Vistaar NEWS

बिहार में सियासी संग्राम से पहले ‘अदला-बदली’ शुरू, चेतन आनंद ने RJD का दामन छोड़ा, JDU से लड़ेंगे चुनाव!

File Photo

File Photo

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपने दांव-पेंच चलने शुरू कर दिए हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी नई-नई चालें चल रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही नेताओं के पार्टी बदलने का खेल भी शुरू हो गया है. आरजेडी के विधायक रहे चेतन आनंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और विधायक पद छोड़कर जेडीयू से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद और पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. जिससे चुनाव से पहले ही जेडीयू को बड़ा झटका मिला है.

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका

विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों के लिए टिकट बांटना एक टेढ़ी खीर नजर आ रहा है. ऐसे में नेता भी अपने लिए मौका देखकर पार्टी बदल रहे हैं. आनंद मोहन के बड़े बेटे और शिवहर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक रहे चेतन आनंद ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसके साथ ही विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही जेडीयू से शिवहर सीट से ही उनके चुनाव लड़ने की खबर है.

वहीं दूसरी ओर जेडीयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जेडीयू के पूर्व विधायक राहुल शर्मा समेत अन्य नेताओं ने आज आरजेडी का दामन थाम लिया है.इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के अजय कुशवाहा और जेडीयू के बांका से सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटे चाणक्य प्रसांद रंजन ने भी आरजेडी का झंडा उठा लिया है. जिससे जेडीयू को बड़ा झटका लगा है.

मां पहले से ही JDU में हैं

चेतन आनंद की मां लवली आनंद पहले से हीशिवहर लोकसभा सीट से जेडीयू की सांसद हैं. इसलिए इस इलाके में उनकी पहले से पकड़ अच्छी है. हालांकि अभी तक जेडीयू से टिकट को लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन शिवहर से जेडीयू से चेतन आनंद का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर भारत का बड़ा फैसला, काबुल में दोबारा दूतावास खोलने का ऐलान, पाकिस्तान को तगड़ा झटका

Exit mobile version