Austria: ऑस्ट्रिया के ग्राज़ शहर में एक स्कूल में हुई गोलीबारी की दिल दहलाने वाली घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया और ऑस्ट्रियाई राज्य मीडिया ORF के अनुसार, संदिग्ध, जो संभवतः स्कूल का ही एक छात्र था, ने गोलीबारी के बाद आत्महत्या कर ली. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.
पुलिस ने सुबह 10 बजे के आसपास गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया और पूरे क्षेत्र को घेर लिया. जांच जारी है, और अभी तक हमलावर के मकसद का पता नहीं चल सका है. यह घटना ग्राज़ में 20 जून, 2015 की गोलीबारी की दसवीं बरसी से ठीक पहले हुई, जिसमें तीन लोगों की जान गई थी.
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 स्थित सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं. दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. आग बुझाने का काम जारी है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
पहलगाम आतंकी हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर इसकी जानकारी दुनियाभर में देने गए ऑल-पार्टी डेलिगेशन अब भारत लौट चुके हैं. ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख दुनिया को बताने गए सांसदों का डेलिगेशन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. यह मुलाकात शाम 7 बजे प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर होगी.
इस दौरान सभी डेलिगेशन ग्रुप अपने विदेश दौरे में हुई बातचीत की जानकारी पीएम मोदी को देंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी 7 डेलिगेशन के सदस्यों को मुलाकात की जानकारी दी है.
केंद्र सरकार ने अलग-अलग पार्टियों के कुल 59 सांसदों को 33 देशों में भेजा था. इन सांसदों को 7 डेलिगेशन में बांटा गया था. डेलिगेशन के साथ 8 पूर्व राजनयिक भी शामिल थे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
देहरादून में बीच सड़क नशे में धुत लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देहरादून में बीच सड़क नशे में धुत लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #dehradun #viralvideo pic.twitter.com/i8kPeo4M61
— Vistaar News (@VistaarNews) June 10, 2025
राजा हत्याकांड | राजा रघुवंशी हत्याकांड में सनसनीखेज दावा Live | Indore Couple Case | Sonam Raghuwanshi Video | Raja
राजा हत्याकांड | राजा रघुवंशी हत्याकांड में सनसनीखेज दावा Live | Indore Couple Case | Sonam Raghuwanshi Video | Raja#indorecouple #indorecouplemissing #rajaraghuvanshi #sonamraghuvanshi #vistaarnews https://t.co/R78KRCIE2Q
— Vistaar News (@VistaarNews) June 10, 2025
दिल्ली: ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा- ‘बाबा साहब अंबेडकर संविधान के निर्माता हैं, जिन्होंने संविधान के निर्माण में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया. यदि कानून के मंदिर में उनकी मूर्ति स्थापित नहीं होगी तो फिर कहां होगी? कांग्रेस पार्टी स्पष्ट रूप से उन लोगों से आग्रह करती है जो इसमें विघ्न बने हुए हैं कि यह हमारा (कांग्रेस पार्टी) दायित्व है कि हम उनकी मूर्ति कानून के मंदिर में स्थापित करें…’
#watch दिल्ली: ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, “बाबा साहब अंबेडकर संविधान के निर्माता हैं, जिन्होंने संविधान के निर्माण में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। यदि कानून के… pic.twitter.com/aocl3EeONm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
बहराइच: महाराजा सुहेलदेव स्मारक और उनकी 40 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘… आज इस अवसर पर मैं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि महाराज सुहेलदेव को सम्मान क्यों नहीं मिला..?’
#watch बहराइच: महाराजा सुहेलदेव स्मारक और उनकी 40 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… आज इस अवसर पर मैं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि महाराज सुहेलदेव को सम्मान क्यों नहीं मिला?.. उनके नाम पर मेडिकल कॉलेज… pic.twitter.com/dvHmP0NbIQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 स्थित शबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से 3 लोगों (पिता, पुत्र और पुत्री) की मौत हो गई. तीनों ने खुद को बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी.
#watch दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 स्थित शबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से 3 लोगों (पिता, पुत्र और पुत्री) की मौत हो गई। तीनों ने खुद को बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
(घटनास्थल से वीडियो) pic.twitter.com/HvKo9Tikpk
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘लालू यादव अनुभवी इंसान है. वे भय का वातावरण बनाते थे. आज नीतीश कुमार के कार्यकाल में जब एक्शन होता है तो अपराधी आधे घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करते हैं. ये उन्हीं के पोषित, संरक्षित और RJD की संस्कृति से प्रभावित लोग हैं… उन्होंने बीमारी को महामारी में बदला है.’
