Baba Bageshwar Dham: बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘देश की बहनें काफी ताकतवर हैं. पाकिस्तान में घुसकर मारा. जिस देश की बेटियां इतनी खतरनाक हैं, उस देश के बेटों से फंस जाएगा तो क्या होगा. मुझे सबसे अच्छा बिहार लगता है, मेरा बस नहीं चलता नहीं तो यहीं मठ बना लेता.’
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में मंगलवार रात दिव्य दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की अर्जियां सुनी.
युवक ने कहा-पत्नी मारती है, बाबा बोले- चांटा मार दिया कर
एक युवक अपनी परेशानी लेकर बाबा बागेश्वर के पास पहुंचा. युवक ने बाबा को बताया कि पत्नी मारती है बचा लीजिए. इस पर बाबा ने जवाब देते हुए कहा, ‘पत्नी मंत्र से नहीं सुधरेगी. कारोबार करो, कड़क बनो. चांटा मार दिया करो. ज्यादा दिक्कत हो तो पुलिस को बता दिया करो.’
इसके अलावा बाबा ने युवक के साथ आए बच्चे को पैसे देते हुए कपड़े खरीदने के लिए कहा.
स्टूडेंट से कहा- वॉट्सऐप वाली चुड़ैल से दूर रहा करो
वहीं मुजफ्फरपुर के जीएन गांव का रहने वाला एक युवक भी बाबा के दरबार में पहुंचा. बाबा ने युवक से कहा, ‘सफलता चाहते हो, मानसिक तनाव, जॉब की अर्जी लाए हो. मोबाइल का यूज कम करो. सुधर जाओ, तुम्हें जिंदा चुडैल परेशान कर रही, इसलिए पढ़ाई में मन नहीं लग रहा. रात नौ बजे ऑनलाइन आती है. उसके चक्कर में डिप्रेशन में रहते हो. धाम आओ.’
ये भी पढ़ें: Video: इंदौर में युवती ने प्रेमी को चप्पलों से पीटा, दूसरी लड़की को पार्टी में ले जाने से नाराज थी, कपड़े उतरवाकर माफी मंगवाई
