Bomb Threat: आज अचानक पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के मिलने के बाद हाई कोर्ट में कार्यवाही को दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. कोर्ट को खाली कराया गया है. बार एसोसिएशन को अलर्ट मिलने के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों को सतर्क रहने की अपील की गई है. परिसर में किसी भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत सूचना देने बोला गया है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के छत्रू के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जैश के दो आतंकी मारे गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई थी.
सुरक्षा बालों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जैश के दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 3 से 4 आतंकी छिपे होले की खबर मिली थी.. सेना और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
“…प्रधानमंत्री का मानना है कि पूर्वांचल के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता और बिहार ही पूर्वांचल का गेट-वे है…”- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
“…प्रधानमंत्री का मानना है कि पूर्वांचल के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता और बिहार ही पूर्वांचल का गेट-वे है…”- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह@girirajsinghbjp #bihar #pmmodi #purvanchal #vistaarnews pic.twitter.com/pkiQMi3Pdt
— Vistaar News (@VistaarNews) May 22, 2025
जल्द रिलीज होगी हैरी पॉटर की सबसे महंगी सीरीज!
जल्द रिलीज होगी हैरी पॉटर की सबसे महंगी सीरीज!#harrypotter #newseries #hbo #glamourkiduniya #vistaarnews @anshikaaadubey pic.twitter.com/Ec3SOJ2vpO
— Vistaar News (@VistaarNews) May 22, 2025
तेज तूफान के कारण झांसी में 100 से अधिक तोतों की हुई मौत
तेज तूफान के कारण झांसी में 100 से अधिक तोतों की हुई मौत#jhansi #parrot #jharkhand #weatheralert pic.twitter.com/7cotU26z6b
— Vistaar News (@VistaarNews) May 22, 2025
AAP नेता राघव चड्डा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM टोनी एबॉट और ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक से मुलाकात की
AAP नेता राघव चड्डा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM टोनी एबॉट और ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक से मुलाकात की@raghav_chadha @RishiSunak @HonTonyAbbott #raghavchadha pic.twitter.com/oWK5r4ipqo
— Vistaar News (@VistaarNews) May 22, 2025
जयशंकर ने वॉशिंगटन DC में इजरायली राजनयिकों की हत्या की कड़े शब्दों में की निंदा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा, “बिहार में अपराधियों का बोल-बाला है. पुलिस प्रशासन, कानून-व्यवस्था नीतीश कुमार और NDA के राज में चौपट हो चुकी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है और दूसरी तरफ निर्दोष लोगों को थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया जाता है… पुलिस जिस प्रकार का रवैया अपना रही है, उसे हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. बिहार में पूरी तरह से अफसरशाही है… इस सरकार में चूहों और अपराधियों का बोलबाला है. जो सरकार चूहों को लेकर कार्रवाई नहीं कर पाती वह अपराधियों पर क्या कार्रवाई करेगी?…”
ऋषिकेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका. श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के अवसर पर आज ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होने वाले पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई जाएगी.
अहमदाबाद, गुजरात: सुभाषचौक मेमनगर स्थित पूर्वी टावर के ए ब्लॉक की आठवीं मंजिल पर आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
#watch | अहमदाबाद, गुजरात: सुभाषचौक मेमनगर स्थित पूर्वी टावर के ए ब्लॉक की आठवीं मंजिल पर आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। pic.twitter.com/lWrjy2UIjz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है. मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.’
#watch | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास,… https://t.co/aZHvsLUuub pic.twitter.com/GJUR86Sx9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण एवं राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं.
#watch | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण एवं राजस्थान… pic.twitter.com/R5jfxQRnBy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पूजा-अर्चना
जापानी विदेश मंत्री इवाया ने कहा- ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जापान भारत के साथ’
सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को किया ढेर
BSF ने जम्मू सीमा पर 5 पाकिस्तानी चौकियां और 1 आतंकी लॉन्च पैड को किया नष्ट
इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की अमेरिका में हत्या, वॉशिंगटन में Jewish Museum के पास गोलीबारी
पटना: राजद नेता मनोज कुमार झा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर कहा- ‘…बीते कुछ वर्षों में सरकार ने जो फैसले लिए हैं, यह उनमें से एक खूबसूरत फैसला है… ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात दुनिया के हमारे कई सारे मित्र देश, जिनकी हमने समय-समय पर मदद भी की वह खुलकर सामने नहीं आए और यह पीड़ा किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश की है… समाज के बीच जो नफरत बोई जा रही है, जिसकी कोशिश पहलगाम में भी की गई, उसको ध्वस्त करने के लिए प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाए, यह जरूरी है…’
#watch | पटना: राजद नेता मनोज कुमार झा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर कहा, “…बीते कुछ वर्षों में सरकार ने जो फैसले लिए हैं, यह उनमें से एक खूबसूरत फैसला है… ऑपरेशन सिंदूर के… pic.twitter.com/ZInWSGvmG8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
देवघर: झारखंड शराब घोटाले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- ‘यह झारखंड का दुर्भाग्य है… मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को उन्हीं की सरकार द्वारा गिरफ्तार किया जाता है… रांची झारखंड की राजधानी ना होकर भ्रष्टाचार की राजधानी बन गई है… कांग्रेस का दूसरा नाम ही भ्रष्टाचार है. चाहें कांग्रेस किसी राज्य की सरकार को अपना समर्थन दे या सरकार चलाए, वे (कांग्रेस) जहां भी सत्ता में होंगे वहां भ्रष्टाचार होना ही है.’
#watch | देवघर: झारखंड शराब घोटाले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “यह झारखंड का दुर्भाग्य है… मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को उन्हीं की सरकार द्वारा गिरफ्तार किया जाता है… रांची झारखंड की राजधानी ना होकर भ्रष्टाचार की राजधानी बन गई है… कांग्रेस का दूसरा नाम ही… pic.twitter.com/IhUhdGRA2R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा- ‘गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई की ओर से आज उपराष्ट्रपति का राजभवन में स्वागत किया गया और उनके शुभ हाथों से आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक और शल्य चिकित्सा के जनक आचार्य सुश्रुत की बहुत ही सुंदर प्रतिमाओं का राजभवन में अनावरण किया गया… मैं इसके लिए राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.’
#watch | पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई की ओर से आज उपराष्ट्रपति का राजभवन में स्वागत किया गया और उनके शुभ हाथों से आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक और शल्य चिकित्सा के जनक आचार्य सुश्रुत की बहुत ही सुंदर प्रतिमाओं का राजभवन में… https://t.co/3OskFxoZEY pic.twitter.com/m5yXjtFQGY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
दिल्ली: DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए रूस और स्पेन समेत 5 अन्य देशों के दौरे पर जा रहा है.
उत्तर प्रदेश | पीलीभीत में 3000 सिखों का धर्म परिवर्तन करा कर ईसाई बनाने का दावा, FIR दर्ज’
उत्तर प्रदेश | पीलीभीत में 3000 सिखों का धर्म परिवर्तन करा कर ईसाई बनाने का दावा, FIR दर्ज#uttarpradesh #pilibhit #religionchange #dharmparivartan pic.twitter.com/01CJcxhdKF
— Vistaar News (@VistaarNews) May 22, 2025
जापान: JDU सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल टोक्यो, जापान के दौरे पर हैं. यह प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर का दौरा करेगा.
आज बीकानेर दौरे पर जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, नाल एयरबेस पर जवानों से करेंगे मुलाकात
एस जयशंकर ने डेनमार्क के विदेश मंत्री रासमुसेन से की मुलाकात, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता
