Vistaar NEWS

Maha Kumbh 2025: इस दिन प्रयागराज जाएंगे PM मोदी, ऐसा है महाकुंभ में पवित्र स्नान का पूरा शेड्यूल

PM Modi

PM मोदी (फाइल फोटो)

Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) 5 फरवरी को महाकुंभ में संगम तट पर स्नान करेंगे. वह माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पर पुण्य काल में पुण्य की डुबकी लगाएंगे. स्नान के बाद PM मोदी गंगा पूजा और आरती कर देशवासियों की कुशलता की कामना करेंगे. उनके प्रयागराज दौरे का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है.

PM मोदी करेंगे गंगा पूजा और आरती

संगम तट पर पवित्र स्नान के बाद PM नरेंद्र मोदी मां गंगा की पूजा और आरती करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान वह अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा व खाकचौक के प्रतिनिधियों से भेंट और वार्ता भी करेंगे. PM नरेंद्र मोदी करीब 1 घंटे बाद वहां से वह लौट जाएंगे.

PM मोदी के प्रयागराज दौरे का शेड्यूल

ये भी पढ़ें- नहीं है वोटर ID? इन 11 दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान, जानें कैसे

PM मोदी के कार्यक्रम में बदलाव

PM मोदी के प्रयागराज दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पहले जारी हुए प्राटोकॉल में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचने के बाद अरैल डीपीएस हेलीपैड आएंगे. यहां से गंगा स्नान करने के लिए निषादराज क्रूज से जाएंगे और फिर गंगा स्नान के बाद सेक्टर छह में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे. इसके बाद नेत्र कुंभ जाएंगे. महाकुंभ के दौरान हुए कार्यों को भी देखेंगे. साथ ही साथ आक्षयवट और हनुमान मंदिर में PM मोदी के दर्शन-पूजन की भी बात भी सामने आई थी, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है.

Exit mobile version