विमान वेराक्रूज के एल लेंसेरो (El Lencero) एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय क्रैश हो गया था. इस हादसे में प्लेन सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई थी.

ज़रूर पढ़ें