Delhi Election Results: ‘जिसने भी लूटा है…उसे लौटाना होगा… ये मोदी की गारंटी है’- PM का केजरीवाल पर बड़ा वार
पीएम मोदी
Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हुई तो भाजपा ने बढ़त बनाई और यह बढ़त अंत तक कायम रही. 27 सालों के बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की और आम आदमी पार्टी को करारी मात दी. भाजपा ने दिल्ली की 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस लगातार तीसरे चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला.
जीत के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ‘आपदा’ से मुक्त हो गई.
पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है.
बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान हुए थे. दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच था. वहीं मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स संकेत दे रहे थे कि लंबे समय के बाद भाजपा की दिल्ली में वापसी हो सकती है और चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया. अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया था.