Video: इंदौर में युवती ने प्रेमी को चप्पलों से पीटा, दूसरी लड़की को पार्टी में ले जाने से नाराज थी, कपड़े उतरवाकर माफी मंगवाई

युवती ने प्रेमी के कपड़े उतरवाकर चप्पलों से पीटा.
Indore Viral Video: इंदौर में एक युवती ने अपने प्रेमी की बीच सड़क पर ही चप्पलों से पिटाई कर दी. युवती ने प्रेमी के कपड़े उतरवाकर उससे माफी भी मंगवाई. प्रेमिका का कहना है कि युवक किसी दूसरी लड़की को पार्टी में अपने साथ ले गया था, जिससे वो नाराज थी. युवक नशे में था. वहीं बीच-बचाव करने आए लोगों से भी युवती गाली-गलौच करने लगी. हालांकि किसी तरह सड़क पर मौजूद लोगों ने युवक को युवती के चंगुल से बचाया. पूरा मामला स्कीम नंबर 78 स्थित क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने का बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पिटाई के बाद 2 युवकों के साथ भाग गई युवती
युवती ने सीने पर चढ़कर युवक को लातों से मारा. युवक माफी मांगता रहा, लेकिन युवती लगातार पीटती रही. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बचाया. युवक नशे की हालत में था और खुद को संभाल भी नहीं पा रहा था. वहीं मारपीट के बाद युवती 2 अन्य युवक के साथ बाइक से भाग गई.
पुलिस से अभी तक नहीं हुई शिकायत
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को युवती के चंगुल से छुड़ाया और कपड़े पहनाकर युवक को घर भेजा. युवती मारपीट के दौरान खुद को युवक की पत्नी बता रही थी. फिलहाल पूरे मामले पर अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा शिकायत नहीं की गई है.