Vistaar NEWS

Pakistan के सिंध प्रांत में प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री हसन के घर में लगाई आग, सुरक्षाकर्मियों ने हालात पर पाया काबू

Pakistan

सिंध के गृह मंत्री के घर पर हमला

Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी की कमी और सिंधु जल समझौते के रद्द होने के बाद बढ़ते तनाव के बीच 21 मई को हिंसक प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजर के घर पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया. यह घटना तब हुई जब हजारों की संख्या में लोग पानी की किल्लत और भारत द्वारा सिंधु जल संधि (IWT) रद्द करने के फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरे थे.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी-वाघा बॉर्डर के साथ-साथ फाजिल्का और हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आज से फिर से शुरू हो गया है. ऑपरेशन सिंदूर के कारण 12 दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया था. इस बार समारोह में दोनों देशों के गेट नहीं खोले गए और न ही बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स से हाथ मिलाया.

सुरक्षा कारणों से लागू किए गए प्रतिबंधों के बावजूद, यह समारोह अब जनता के लिए खोल दिया गया है, जिससे दर्शक फिर से इस ऐतिहासिक परंपरा का हिस्सा बन सकते हैं.

आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले 8 मई को सुनवाई हुई थी. स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा था कि आरोपी नंबर 4 (सैम पित्रोदा) को ईमेल पर नोटिस भेजा गया था, इसलिए दलीलें सुनवाई की अगली तारीख पर सुनी जाएंगी.

कोर्ट ने 2 मई को गांधी परिवार के साथ ही सुमन दुबे, और यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और सुनील भंडारी को भी नोटिस जारी किया था. नेशनल हेराल्ड केस 2012 से चल रहा है, जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत की थी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

बेंगलुरु में रेलवे ब्रिज के पास सूटकेस में मिला युवती का शव

निधि तिवारी

झारखंड शराब घोटाले में मुख्यमंत्री सोरेन शामिल- BJP ने साधा निशाना

निधि तिवारी

कोलकाता में ड्रोन देखे जाने की खबरों की जांच की जा रही: रक्षा विभाग

निधि तिवारी

फर्जी सर्टिफिकेट मामले में पूर्व आईएएस प्रोबेशनरी ऑफिसर पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी

निधि तिवारी

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: SP कुमार रणविजय सिंह ने कहा- ‘एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोस में रहने वाले 5 लड़कों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. हमने मामला दर्ज कर तुरंत उन 5 लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है… सभी नाबालिग हैं और उनमें से अधिकांश स्कूली छात्र हैं… साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- ‘वर्तमान समय में देश में जिस तरह की विशेष प्रकार की राजनीति चल रही है, जिसे लेकर ऐसा दिखाई पड़ता है कि वह देश की आंतरिक सुरक्षा और ढांचे को नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है… आज न्यायालय द्वारा गठित SIT की रिपोर्ट आने के बाद पश्चिम बंगाल में TMC सरकार की हिंदू विरोधी क्रूरता अपने पूरे कुरूप रूप में सामने आ गई है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की SIT रिपोर्ट के बाद TMC सरकार के तहत किए गए हिंदू विरोधी अत्याचार स्पष्ट रूप से सामने आ गए हैं. न्यायालय के आदेश पर इस SIT का गठन किया गया था. इसमें तीन सदस्य थे…’

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश: भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

निधि तिवारी

बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 22 मई को राजस्थान के बीकानेर का दौरा करेंगे.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुंछ में जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

निधि तिवारी

Narayanpur: जवानों ने बड़ी नक्सली टीम को घेरा, सुबह से जारी मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

निधि तिवारी

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘…सुरक्षा बलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है… हमारा एक जवान घायल हुआ है लेकिन वो खतरे से बाहर है. हमारे एक सहयोगी ने ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी…सर्च ऑपरेशन चल रहा है…’

निधि तिवारी

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- ‘…आज पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया… तीन दिनों के भीतर, दुश्मन अपने घुटनों पर आ गया और दुनिया में गुहार लगाने लगा… पूरे देश को आपके शौर्य और पराक्रम पर गर्व है…’

निधि तिवारी

छत्तीसगढ़: रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल हो गए


निधि तिवारी

“पाकिस्तान को एक्सपोज़ करना बहुत जरूरी है. यह आतंक का वैश्विक केंद्र बन चुका है…”- शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा- ‘कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर को छोटा युद्ध कहकर देश की सेना की शहादत, वीरता और साहस का मजाक उड़ा रही है. यह ना केवल शर्मनाक है बल्कि दर्दनाक भी है और राष्ट्र विरोधी मानसिकता का प्रमाण भी है… पूरी की पूरी कांग्रेस और उसका नेतृत्व पाकिस्तान के नैरेटिव फैक्ट्री का मुख्य वक्ता बनकर पूरे भारत में काम कर रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’

निधि तिवारी

‘…हम रवाना हो रहे हैं और हमारा प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जा रहा है.’- जापान रवाना होने से पहले बोले JDU सांसद संजय कुमार झा

निधि तिवारी

बलूचिस्तान के कुज़दार में बस पर हमला, 5 लोगों की मौत की खबर

निधि तिवारी

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ा झटका, 4 एक्सप्रेस ट्रेनें 12 दिनों के लिए हुईं रद्द…

निधि तिवारी

ये हैं भारतीय संस्कार, वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छू कर लिया आशीर्वाद


निधि तिवारी

दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य और CPI-M सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा- ‘हमारे प्रतिनिधिमंडल की पहली बैठक जापान में है और वहां से हम कोरिया जाएंगे. हम इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर को भी कवर करेंगे. ये महत्वपूर्ण देश हैं और हमें लगता है कि हम आतंकवाद के खिलाफ अपने राष्ट्र का संदेश दे सकते हैं…’

निधि तिवारी

रायपुर, छत्तीसगढ़: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा- ‘आज 21 मई, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है. उन्हें हम नमन करते हैं और श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता…’ उन्होंने आगे कहा- ‘आज दिल्ली में मेरी राहुल गांधी के साथ बैठक है और उसी सिलसिले में वहां (दिल्ली) जा रहा हूं.’

निधि तिवारी

अहमदाबाद: JCP (क्राइम ब्रांच सेक्टर-2) जयपाल सिंह राठौड़ ने बताया- ‘…दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. 99.9% अतिक्रमण हटाया जा चुका है. कुछ धार्मिक स्थलों को ससम्मान हटाए जाने की कार्रवाई जारी है. हम सभी लोगों से यह अपील करते हैं कि किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करें… चंदोला इलाका एक तालाब क्षेत्र है… उच्चतम न्यायालय के आदेश और हाई कोर्ट के सुपरवीज़न में सभी अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.’

निधि तिवारी

अहमदाबाद, गुजरात: चंदोला इलाके में दूसरे दिन अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. इस दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा.

निधि तिवारी

उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर आतंकवाद के खिलाफ भारत के पक्ष को रखने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में TMC नेता अभिषेक बनर्जी के नाम पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा- ‘TMC इसका बहिष्कार करने जा रही थी लेकिन देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ जो जनमत बना है, ऐसे में TMC ने सोचा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो फिर उनके लिए राजनीति करना मुश्किल होगा… यह अच्छी बात है. जब देश एकसाथ लड़ने के लिए तैयार है तो उस समय सबको साथ रहना चाहिए…’

Exit mobile version