Vistaar NEWS

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 2019 के एक मामले में दर्ज होगी FIR, कोर्ट ने दिया आदेश

Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल

Election Commission: 2019 के एक मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR के आदेश दिए हैं. इस मामले में आप के दूसरे नेताओं पर भी FIR दर्ज होगी. कोर्ट ने धन के दुरुपयोग की बात मानी है. यह सार्वजनिक पैसे से निजी होर्डिंग लगाने का मामला है, जिस पर कोर्ट ने अब एफआईआर के आदेश दिए हैं.

भारत निर्वाचन आयोग की यह एक बड़ी पहल है. भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल तक किसी भी अनसुलझे मुद्दे पर सुझाव मांगे हैं.

आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की भी परिकल्पना की है.

पाकिस्तान के क्वेटा में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को अगवा करने का दावा किया है. उनका दावा है कि 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना का अधिकारी भी शामिल है. ये ट्रेन पेशावर जा रही थी.

मंगलवार, 11 मार्च को खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगा बैन वापस ले लिया है. मंत्रालय के इस फैसले से अब घरेलू प्रतियोगिताओं के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया है. मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने के कारण 24 दिसंबर, 2023 को WFI पर बैन लगा दिया था.

आज बजट सत्र के दूसरे फेज का दूसरा दिन है. संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज सोमवार से शुरू हुआ. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष बस यही मांग कर रहा है कि वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.

वहीं, बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत त्रिभाषा विवाद पर हंगामे से हुई. लोकसभा में DMK सांसदों ने हंगामा किया. DMK सांसद नई शिक्षा नीति (NEP) और ट्राय-लैंग्वेज को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तमिलनाडु सरकार का कहना है कि हम पर हिन्दी जानबूझकर थोपी जा रही है. DMK सांसद इसी का विरोध कर रहे हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ

निधि तिवारी

भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल तक किसी भी अनसुलझे मुद्दे पर सुझाव मांगे हैं. आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की भी परिकल्पना की है.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

Kamal Tiwari

पाकिस्तान के क्वेटा में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को अगवा करने का दावा किया है. उनका दावा है कि 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया है.

निधि तिवारी

अपने बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से मांगी माफी

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘मैं आपसे (उपसभापति) माफी मांगता हूं, मैंने आपके लिए इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है. मैंने कहा है कि ‘हम सरकार की नीतियों को ठोकेंगे’. मैं आपसे माफी मांगता हूं, सरकार से नहीं…”

निधि तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर भाजपा द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘मैं दो बार तमिलनाडु गया हूं, पहली बार कृषि विभाग के काम के लिए और दूसरी बार ग्रामीण विकास के काम के लिए. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन दोनों बार न तो ग्रामीण विकास मंत्री और न ही कृषि मंत्री मेरी बैठक में आए. मैं निवेदन करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है… हम तमिलनाडु की महान जनता को प्रणाम करते हैं, तमिल संस्कृति को प्रणाम करते हैं, तमिल भाषा को प्रणाम करते हैं, हम सब भारत माता के बेटे हैं, भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. हम विनम्रता के साथ तमिलनाडु की जनता और किसानों की सेवा करेंगे.’

Kamal Tiwari

डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने कहा है कि एनडीएमसी की अगली बैठक में तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलने का प्रस्ताव लाया जाएगा.

निधि तिवारी

“जिन्हे रंगों से परेशानी हो वो तिरपाल ओढ़ ले…”- यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह

निधि तिवारी

दिल्ली पुलिस ने 2 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा

DCP नॉर्थ दिल्ली, राजा बांठिया ने कहा- ‘सदर बाजार थाना पुलिस ने 2 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है… ये दोनों बाप-बेटे हैं. पिता का नाम मुहम्मद बिलाल और बेटे का नाम फारुख है… ये दोनों केबल ऑपरेटर का काम करते थे… ये दोनों इसी नई बस्ती में रह रहे थे और हमने एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा है…’

निधि तिवारी

TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा- ‘हमें खुशी है कि कांग्रेस भी उस विषय को उठा रही है जिसे मैंने उठाया था. वोटर लिस्ट को लेकर बहुत सारी गड़बड़ हैं, इसे ठीक किया जाना चाहिए…’

निधि तिवारी

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “TMC डीएमके द्वारा अपनाए गए रुख का समर्थन करती है… केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह अप्रत्याशित है… या तो उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए या उन्हें मंत्रिमंडल से मंत्री पद से हटा दिया जाना चाहिए…टीएमसी डीएमके और तमिलनाडु के लोगों के समर्थन में खड़ी है…”

निधि तिवारी

मणिकर्णिका घाट पर मसान होली मनाई जा रही है

निधि तिवारी

‘सरकार की जिम्मेदारी सभी धर्मों के लोगों की रक्षा करना…’ – सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘इस देश में हम सभी त्योहार साथ में मनाते हैं… जो लोग हमेशा हिन्दू-मुस्लिम करते हैं, उन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए… सभी धर्मों को जीने की आजादी है… सभी लोग साथ में त्योहार मनाते हैं. सरकार की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होती है कि किस तरह सभी धर्मों के लोगों की रक्षा की जा सके…’