#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लालू यादव अनुभवी इंसान है। वे भय का वातावरण बनाते थे। आज नीतीश कुमार के कार्यकाल में जब एक्शन होता है तो अपराधी आधे घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करते हैं। ये उन्हीं के पोषित, संरक्षित और RJD की संस्कृति से प्रभावित लोग… pic.twitter.com/o0C2cMgVy9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
थोड़ी देर में गुवाहाटी पहुंचेगी सोनम रघुवंशी
#breakingnews : थोड़ी देर में गुवाहाटी पहुंचेगी सोनम रघुवंशी#sonamraghuvanshi #rajaraghuvanshi #ghazipur #meghalaya #shillong #sonam #vistaarnews #ghazipur #sonamraghuvanshiarrested @rasika_pandey pic.twitter.com/LNak3HQUYL
— Vistaar News (@VistaarNews) June 10, 2025
1 मई से 9 जून तक दिल्ली के सभी 5 केंद्रों का अधिकतम तापमान: IMD
All five stations’ maximum temperatures over Delhi since 1st May till 9th June: IMD pic.twitter.com/u3pm3SfwBt
— ANI (@ANI) June 10, 2025
पणजी: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
#watch पणजी: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। pic.twitter.com/bjXIRsAHuu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
दिल्ली: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा- ‘सुशासन के 11 साल गरीबों के कल्याण, कृषि के कल्याण और महिला उत्थान को समर्पित रहे. भाजपा के कार्यकर्ता आज आनंदित मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अभार प्रकट करते हैं… हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के कल्याण के लिए काम किया है… हम उनके मजबूत नेतृत्व के जारी रहने की प्रार्थना करते हैं…’
#watch दिल्ली: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, “सुशासन के 11 साल गरीबों के कल्याण, कृषि के कल्याण और महिला उत्थान को समर्पित रहे। भाजपा के कार्यकर्ता आज आनंदित मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अभार प्रकट करते हैं… हमारे देश के… pic.twitter.com/4BXJCP6eCA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा- ‘आज शाम में हम प्रधानमंत्री से मिलेंगे. हम जो अलग-अलग देश में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में हुई घटना के बारे में बताने के लिए गए थे मैं 5 देश गया था और प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहा था उस 5 देश में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया शामिल थे. सब जगह का एक फीडबैक देने के लिए हम आज पीएम मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं. उन्होंने हमें शाम को बुलाया है और हम उनसे वहां पर हमारा कैसा अनुभव रहा वो सब बताएंगे.’
#watch पटना (बिहार): JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “आज शाम में हम प्रधानमंत्री से मिलेंगे। हम जो अलग-अलग देश में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में हुई घटना के बारे में बताने के लिए गए थे मैं 5 देश गया था और प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहा था उस 5 देश में जापान, दक्षिण कोरिया,… pic.twitter.com/MTP8pwoyTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
शिलांग, मेघालय: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा- ‘उनके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है. यह कांग्रेस ही है जिसने पूर्वोत्तर के भविष्य को नष्ट कर दिया है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले हैं और यह उनके ईमानदार और समर्पित प्रयासों का ही नतीजा है कि पूर्वोत्तर अब विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.’
#watch शिलांग, मेघालय: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “उनके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है। यह कांग्रेस ही है जिसने पूर्वोत्तर के भविष्य को नष्ट कर दिया है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले हैं और यह उनके ईमानदार और समर्पित प्रयासों का ही नतीजा है… pic.twitter.com/Z3B6RevNk8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए और उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. बाद में, उनके पिता, यश यादव, उम्र 35 साल, ने भी बालकनी से छलांग लगा दी और उन्हें भी IGI अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया: दिल्ली पुलिस
#update | Two children (a boy and a girl, both aged 10 years) jumped from the balcony to save themselves and were declared dead at a Hospital. Later, their father, Yash Yadav, aged 35 years, also jumped from the balcony and was also declared dead at IGI Hospital: Delhi Police https://t.co/nhdlClz8um
— ANI (@ANI) June 10, 2025
दिल्ली: पूर्व सीएम आतिशी ने कहा- ‘बीजेपी कल इन झुग्गियों को ध्वस्त करने जा रही है और मुझे आज जेल भेजा जा रहा है क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों के लिए आवाज उठा रही हूं. बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाय लगेगी… बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी.’
#watch | Delhi: Former CM Atishi says, “BJP is going to demolish these jhuggis tomorrow and I am being jailed today because I am raising my voice for these slum dwellers. ‘BJP aur Rekha Gupta ko jhuggi waalon ki haay lagegi.’.. BJP will never come back.” https://t.co/x3anje89AG pic.twitter.com/Ofb3K8AXH3
— ANI (@ANI) June 10, 2025
पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह कालकाजी के भूमिहीन कैंप में तोड़फोड़ विरोधी प्रदर्शन में शामिल थीं.
