Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और परवेश वर्मा के बीच मुकाबाल दिलचस्प नजर आ रहा है. इस सीट पर एक उम्मीदवार चर्चा का विषय बने हुए हैं. वो उम्मीदवार हैं दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल पंकज शर्मा, जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा है.
कौन हैं पंकज शर्मा?
40 साल के पंकज शर्मा दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल हैं. वे कई महत्वपूर्ण ऑपरेशनों का हिस्सा रहे. वे 2008 में हुए चर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल थे. हालाँकि, चुनाव लड़ने के चलते दिल्ली पुलिस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वे अपनी वर्दी में ही चुनाव प्रचार करते नजर आए.
पंकज शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी में रहते हुए चुनाव लड़ा, जो सेवा नियमों के खिलाफ है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि उन्हें 29 जनवरी को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी सूचना दे दी है.
हाई कोर्ट के फैसले पर लड़ा चुनाव
दिल्ली पुलिस के सस्पेंड करने के बाद पंकज शर्मा ने कहा कि उन्होंने 2023 में राजस्थान हाईकोर्ट के एक फैसले के आधार पर चुनाव लड़ा. इस फैसले में अदालत ने एक सरकारी डॉक्टर को चुनाव लड़ने की इजाज्त दी थी. शर्मा ने आगे कहा कि वे अगर चुनाव जीतेंगे तो विधानसभा जाएंगें और हारे को पुलिस में.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results LIVE: रुझानों BJP को 42 सीटों पर बढ़त, आतिशी समेत कई आप नेता पीछे
शर्मा को कितने वोट मिले
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की गिनती के बाद पंकज शर्मा को केवल 7 वोट मिले. वहीं नोटा को 169 वोट मिले हैं. इस सीट से बीजेपी के परवेश वर्मा को अब तक 16,903 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. वहीं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं.
