Ind-Pak Tension: पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ की जा रही नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए भारतीय सेना के साथ-साथ अब युवा भी आगे आ रहे हैं. हरियाणा में युवाओं के बीच देश सेवा के लिए गजब का जज्बा देखने को मिला. सिविल डिफेंस वालंटियर बनने के लिए चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर पर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
युवाओं के बीच देश सेवा का जज्बा
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने युवाओं से एक बड़ी अपील की थी. प्रशासन की ओर से युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जुड़ने और आपातकालीन स्थिति में सहायता करने के लिए प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया गया. सिविल डिफेंस वालंटियर बनने के लिए चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर पर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
प्रशासन ने की थी अपील
भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव और युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर युवाओं से अपील की गई थी. इस पोस्ट में युवाओं से कहा गया था- ‘राष्ट्र की सेवा करें. तैयार रहें.’ इसी पोस्ट मे यह भी कहा गया था कि चंडीगढ़ प्रशासन 18 साल से ज्यादा उम्र के युवा नागरिकों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में शामिल होने और आपातकालीन तैयारियों में सहयोग देने के लिए आमंत्रित करता है. कैंप सुबह 10:30 बजे से टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में शुरू होगा.
लोगों की मदद करने की ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग कैंप के जरिए युवाओं को किसी आपात स्थिति में लोगों की कैसे मदद की जाए. इसके बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशासन की ओर से इस पहल के लिए युवाओं से कोई भी फीस नहीं ली जा रही है. जो युवा इसमें भाग लेना चाहते हैं, वह समय से पहुंच कर अपना नाम लिखवाकर इस कैंप के जरिए सिविल डिफेंस वालंटियर बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं.
चंडीगढ़ प्रशासन ने इमरजेंसी में बजने वाले सायरन को लेकर कंफ्यूजन किया दूर
रेड अलर्ट सायरन: जैसे ही एयरफोर्स की तरफ से एयर रेड की वॉर्निंग आती है, तब रेड अलर्ट सायरन बजाया जाता है. इस सायरन की आवाज़ (पिच) ऊपर-नीचे होती है. एक बार चार सेकंड के लिए आवाज़ ऊपर जाती है और फिर नीचे जाती है. इसी तरह करीब पांच मिनट तक यह सायरन बजता है, जिससे लोगों को सूचना हो जाए कि एयर रेड का अलर्ट है और वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
ग्रीन अलर्ट सायरन: जब एयर रेड का खतरा टल जाता है, तब ग्रीन अलर्ट सायरन बजता है. इसमें सायरन की आवाज़ एक जैसी ही होती है, यानी इसमें आवाज़ ऊपर-नीचे नहीं होती. इस सायरन का मतलब है कि खतरा टल गया है. अब आप घर से बाहर निकल सकते हैं और अपनी सामान्य गतिविधियां कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का नया पैंतरा: बिना हथियार वाले ड्रोन के बहाने साजिश, MEA ने खोली पोल
