Mumbai: तेज हवाओं और झमाझम बारिश ने मुंबई में रहने वालों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मई के महीने में हुई मानूसन की पहली बारिश के बाद ‘मायानगरी’ में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई जगहों पर सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी है, जबकि कई जगहों पर तो सड़कें टूट गई हैं. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भी पानी भर गया है. पहली बारिश से आई इस तबाही से शहर में बस, ट्रेन और हवाई यात्राएं सब प्रभावित हो गई हैं. मुंबई के मौसम की बात करें तो सोमवार को बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
मुंबई की सड़कों पर भरा पानी
मुंबई में तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. कई दिनों से शहर में बारिश जारी है. मई के महीने में ही इस बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. साथ ही कई जगहों पर सड़कें भी टूट गई है. इस कारण यातायात प्रभावित हो गया है. बस सेवाएं भी ठप्प हैं.
महाराष्ट्र | मुंबई में बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाकों में भारी जलभराव, JJ फ्लाईओवर का है वीडियो#MumbaiRains #MumbaiRain #HeavyRain #Mumbai #MumbaiWeather pic.twitter.com/RteGw6OddK
— Vistaar News (@VistaarNews) May 26, 2025
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. इस जलभराव के कारण लोकल ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच से दस मिनट की देरी से चल रही हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया- ‘भारी जलभराव की वजह से मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशनों पर मध्य रेलवे नेटवर्क की पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त घंटों में ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई. उपनगरीय लोकल ट्रेनों की आवाजाही जारी है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी गति कम है.’
महाराष्ट्र | मुंबई में बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी #MumbaiRain #MumbaiRain #MumbaiWeather #HeavyRain #Rain #News pic.twitter.com/PYRtQUezTr
— Vistaar News (@VistaarNews) May 26, 2025
हवाई यात्रा प्रभावित, गाइडलाइन जारी
मुंबई में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण हवाई यात्रा सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं. बारिश की वजह से फ्लाइट सेवाएं देने वाली कंपनियों ने कस्टमर्स के लिए एडवाजरी जारी की है. एयर इंडिया ने कहा- ‘मुंबई में बारिश और आंधी-तूफान के कारण विमान परिचालन प्रभावित हो रहा है. यात्रा को सुगम बनाने के लिए, हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं.’
महाराष्ट्र | भारी बारिश की वजह से मुंबई की सड़कों पर भरा पानी#Rain #HeavyRain #MumbaiRains #Mumbai #News pic.twitter.com/xACohZMqk7
— Vistaar News (@VistaarNews) May 26, 2025
वहीं, स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मुंबई में खराब मौसम (भारी बारिश) की वजह से सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से गुजारिश है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करते रहें.’
BMC ने बनाया वॉर रूम
मुंबई में बिगड़े हालात को देखते हुए BMC ने 24 घंटे सक्रिय आपदा प्रबंधन कक्ष (वॉर रूम) शुरू किया है, जहां लोग किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना दे सकते हैं और मदद मांग सकते हैं. इसके साथ ही, लोकल ट्रेनों और बस सेवाओं पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. BMC ने मुंबई में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में BMC के हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें.
