नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, देश में कुल एक्टिव मरीज 3395 हुए

Corona Virus: एक दिन के भीतर ही कोरोना के 685 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है.
Symbolic picture

प्रतीकात्मक तस्वीर

Corona Virus: देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के मुताबिक 22 मई को देश में कुल एक्टिव केस 257 थे जो 10 दिनों के भीतर ही अब बढ़कर 3395 हो गए हैं. एक दिन के भीतर ही 685 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ नेशनल हाईवे पर बीती रात भूस्खलन हुआ. इस हादसे में एक 38 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि पांच तीर्थयात्री घायल हुए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक गाड़ी छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं को ले जा रहा था. तभी गुप्तकाशी के पास कुंड नाम की जगह पर भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में वाहन आ गया.

इसके बाद मलबे में दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. 

घटना की जानकारी मिलने पर SDRF और प्रशासन की टीमें तुरंत वहां पहुंचीं और बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया.

आज पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी. देश के 6 राज्यों में यह मॉक ड्रिल होगी. इसके तहत राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल और ब्लैकऑउट किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने इसे ‘ऑपरेशन शील्ड’ नाम दिया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें