Vistaar NEWS

10वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ, मंच पर दिखी NDA की ताकत

Nitish Kumar to take oath as Bihar CM in presence of PM Modi

10वीं बार सीएम पद की शपथ लेते हुए नीतीश कुमार.

Nitish Kumar Oath Ceremony LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. नीतीश कुमार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. बुधवार (18 नवंबर) को नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था. आज गुरुवार सुबह 11:30 बजे 10वीं बार नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही कई प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हुए.

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य एनडीए नेताओं का अभिवादन किया.

सुधीर सिंह

लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, राम कृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार ने बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

सुधीर सिंह

मो. जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रामा निषाद ने बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

सुधीर सिंह

लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयशी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, दीपक प्रकाश ने बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

सुधीर सिंह

विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, दिलीप जयसवाल, अशोक चौधरी ने बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

सुधीर सिंह

विजय कुमार सिन्हा बनें डिप्टी सीएम.


सुधीर सिंह

सम्राट चौधरी ने बिहार मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली.

सुधीर सिंह

पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए.

सुधीर सिंह

नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीेएम पद की शपथ ली. इसके अलावा

विजय कुमार चौधरी

बिजेंद्र प्रसाद यादव

श्रवण कुमार

मंगल पांडेय

दिलीप कुमार जायसवाल

अशोक चौधरी

लेशी सिंह

मदन सहनी

नितिन नबीन

रामकृपाल यादव

संतोष कुमार सुमन

सुनील कुमार

मोहम्मद जमा खान

संजय सिंह टाइगर

अरुण शंकर प्रसाद

सुरेंद्र मेहता

नारायण प्रसाद

रमा निषाद

लखेंद्र कुमार रौशन

श्रेयसी सिंह

डॉ. प्रमोद कुमार

संजय कुमार

संजय कुमार सिंह

दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली.

सुधीर सिंह

10वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार

सुधीर सिंह

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

सुधीर सिंह

नीतीश कुमार के 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर उनके बेटे निशांत कुमार ने कहा, “मैं अपने पिता को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई देता हूं. जनता ने हमें उम्मीद से ज्यादा दिया. मैं जनता को धन्यवाद देता हूं और बधाई भी देता हूं.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता पटना के गांधी मैदान में, जहां बिहार में एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है.

सुधीर सिंह

चिराग पासवान ने कहा, “यह मेरी पार्टी के लिए एक बड़ा दिन है. मेरी पार्टी के दो विधायक आज शपथ लेंगे.” आज मुझे अपने पिता रामविलास पासवान की याद आती है. आज उन्हें बहुत खुशी होती.

सुधीर सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना के गांधी मैदान पहुंचे.

सुधीर सिंह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं बिहार की जनता और नीतीश जी, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जी और आज शपथ लेने वाले नए मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं.”

सुधीर सिंह

जेडीयू का पोस्टर, निरंतर नीतीश

सुधीर सिंह

पीेएम नरेंद्र मोदी शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे.

सुधीर सिंह

नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुंचे, जहां बिहार में एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है.

सुधीर सिंह

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता गांधी मैदान में होने वाले बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचीं. उन्होंने कहा, “ये जनता के विश्वास की जीत है, सरकार के प्रयास की जीत है और बिहार में विकास की जीत है.”

सुधीर सिंह

भाजपा समर्थक डॉ. रागिनी ने कहा, “पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है, उन्हें आगे लाया है. हम सभी के लिए गर्व का क्षण है”

सुधीर सिंह

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री हर्ष संघवी पटना पहुंचे.

विनय कुशवाहा

BJP से शपथ लेने वाले मंत्री

सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम)

विजय कुमार सिंहा (डिप्टी सीएम)

संजय टाइगर (राजपूत)

श्रेयसी सिंह (राजपूत)

रामा निषाद

रामकृपाल यादव

दिलीप जायसवाल

नितिन नवीन

मंगल पांडे

प्रेम कुमार (स्पीकर)

लखेद्र पासवान

प्रमोद चंद्रवंशी

नारायण प्रसाद

सुरेन्द्र मेहता

विनय कुशवाहा

जेडीयू कोटे से आज शपथ लेने वाले मंत्री

लेशी सिंह (राजपूत)

विजय चौधरी (भूमिहार)

श्रवण कुमार (कुर्मी)

अशोक चौधरी (दलित)

विजेंद्र यादव (पिछड़ा)

जमा खान (मुस्लिम)

मदन सहनी (निषाद)

सुधीर सिंह

सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. बिहार की जनता ने पिछले 20 सालों से एनडीए को आशीर्वाद दिया है और एनडीए राज्य की जनता के लिए काम करता रहेगा.”

सुधीर सिंह

विजय सिन्हा ने कहा, “बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को अपना जनादेश दिया है”

सुधीर सिंह

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पटना एयरपोर्ट पहुंचे

सुधीर सिंह

मनोज तिवारी ने कहा, “नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे. अगर तेजस्वी यादव लोकतंत्र का सम्मान करते हैं तो उन्हें भी इस समारोह में शामिल होना चाहिए.”

सुधीर सिंह

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो बिहार पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे.

सुधीर सिंह

मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे.

सुधीर सिंह

नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं, यह सभी के लिए गर्व की बात: नितिन नवीन

सुधीर सिंह

हमारा संकल्प बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में स्थापित करना है: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद

सुधीर सिंह

पटना के गांधी मैदान का नजारा, जहां आज बिहार में एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

सुधीर सिंह

शपथ समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा पटना रवाना.

सुधीर सिंह

पटना के गांधी मैदान के बाहर एनडीए नेताओं के पोस्टर लगाए गए.

सुधीर सिंह

सीएम के शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “इस नई सरकार पर मुझे विश्वास है कि बिहार भविष्य में विकसित भारत का विकास इंजन बनेगा.”

Exit mobile version