निधि तिवारी

‘साउथ इंडिया को नॉर्थ इंडिया से विभाजित करने की राजनीति है…’- रेखा सिंह

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा- ‘यह सिर्फ राजनीतिक है, यह विभाजन की राजनीति है. साउथ इंडिया को नॉर्थ इंडिया से विभाजित करने की राजनीति है…मुझे लगता है कि बच्चे जितनी भाषा सीखें, उतना ही अच्छा है. भाजपा किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं है…क्या वो नहीं चाहते की वहां के बच्चे नॉर्थ के साथ जुड़ें या नॉर्थ की संस्कृति सीखें? यह विभाजित क्यों करना चाहते हैं?…इनके पास कोई जवाब नहीं है केवल नारे हैं…जनता भी इसे समझती है…’

निधि तिवारी

DCP काशी गौरव बंसवाल ने मसान होली पर कहा- ‘आज यहां विश्व प्रसिद्ध मसान की होली खेली जा रही है. इसके पूजन का समय 12 से 1 बजे तक है. इसमें नागा साधु परंपरागत रूप से भस्म से होली खेलते हैं… इस होली को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं. उसी के लिए यहां पुलिसबल तैनात किया गया है… यहां लगातार ड्रोन से निगरानी की जा रही है… जब यहां पूजा आरती शुरू होती है तब यहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है.’

निधि तिवारी

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘… प्रिएंबल, भारत के संविधान की आत्मा है. जब संविधान की आत्मा में अपने-अपने धर्म के अनुसार पूजा करने की स्वतंत्रता है तो किसी को यह कहना कि आप होली पर न निकलिए और नमाज न पढ़ें तो यह संविधान की अवहेलना है… संविधान की अवहेलना करना गलत है. अगर किसी को शांति भंग होने की शंका है तो कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का काम है…’

निधि तिवारी

DMK सांसद कनिमोझी और अन्य DMK सांसदों ने तीन भाषाओं के मुद्दे पर संसद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ संसद परिसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

निधि तिवारी

केरल के सांसदों (UDF) ने आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में संसद में विरोध प्रदर्शन किया और उनका मानदेय बढ़ाकर 21,000 रुपये करने के साथ सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में उन्हें 5 लाख रुपये देने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

निधि तिवारी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद नेता तेज प्रताप यादव, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को 50,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के जमानत बांड पर जमानत दे दी.

निधि तिवारी

सभी को समाज का ध्यान रखना चाहिए- संजय जायसवाल

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा- ‘सभी लोग होली अच्छे से मनाएं.. सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार अच्छे से मनाना चाहिए और सभी को समाज का ध्यान भी रखना चाहिए…’

निधि तिवारी

‘औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत क्या है, उसके ऊपर शौचालय बनवा दो…’- मनोज मुंतशिर

निधि तिवारी

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘तेजस्वी यादव अहंकार में हैं क्योंकि उनके लिए यह लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र है. वो संघर्ष करके राजनीति में नहीं आए हैं. वो लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं और यही उनकी ख्याती है…’

निधि तिवारी

CCTV फुटेज की चल रही जांच- केके बिश्नोई, SP संभल

SP संभल केके बिश्नोई ने कहा- ‘संभल के जुनावई थाने से सूचना मिली कि गांव के प्रधान को किसी ने इंजेक्शन लगाया और मौके से भाग गए. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. बाद में उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई…आगे की जांच चल रही है. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. जल्द ही हम अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.’

निधि तिवारी

आनंद विहार इलाके में झुग्गी में लगी आग, 3 लोगों की मौत

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग में 3 लोगों की मृत्यु हो गई. घटना सुबह 2:15 बजे हुई. आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया. दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई. घटनास्थल का निरीक्षण दमकल विभाग, क्राइम टीम और FSL टीमों ने किया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है.

निधि तिवारी

मॉरीशस में भारतीय मूल की महिलाओं ने पीएम मोदी का बिहार का पारंपरिक गीत ‘गावई’ गा कर किया स्वागत

निधि तिवारी

SLBC सुरंग ढहने की घटना- रोबोटिक टीमें SLBC सुरंग के अंदर गईं. 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद 7 श्रमिक अभी भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं.

निधि तिवारी

भारतीय टीम की घर वापसी, श्रेयस अय्यर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे

निधि तिवारी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी 100वीं एयरक्राफ्ट को फ्लैग ऑफ किया. दो सालों में अपनी फ्लीट को दोगुना करते हुए, एयरलाइन अब भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के 54 गंतव्यों के लिए 500 से अधिक दैनिक उड़ानों का संचालन करेगी. इसके साथ ही, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘चित्रा’ टेल आर्ट के साथ अपनी 100वीं बोइंग 737-8 विमान को प्रस्तुत किया, जो कर्नाटका की पारंपरिक कला को दर्शाता है.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया


निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोर्ट लुईस पहुंचे. वे 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में हिस्सा लेगी.

Exit mobile version