Vistaar NEWS

अब नहीं बना पाएंगे रील, केदारनाथ में कैमरा-मोबाइल ले जाने पर रोक, चार धाम यात्रा को लेकर सरकार का आदेश

Kedarnath Temple mobile ban

केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु

Kedarnath Temple: चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. सरकार ने मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. प्रदेश सरकार ने मंदिरों की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है.

अक्सर देखा जाता है कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का ध्यान दर्शन से ज्यादा रील बनाने और फोटो बाजी पर रहता है. जिसकी वजह से श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और एकाग्रता के साथ दर्शन नहीं कर पाते और आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है. धार्मिक स्थलों पर शांति बनी रही, किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति न बने. इसके लिए सरकार ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी है.

बैठक में लिया गया फैसला

ये भी पढ़ेंः मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 75 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

चाक-चौबंध व्यवस्था के निर्देश

चारधाम यात्रा प्रबंधन को तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. जिसके अनुसार सड़क, संचार और स्वास्थ्य सेवाओं को एक्टिव रहने लिए कहा गया है. सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए एनएच, एनएचआईडीसीएल, लोनिवि और बीआरओ को 31 मार्च तक का समय दिया गया है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी हो और उन्हें तुरंत ही स्वास्थ्य सेवा मिले. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को एक्टिव किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉक्टरों की 15-15 दिन की रोटेशन ड्यूटी, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए.

Exit mobile version