Dharmendra Funeral: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने आज 24 नवंबर 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की सूचना मिलते ही करोड़ों फैंस, फिल्म जगत के अलावा पूरे देश में शोक की लहर है. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बॉलीवुड समेत देशभर के दिग्गज पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी से लेकर इन दिग्गजों ने दुख जताया है.
पीएम मोदी ने दुख जताते हुए लिखा, “धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. वे एक प्रतिष्ठित फिल्मी हस्ती, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी. जिस तरह से उन्होंने विविध भूमिकाएं निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी समान रूप से प्रशंसित थे. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.”
The passing of Dharmendra Ji marks the end of an era in Indian cinema. He was an iconic film personality, a phenomenal actor who brought charm and depth to every role he played. The manner in which he played diverse roles struck a chord with countless people. Dharmendra Ji was…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए लिखा, “हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. उन्होंने अपने बेजोड़ आकर्षण और ईमानदारी से कई यादगार किरदारों को जीवंत किया. भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. उनके शोक संतप्त परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
Deeply anguished by the demise of legendary Hindi film actor and former MP Shri Dharmendra ji. He brought life to many memorable characters with his unmatched charm and sincerity. His remarkable contribution to Indian cinema will always be remembered. My heartfelt condolences to…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 24, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
अमित शाह ने लिखा, “अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई. धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता. अपने अभिनय से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति शांति शांति”
भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया. लिखा, “वरिष्ठ अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वे सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार प्रस्तुतियां दीं. भारतीय सिनेमा की एक प्रतिष्ठित हस्ती के रूप में, वे अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की युवा पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
