Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद बेबाकी से बात करने के लिए जानी जाती हैं. कंगना ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बात की है. कंगना पर आरोप है कि वो अक्सर शादीशुदा लोगों के साथ डेट करती हैं. जिसको लेकर बॉलीवुड़ एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कंगना ने कहा कि ये समाज हमेशा महिलाओं को ही दोषी ठहराता है.
‘महिलाओं को गलत साबित करने का लोग तरीका ढूंढ लेते हैं’
हॉटरफ्लाई से हुई बातचीत ने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने शादीशुदा पुरुषों के साथ डेट करने पर लगे आरोपों पर भी बात की. अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कंगना ने कहा, ‘समाज हमेशा एक महिला को आंकने और दोष देने में जल्दबाजी करता है. जब शुरू में आप यंग और महत्वाकांक्षी होते हैं और शादीशुदा पुरुष भी आपके ऊपर डोरे डालते हैं तो किसी रिश्ते में किसी के प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन लोग महिलाओं को दोषी ठहराने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ रही लेते हैं. आप रेप विक्टिम को ही देख लीजिए, जिन्हें एक खास तरीके के कपड़ने पहनने और देर रात तक बाहर रहने के लिए दोषी ठहराया जाता है. ये सब आपकी मानसिकता दिखाती है.’
शादीशुदा लोगों से डेट करने के आरोप
अपने करियर की शुरुआत में कंगना रनौत पर आदित्य पंचोली के साथ अफेयर के आरोप लगाए थे. हालांकि कुछ सालों बाद 2019 में कंगना ने आदित्य पंचोली पर रेप की FIR दर्ज करवाई थी. कंगना ने बताया कि उन्होंने आदित्य पंचोली की पत्नी से भी मदद मांगी थी.
इसके अलावा कंगना की ऋतिक के साथ भी अफेयर की खबरें थीं. कंगना ने इसे स्वीकार किया था, कंगना ने कहा था कि ऋतिक के तलाक के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि ऋतिक रोशन ने इससे इनकार कर दिया था.
ये भी पढें: बारिश में भीगते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रगान गाया, कांग्रेस मुख्यालय पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने फहराया तिरंगा
