ऑस्ट्रिया के ग्राज़ स्कूल में गोलीबारी, 11 की मौत, संदिग्ध ने की आत्महत्या
ऑस्ट्रिया स्कूल शूटिंग
Austria: ऑस्ट्रिया के ग्राज़ शहर में एक स्कूल में हुई गोलीबारी की दिल दहलाने वाली घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया और ऑस्ट्रियाई राज्य मीडिया ORF के अनुसार, संदिग्ध, जो संभवतः स्कूल का ही एक छात्र था, ने गोलीबारी के बाद आत्महत्या कर ली. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.
पुलिस ने सुबह 10 बजे के आसपास गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया और पूरे क्षेत्र को घेर लिया. जांच जारी है, और अभी तक हमलावर के मकसद का पता नहीं चल सका है. यह घटना ग्राज़ में 20 जून, 2015 की गोलीबारी की दसवीं बरसी से ठीक पहले हुई, जिसमें तीन लोगों की जान गई थी.
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 स्थित सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं. दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. आग बुझाने का काम जारी है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
पहलगाम आतंकी हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर इसकी जानकारी दुनियाभर में देने गए ऑल-पार्टी डेलिगेशन अब भारत लौट चुके हैं. ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख दुनिया को बताने गए सांसदों का डेलिगेशन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. यह मुलाकात शाम 7 बजे प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर होगी.
इस दौरान सभी डेलिगेशन ग्रुप अपने विदेश दौरे में हुई बातचीत की जानकारी पीएम मोदी को देंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी 7 डेलिगेशन के सदस्यों को मुलाकात की जानकारी दी है.
केंद्र सरकार ने अलग-अलग पार्टियों के कुल 59 सांसदों को 33 देशों में भेजा था. इन सांसदों को 7 डेलिगेशन में बांटा गया था. डेलिगेशन के साथ 8 पूर्व राजनयिक भी शामिल थे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…