दिल्ली विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के करतार नगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के अलावा, आज गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं की जनसभाएं भी खूब चर्चा में हैं.
दूसरी ओर प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार की सुबह भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं. मौतों की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा के अनुसार सिर्फ लोग घायल हुए हैं.
वहीं, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. दोषी को आजीवन कारावास की सजा दी गई है.
मैं भी यमुना का पानी पीता हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना नदी की हालत को लेकर भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने यमुना की सफाई के नाम पर वोट लिये अब वो इससे खुद को किनारे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपदा वालों ने पूर्वांचल के लोगों के साथ धोखा देने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि हम भी यमुना का पानी पीते हैं, तमाम बड़े ऑफिसर्स, विदेशी एंबेसी के अधिकारी, कोर्ट के न्यायाधीश भी यमुना का पानी पीते हैं. उन्होेंने कहा कि ये बयान हार के डर से दिया गया है.
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं। हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं। क्या हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं?… दिल्ली का हर निवासी हरियाणा द्वारा भेजा गया वही पानी पीता है।… pic.twitter.com/gBziGDv9Er— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करेगी- पीएम मोदी
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करेगी। मैं फिर दोहराता हूं 8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो आपसे किए गए सभी वादे समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएंगे, यह मोदी की गारंटी है।” pic.twitter.com/a7bwI8dZVr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ के बहाने नहीं चलेंगे, ‘आपदा’ के झूठे वादे नहीं चलेंगे- पीएम मोदी
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, ये दिल्ली के जनादेश को दर्शाता है। दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ के बहाने नहीं चलेंगे, ‘आपदा’ के झूठे वादे नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ की लूट और झूठ नहीं… pic.twitter.com/AYPJysk2MV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
पीएम ने कुंभ भगदड़ पर दुख जताया
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज की चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है उस हादसे में हमें कुछ लोगों को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोटें आई हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। करोड़ो श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हैं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से लोग स्नान कर रहे हैं…”
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के आने का समय है, लोगों का उत्साह बहुत ज्यादा है.
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के आने का समय है। लोगों का उत्साह बहुत ज्यादा है। हम सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन लेकर दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएंगे… लोगों में अरविंद केजरीवाल के प्रति गुस्सा है… भाजपा दिल्ली के दिल में है…” pic.twitter.com/3r8bpzaY4T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
AAP तो INDIA गठबंधन का बड़ा नगण्य हिस्सा है- संदीप दीक्षित
#watch दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “…AAP तो INDIA गठबंधन का बड़ा नगण्य हिस्सा है, छोटा सा हिस्सा है। AAP का कोई बहुत बड़ा वजूद नहीं है। AAP के नेता अन्य प्रमुख दलों के नेताओं के साथ मिलकर अपनी जगह बनाने के लिए घूमते रहते हैं।” pic.twitter.com/GPuY35FmzG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक भिड़े 25 से अधिक वाहन
दुर्घटना में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस और एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. चार घायलों को गंभीर हालत के चलते गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घोंडा में पीएम मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में यमुना के खादर में उनकी यह रैली होगी. इस रैली के जरिए मोदी भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करने का प्रयास करेंगे.
सीएम मोहन यादव ने सेंसोजी मंदिर की यात्रा की
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सेंसोजी मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान कहा, “जब हम नेताओं के रूप में यात्रा करते हैं, तो यह सोचना स्वाभाविक है कि हमारा राज्य सबसे अधिक लाभ कैसे उठा सकता है. हमने निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए यहां संस्थानों के प्रमुखों, सरकारी मंत्रियों और विदेश मंत्रियों के साथ बैठकें कीं. सभी चर्चाएँ सकारात्मक रहीं.”
राहुल गांधी ने जताया दुख
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन और प्रशासन का ध्यान आम श्रद्धालुओं की बजाय वीआईपी मूवमेंट पर केंद्रित होना जिम्मेदार है. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे प्रभावित परिवारों की मदद करें. “
