Vistaar NEWS

जन्मदिन पर मायावती ने भरी हुंकार, 2027 में अकेले लड़ेंगी चुनाव, ब्राह्मणों को साधने की पूरी तैयारी

Former UP CM Mayawati

यूपी की पूर्व सीएम मायावती

Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज गुरुवार, 16 जनवरी 2026 को 70वां जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ब्राह्मणों की उपेक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने अपनी सरकार के समय जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर बात की और कहा कि उनका जन्मदिन जनकल्याणकारी योजना के रूप में मनाया गया है.

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश में हो रही ब्राह्मणों की उपेक्षा को लेकर बात की और कहा कि हमारे समाज ने ब्राह्मण समाज को उचित भागीदारी दी है. इसलिए ब्राह्मण समाज को भाजपा, सपा और कांग्रेस के बहकावे में आने से बचना चाहिए. ब्राह्मणों को बाटी चोखा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर ब्राह्मणों की चाहत पूरी की जाएगी. मायावती ने इस दौरान क्षत्रिय समाज को लेकर भी बात की और कहा कि क्षत्रियों समेत अन्य सभी समाजों की सुरक्षा का ध्यान हमारी सरकार में रखा जाएगा. हमारी सरकार ने कभी भी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद और चर्च को कभी नुकसान नहीं होने दिया.

बसपा ने हर किसी का रखा ध्यानः मायावती

ये भी पढ़ेंः ईरान में तनाव के बीच फंसे 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र, एयरस्पेस बंद, परिजनों ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

2027 विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

मायावती ने विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर कहा कि वह किसी बैशाखी के दम पर चुनाव नहीं लडेंगी. इस बार पार्टी अपनी विचारधारा के साथ अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी. पार्टी के कैडर के लोग किसी भ्रम में न रहें. किसी भी राजनीतिक दल से न तो गठबंधन होगा और न ही कोई चुनावी समझौता किया जाएगा. क्योंकि बसपा की ताकत उसका कैडर, उसका संगठन और उसकी विचारधारा है. हम इसी के दम पर मेहनत करेंगे और चुनाव लडे़ंगे.

Exit mobile version