10वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ, मंच पर दिखी NDA की ताकत
Bihar government formation LIVE: नीतीश कुमार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है. क्योंकि आज गुरुवार को नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
10वीं बार सीएम पद की शपथ लेते हुए नीतीश कुमार.
Nitish Kumar Oath Ceremony LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. नीतीश कुमार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. बुधवार (18 नवंबर) को नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था. आज गुरुवार सुबह 11:30 बजे 10वीं बार नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही कई प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हुए.