Vistaar NEWS

15 करोड़ में बिक रहा है ‘ब्रह्मोस’ घोड़ा, स्टार की तरह जीता है लाइफ, डाइट प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान

Brahmos Marwari horse at Sarangkheda Chetak Festival

महाराष्ट्र: सारंगखेड़ा में आयोजित चेतक फेस्टिवल में 'ब्रह्मोस' घोड़ा

Desai Farm Brahmos Ghoda Price: आपने ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में तो सुना ही होगा. उसकी खूबियों के बारे में भी जानते होंगे. मिसाइल कैसे दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर देती है, ये सभी जानते हैं. इन दिनों एक ‘ब्रह्मोस’ घोड़ा सुर्खियों में बना हुआ है. जिसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे. महाराष्ट्र में चल रहे सारंगखेड़ा चेतक फेस्टिवल में ऊंची कद-गांठी और चमचमाते काले रंग का ‘ब्रह्मोस’ घोड़ा खबरों में बना हुआ है.

15 करोड़ का घोड़ा, स्टार की तरह जीता है लाइफ

सारंगखेड़ा चेतक फेस्टिवल में गुजरात के देसाई फार्म का ‘ब्रह्मोस’ घोड़ा आया हुआ है. मारवाड़ी नस्ल के इस घोड़े की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि इतनी बड़ी कीमत मिलने के बाद भी मालिक नागेश देसाई इसे बेचने के लिए तैयार नहीं हैं. ‘ब्रह्मोस’ घोड़े की देखभाल और रखरखाव किसी सुपरस्टार की तरह की जाती है. इसकी डाइट की बात करें तो रोज 15 लीटर दूध पीने के लिए दिया जाता है.

दूध के अलावा प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर खाना एक्टपर्ट्स की देखरेख में दिया जाता है. साथ ही घोड़ा को फिट और आकर्षक बनाए रखने के लिए ग्रूमिंग की जाती है. वर्जिश, कसरत और मालिश भी की जाती है. ‘ब्रह्मोस’ घोड़े को हर दिन ट्रेनिंग भी जाती है.

ब्रीडिंग और प्रतियोगिता में शामिल किया जाता है

इस घोड़े को केवल प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाता है. इसकी चाल, शरीर की बनावट और ट्रेनिंन देखने के लिए चेतक फेस्टिवल में हजारों लोग आ रहे हैं. देसाई फार्म के मालिक के मुताबिक ‘ब्रह्मोस’ घोड़ा अब तक 10 बच्चों का पिता बन चुका है. जिनकी बोली लाखों में लग चुकी है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे शशि थरूर, तीसरी बार कांग्रेस की बैठक से किया किनारा, क्या होगा अगला कदम?

बेहद आकर्षक है ‘ब्रह्मोस’ घोड़ा

‘ब्रह्मोस’ घोड़ा काले रंग और माथे पर सफेद रंग की धारी की वजह से बेहद शानदार और आकर्षक नजर आता है. इसकी उम्र 36 महीने यानी 3 साल है और ऊंचाई 63 इंच है. पुष्कर मेले में इस घोड़े की बोली 8 करोड़ लग चुकी है, लेकिन देसाई फार्म ने इसे बेचने से इनकार कर दिया था.

Exit mobile version