Vistaar NEWS

विदेशी फंडिंग के आरोप को पवन खेड़ा की पत्नी नीलिमा ने किया खारिज, बोलीं- ये झूठ है, केस करेंगे

Foreign funding case: Congress spokesperson Pawan Khera's wife, Kota Neelima, has denied the allegations.

लेखिका कोटा नीलिमा

Kota Neelima On Foreign Funding: कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नी एवं लेखिका कोटा नीलिमा ने उन पर लगाए गए विदेश फंडिंग के आरोपों को नकारा और इसे सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इस मामले को झूठा बताया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी, विदेशी फंडिंग और मीडिया नेटवर्क के गठजोड़ का दावा किया जा रहा है. इस वजह से राजनीतिक मामला गहरा गया है. इसमें कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा को इस पूरे मामले का चेहरा बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि नीलिमा PROTO नाम के संगठन से जुड़ी हैं जो दिल्ली में स्थित है.

इसके मुताबिक ये ऑर्गेनाइजेशन अमेरिकी लिंक वाले जर्नलिज्म प्रोग्राम्स के जरिए ये तय करने की भूमिका निभाता है कि विदेशी फंडिंग किन भारतीय पत्रकारों को मिले. पोस्ट में कोटा नीलिमा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य और तेलंगाना राज्य कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष बताया गया है.

सोशल मीडिया पर किए गए दावे

सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट में ये आरोप लगाए गए हैं कि PROTO की स्थापना साल 2018 में अमेरिका स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स (ICFJ) से जुड़े फेलोज द्वारा की गई थी. इसके बाद ये साउथ एशिया में ICFJ के कार्यक्रमों का प्रमुख साझेदार बना. पोस्ट में दावा किया गया है कि ICFJ पश्चिमी सरकारों, फाउंडेशनों और मीडिया संस्थानों से मिलने वाली विदेशी फंडिंग को भारत में जर्नलिज्म प्रोजेक्ट्स के जरिए चैनल करता है. इन पहलों के जरिए केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ कथित रूप से नैरेटिव गढ़े जाते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘क्या दीप चंद्र को भीड़ के हवाले कर दिया…?’, तसलीमा नसरीन ने बांग्लादेशी पुलिस पर लगाए आरोप

इस सोशल मीडिया पोस्ट के थ्रेड में ये भी दावा किया गया है कि नीलिमा ने साल 2017 के बाद कई मीडिया और सिविल सोसाइटी प्लेटफॉर्म शुरू किए या उनसे जुड़ीं. इनमें इंस्टीट्यूट ऑफ परसेप्शन स्टडीज (IPS), रेट द डिबेट, हक्कू इनिशिएटिव और स्टूडियोअड्डा (HIS) जैसे नाम शामिल हैं. आरोप लगाए गए हैं कि इन्हीं के जरिए BJP सरकार की आलोचना करने वाले जर्नलिस्ट को जगह दी गई और प्रभावित करने के लिए विदेशी फंडिंग दी गई.

Exit mobile version