किश्तवाड़ एनकाउंटर में जैश के 2 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

Bomb Threat: बार एसोसिएशन को अलर्ट मिलने के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों को सतर्क रहने की अपील की गई है.
Jammu and Kashmir Encounter

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bomb Threat: आज अचानक पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के मिलने के बाद हाई कोर्ट में कार्यवाही को दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. कोर्ट को खाली कराया गया है. बार एसोसिएशन को अलर्ट मिलने के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों को सतर्क रहने की अपील की गई है. परिसर में किसी भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत सूचना देने बोला गया है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के छत्रू के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जैश के दो आतंकी मारे गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई थी.

सुरक्षा बालों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जैश के दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 3 से 4 आतंकी छिपे होले की खबर मिली थी.. सेना और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें