Delhi Election Results: दिल्ली चुनावों के नतीजों में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव बड़ा झटका साबित हुआ है. इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज जैसे दिग्गज हार गए हैं. जबकि आतिशी अपनी कालकाजी सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं. वहीं मुस्लिम बहुल 11 में से 8 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की. वहीं भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की.
मुस्लिम बहुल 11 सीटों का हाल
बाबरपुर– यहां से आप के गोपाल राय ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीब 18 हजार वोटों से भाजपा उम्मीदवार को हराया.
बल्लीमारान– यहां से आप के इमरान हुसैन ने भाजपा के कमल बागरी को हराया.
ओखला- यहां से आप के अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23 हजार वोटों से हराया.
मुस्तफाबाद– भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने 17 हजार वोटों से जीत दर्ज की.
चांदनी चौक– चांदनी चौक से आप के पुनरदीप सिंह ने भाजपा के सतीश जैन को हराया.
करावल नगर– भाजपा के कपिल मिश्रा ने 23 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
गांधी नगर– यहां से भाजपा के अरविंदर सिंह लवली ने नवीन चौधरी को हराया.
सीमापुरी– यहां से आप के वीर सिंह ने 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की.
सीलमपुर– सीलमपुर से आप के जुबैर अहमद ने 42 हजार वोटों से जीत दर्ज की.
मटिया महल– यहां से आप के अली मोहम्मद ने 42 हजार वोटों से जीत दर्ज की.
किराड़ी-आप के अनिल झा ने 21 हजार वोटों से भाजपा के बजरंग शुक्ला को हराया.
ये भी पढ़ें: Delhi Election Results 2025: प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को दी मात, नई दिल्ली सीट पर भाजपा का कब्जा
