अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 2019 के एक मामले में दर्ज होगी FIR, कोर्ट ने दिया आदेश

LIVE: आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की भी परिकल्पना की है.
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल

Election Commission: 2019 के एक मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR के आदेश दिए हैं. इस मामले में आप के दूसरे नेताओं पर भी FIR दर्ज होगी. कोर्ट ने धन के दुरुपयोग की बात मानी है. यह सार्वजनिक पैसे से निजी होर्डिंग लगाने का मामला है, जिस पर कोर्ट ने अब एफआईआर के आदेश दिए हैं.

भारत निर्वाचन आयोग की यह एक बड़ी पहल है. भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल तक किसी भी अनसुलझे मुद्दे पर सुझाव मांगे हैं.

आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की भी परिकल्पना की है.

पाकिस्तान के क्वेटा में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को अगवा करने का दावा किया है. उनका दावा है कि 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया है, जिसमें पाकिस्तानी सेना का अधिकारी भी शामिल है. ये ट्रेन पेशावर जा रही थी.

मंगलवार, 11 मार्च को खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगा बैन वापस ले लिया है. मंत्रालय के इस फैसले से अब घरेलू प्रतियोगिताओं के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया है. मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने के कारण 24 दिसंबर, 2023 को WFI पर बैन लगा दिया था.

आज बजट सत्र के दूसरे फेज का दूसरा दिन है. संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज सोमवार से शुरू हुआ. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष बस यही मांग कर रहा है कि वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.

वहीं, बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत त्रिभाषा विवाद पर हंगामे से हुई. लोकसभा में DMK सांसदों ने हंगामा किया. DMK सांसद नई शिक्षा नीति (NEP) और ट्राय-लैंग्वेज को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तमिलनाडु सरकार का कहना है कि हम पर हिन्दी जानबूझकर थोपी जा रही है. DMK सांसद इसी का विरोध कर रहे हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ

ज़रूर पढ़ें