Vistaar NEWS

“मेरा भी रेस्टोरेंट है, कल सिर्फ 50 रुपये की कमाई हुई…”, बाढ़ पीड़ितों को खुद का दुखड़ा सुना बैठीं कंगना, Viral Video

Kangana Ranaut

बीजेपी सांसद कंगना रनौत

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की ‘क्वीन’ और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंची थीं. उम्मीद थी कि वे लोगों का दुख-दर्द सुनेंगी और उनका हौसला बढ़ाएंगी, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि पूरी घटना ही चर्चा का विषय बन गई.

कंगना ने महिला को डांटा

दरअसल, जब कंगना लोगों से बात कर रही थीं, तभी एक महिला अपनी पीड़ा बताने के लिए उनके पास पहुंची. वह काफी परेशान थीं और बार-बार अपनी बात कहना चाह रही थीं. लेकिन शायद कंगना को यह तरीका पसंद नहीं आया. उन्होंने महिला को बीच में ही टोक दिया और कहा, “आप मुझसे सवाल करने आई हैं या चढ़ाई करने? चढ़ाई मत कीजिए.”

कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने महिला से कहा कि वह भी यहीं की रहने वाली हैं और उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यहां तक कहा, “मेरा भी रेस्टोरेंट है, कल सिर्फ 50 रुपये की कमाई हुई.” कंगना रनौत ने महिला से यह भी कहा कि वे यह न सोचें कि वह कुछ नहीं कर रही हैं. सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये की मदद भेजी है.

यह भी पढ़ें: हाइड्रोजन छोड़ ‘डिलीट बम’ पर क्यों अटक गए Rahul Gandhi? समझिए पर्दे के पीछे की कहानी!

कांग्रेस ने कंगना पर साधा निशाना

अब कांग्रेस ने भी कंगना रनौत पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि आपदा के समय सांसद को जनता का सहारा बनना चाहिए, न कि इस तरह का व्यवहार करना चाहिए. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजनीति की दुनिया में कदम रखने के बाद भी कंगना का बेबाक अंदाज जस का तस बना हुआ है.

पहले भी विवादों में रही कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की मंडी से सांसद कंगना रनौत कई बार विवादों में रही हैं. साल 2020 में किसान आंदोलन की हिस्सा रहीं बुजुर्ग महिलाओं की कंगना रनौत ने एक फोटो ट्वीट करते हुए 100-100 रुपये लेकर प्रदर्शन करने का आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.

Exit mobile version