#watch | Delhi: Former CM Atishi was detained by Delhi Police as she took part in the anti-demolition protests at Kalkaji’s Bhoomihin Camp. pic.twitter.com/pR3LEZut4w
— ANI (@ANI) June 10, 2025
दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा- ‘किरेन रिजिजू विपक्षी दलों के साथ मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए एक साथ आना चाहिए… अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे. हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि ऐसा कोई भी कदम असंवैधानिक होगा. इस तरह की मिसाल न्यायिक स्वतंत्रता के लिए बहुत बड़ा खतरा होगी… यह न्यायपालिका को नियंत्रित करने का एक अप्रत्यक्ष तरीका है…’
#watch दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “किरेन रिजिजू विपक्षी दलों के साथ मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए एक साथ आना चाहिए… अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे। हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि ऐसा कोई भी… pic.twitter.com/2bMDfON9Fh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर कहा- ‘… गरीबी रेखा से 25 करोड़ लोग बाहर निकले हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में वह करके दिखाया है जिसकी कल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद के सिद्धांत की रचना करते समय की थी. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश अभूतपूर्व प्रगति की ओर अग्रसर है.’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर कहा, “… गरीबी रेखा से 25 करोड़ लोग बाहर निकले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में वह करके दिखाया है जिसकी कल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद के… pic.twitter.com/GgBVOYoNFp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
कटरा, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कहा- ‘जम्मू-कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने के लिए यह सबसे बड़ा तोहफा है… चेनाब ब्रिज पार करते समय मेरी आंखों में आंसू थे. आखिरकार वह दिन आ ही गया जब हम कश्मीर से देश की यात्रा ट्रेन से कर सकेंगे. मैं इस पुल को बनाने वाले सभी श्रमिकों और इंजीनियरों को बधाई देना चाहता हूं…’
#watch कटरा, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने के लिए यह सबसे बड़ा तोहफा है… चेनाब ब्रिज पार करते समय मेरी आंखों… pic.twitter.com/Dukr97kTFW
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘दिल्ली का एक बहुत अच्छा वक्त शुरू हुआ है. सभी सरकारें दिल्ली को सुंदर, स्वच्छ और विकसित दिल्ली बनाने में जुट गई हैं… 5 सालों में दिल्ली का चेहरा इस कद्र खूबसूरत होगा कि सभी सोचेंगे कि दिल्ली के लिए जो निर्णय लिया वह बहुत अच्छा था. दिल्ली विकास के एक नए पथ पर चल पड़ेगी.’
#watch दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली का एक बहुत अच्छा वक्त शुरू हुआ है। सभी सरकारें दिल्ली को सुंदर, स्वच्छ और विकसित दिल्ली बनाने में जुट गई हैं… 5 सालों में दिल्ली का चेहरा इस कद्र खूबसूरत होगा कि सभी सोचेंगे कि दिल्ली के लिए जो निर्णय लिया वह बहुत… https://t.co/vTpCr2RPji pic.twitter.com/2ORnIavd9w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के ये 11 साल आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव के स्वर्णिम युग के रूप में जाने जाएंगे.’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के ये 11 साल आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव के स्वर्णिम युग के रूप में जाने जाएंगे।” pic.twitter.com/so3HIsbS3U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा- ‘… मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इसमें काम किया है… मुझे याद है कि डॉ. मनमोहन सिंह जी ने इसमें योगदान दिया था… अटल बिहारी वाजपेयी जी का यह सपना था कि वे रेल में कश्मीर आए मगर वह पूरा नहीं हो सका लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पूरा किया. यह दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है… आज इसमें सफर करते हुए मुझे खुशी हुई…’
#watch नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “… मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इसमें काम किया है… मुझे याद है कि डॉ. मनमोहन सिंह जी ने इसमें योगदान दिया था… अटल बिहारी वाजपेयी जी का यह सपना था कि वे रेल में कश्मीर आए मगर वह पूरा नहीं हो सका लेकिन आज… pic.twitter.com/B7Z271HM7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
द्वारका में एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई है. दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: दिल्ली फायर सर्विसेज
बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा- ‘भगदड़ के मुद्दे पर कल एक बैठक हुई थी. हमें अदालत को एक रिपोर्ट सौंपनी है. हमने बैठक में चर्चा की कि सरकार की ओर से क्या संदेश दिया जाना चाहिए…’
बेंगलुरु | बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “भगदड़ के मुद्दे पर कल एक बैठक हुई थी। हमें अदालत को एक रिपोर्ट सौंपनी है। हमने बैठक में चर्चा की कि सरकार की ओर से क्या संदेश दिया जाना चाहिए…” pic.twitter.com/cSydbiMhej
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
पुणे (महाराष्ट्र): एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए.
#watch पुणे (महाराष्ट्र): एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। https://t.co/3OT2crA89m pic.twitter.com/z0i718rlFc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड | इंदौर, मध्य प्रदेश: एडिशनल DCP(क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा- ‘इस केस में चौथे आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस लेकर आई है… उसका मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है. इसके बाद जितने दिन का ट्रांजिट रिमांड मिलता है उसी के आधार पर शिलांग पुलिस इन्हें लेकर यहां से रवाना होगी और इसकी तहकीकात शिलांग में ही होगी. यह इंदौर का ही रहने वाला है… ये तीनों दोस्त हैं और एक दूसरे को जानते हैं. ये तीनों इंदौर के ही रहने वाले हैं… इन लोगों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं रहा है… ये चारों आरोपी लगभग 20-25 साल के हैं…’
#watch राजा रघुवंशी हत्याकांड | इंदौर, मध्य प्रदेश: एडिशनल DCP(क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा, “इस केस में चौथे आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस लेकर आई है… उसका मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इसके बाद जितने दिन का ट्रांजिट रिमांड मिलता है उसी के आधार पर शिलांग पुलिस… pic.twitter.com/xurY75baqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
