Vistaar NEWS

नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, देश में कुल एक्टिव मरीज 3395 हुए

Symbolic picture

प्रतीकात्मक तस्वीर

Corona Virus: देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के मुताबिक 22 मई को देश में कुल एक्टिव केस 257 थे जो 10 दिनों के भीतर ही अब बढ़कर 3395 हो गए हैं. एक दिन के भीतर ही 685 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ नेशनल हाईवे पर बीती रात भूस्खलन हुआ. इस हादसे में एक 38 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि पांच तीर्थयात्री घायल हुए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक गाड़ी छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं को ले जा रहा था. तभी गुप्तकाशी के पास कुंड नाम की जगह पर भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में वाहन आ गया.

इसके बाद मलबे में दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. 

घटना की जानकारी मिलने पर SDRF और प्रशासन की टीमें तुरंत वहां पहुंचीं और बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया.

आज पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी. देश के 6 राज्यों में यह मॉक ड्रिल होगी. इसके तहत राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल और ब्लैकऑउट किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने इसे ‘ऑपरेशन शील्ड’ नाम दिया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया.


निधि तिवारी

दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान को अप्रत्याशित सफलता मिल रही है. 29-30 मई को सिर्फ 2 दिन में हमारे 2170 कृषि वैज्ञानिकों की टीम लगभग 8183 गांवों में गई और लगभग 7 लाख किसानों से सीधा संवाद किया.’

निधि तिवारी

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आज 150 कालिका इकाइयों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

निधि तिवारी

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और अन्य नेताओं ने अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण किया.

निधि तिवारी

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने जीवन गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मतदान 19 जून को होगा और मतगणना तथा परिणामों की घोषणा 23 जून, 2025 को की जाएगी.

निधि तिवारी

दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा- ‘मेरे सवाल दिल्ली की जनता के सवाल थे… मैंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और दिल्ली के अन्य लोगों से सवाल एकत्र किए. उन्होंने (दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता) उनका सच्चाई और मुखरता से जवाब दिया… मुझे उम्मीद है कि आज उन्होंने जो सच्चाई के साथ कहा, वह उनके चार साल पूरे होने के बाद भी लोगों तक पहुंचेगा.’

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा- ‘दिल्ली की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं उन्होंने अपना विश्वास हम पर बनाए रखा. इन 100 दिनों में हम जो काम कर पाए उन पर आज चर्चा हुई.’ विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा- ‘उन्हें विपक्ष में रहने की आदत है. (सवाल करना) उनका काम है, उन्हें करना चाहिए.’

निधि तिवारी

दिल्ली: महिला समृद्धि योजना 2025 के मुद्दे पर दिल्ली की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

निधि तिवारी

पुंछ (जम्मू-कश्मीर): बर्फबारी के बाद पुंछ गैरीसन में GREF टीम द्वारा मुगल रोड से बर्फ ओर मलबा हटाया जा रहा है.

निधि तिवारी

जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ‘राजस्थान भाजपा के लिए आज गर्व का पल है जब माता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हम सब के बीच आ रहे हैं. हृदय से हम उनका स्वागत करते हैं… मेरा मानना है कि भाजपा का कार्यदर्शन कहीं न कहीं निश्चित तौर पर माता अहिल्याबाई होलकर के जीवन और व्यक्तित्व से प्रभावित है.’

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान अहिल्याबाई होल्कर को पुष्पांजलि अर्पित की.

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ‘100 दिन सेवा के’ कार्यक्रम में भाग लिया.

निधि तिवारी

दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘…जब मैं उन लोगों के बारे में सोचती हूं को मुझे बहुत दुख होता है जो इस (मुख्यमंत्री की) कुर्सी पर बैठे थे वे भारतीय सेना पर सवाल उठाते थे और देश के दुश्मनों से हाथ मिलाते थे… ऑपरेशन सिंदूर ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं… देश की सभी महिलाएं दुश्मन के इलाके में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए सशस्त्र बलों को सलाम करती हैं…’

निधि तिवारी

देहरादून: मानसून की तैयारी के लिए आयोजित कार्यशाला पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- ‘प्रशासन के सभी लोग मानसून से पहले की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं… हम आपदाओं को रोक नहीं सकते हैं लेकिन उनके प्रभाव को कम कर सकते हैं. इसी दृष्टि से आज कार्यशाला का आयोजन हुआ है. इसमें सभी पहलुओं पर दिन भर चर्चा होगी. निष्कर्ष पर कार्रवाई जी जाएगी.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पहुंचे.

निधि तिवारी

भारत में कोरोनावायरस के एक्टिव मामले 2710 हुए

निधि तिवारी

73 साल की उम्र में प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षणविद् वाल्मीक थापर का हुआ निधन

निधि तिवारी

भोपाल: लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वे एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भी भाग लेंगे.

निधि तिवारी

आसम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कामरूप (मेट्रो) जिले में भूस्खलन की घटनाओं के कारण बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. आज सुबह (प्रारंभिक रिपोर्ट सुबह 9:00 बजे) रिपोर्ट के अनुसार, शहरी बाढ़ से कुल 3 जिले और 5 राजस्व मंडल प्रभावित हुए हैं. प्रभावित जिले कामरूप, कामरूप (मेट्रो) और कछार हैं, जिनमें 10,150 लोग प्रभावित हुए हैं: ASDMA

निधि तिवारी

आगरा के ताजमहल परिसर में तैनात हुआ एंटी ड्रोन सिस्टम

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित लायंस ब्लड सेंटर में ‘एफेरेसिस मशीन’ का उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

गुवाहाटी (असम): भारी बारिश के कारण गुवाहाटी शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

निधि तिवारी

मुंबई | विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ए.बी. डिविलियर्स ने कहा- ‘उन्होंने अपने दिल की बात सुनी होगी… उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और सौभाग्य से, हम उन्हें अब भी क्रिकेट के मैदान पर देखेंगे. टेस्ट मैचों में उनकी कमी खलेगी…’

निधि तिवारी

महाराष्ट्र, इंग्लैंड सीरीज से पहले शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ए.बी. डिविलियर्स ने कहा- ‘यह समय युवा खिलाड़ियों के आगे आने का है. शुभमन गिल जिम्मेदारी ले रहे हैं. भारत में काफी प्रतिभा है और इसका श्रेय काफी हद तक IPL को जाता है… हमने इस साल वैभव सूर्यवंशी को देखा… इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कड़ी परीक्षा होगी…’

निधि तिवारी

दिकचू (उत्तर सिक्किम): सिक्किम में भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी उफान पर है.

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ‘100 दिन सेवा के’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लोगों को संबोधित करेंगी.

निधि तिवारी

वडोदरा: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पारुल विश्वविद्यालय में विदेशी राष्ट्रीय छात्रों के दीक्षांत समारोह में कहा- ‘हम कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे. भारत के राष्ट्रीय हितों में जो भी निर्णय लिए जाने हैं, वे लिए जा चुके हैं और लिए जाते रहेंगे.

निधि तिवारी

गुवाहाटी (असम): भारी बारिश के कारण गुवाहाटी शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

निधि तिवारी

तिरिलपोसी के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के सदस्यों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ों का फायदा उठाकर भाग निकले. तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटक और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं, जिन्हें विधिवत जब्त कर लिया गया है.

निधि तिवारी

फ्रीटाउन, सिएरा लियोन | भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- ‘…जहां तक ​​पाकिस्तान जैसे देशों का सवाल है, जो आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देश हैं, जो छद्म युद्ध छेड़ने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल करते हैं और सोचते हैं कि आतंकवाद ही उनके लिए आगे बढ़ने का रास्ता है. अब समय आ गया है कि उन्हें कूटनीतिक रूप से अलग-थलग कर दिया जाए, उन्हें नैतिक रूप से जवाब दिया जाए और भारत रणनीतिक रूप से उन्हें जवाब देना जारी रखेगा.’

निधि तिवारी

रामबन (जम्मू-कश्मीर): रामबन शहर के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और भारी बारिश हुई.

निधि तिवारी

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने रामेश्वरम में श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की

निधि तिवारी

सेल्फी प्वाइंट, 300 मीटर लंबा मंच, कर्नल कुरैशी और व्योमिका सिंह के 1000 कट आउट… बेहद खास है भोपाल में होने वाली PM मोदी की रैली

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश | देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर 300 रुपए का स्मारक सिक्के जारी करेंगे पीएम मोदी

निधि तिवारी

Modi Visit Bhopal | PM के स्वागत के लिए राजधानी पूरी तैयार

Exit mobile version