Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर सेना की वर्दी में आये आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर दनादन गोलियां चला दी, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. इधर, दो दिन के सऊदी की यात्रा पर गए पीएम मोदी यात्रा बीच में छोड़ भारत वापस लौट आए. पीएम मोदी ने बुधवार शाम को पीएम आवास पर सीसीएस की महत्वपूर्ण बैठक ली. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पीएम ने इस बैठक को लेकर जानकारी भी दी. वहीं विदेश मंत्रालय ने सीसीएस की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
सिंधु जल समझौता रोकने समेत 5 बड़े फैसले
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल हैं. साथ ही मिस्त्री ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया. भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का फैसला लिया गया है. भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद किया गया है और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया है. भारत में मौजूद सभी पाक सैन्य सलाहकारों को एक हफ्ते के भीतर देश छोड़ना होगा. पाक एंबेसी में ऑफिशियल्स की संख्या घटकर 30 रह जाएगी. इसके अलावा सीसीएस की बैठक में अटारी-वाघा चेकपोस्ट को बंद करने का फैसला भी लिया गया है.
इसके अलावा, कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद के हालात पर चर्चा होगी.
इसके पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिन का दौरा बीच में छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए. भारत पहुंचते ही उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और पहलगाम जाकर घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया.
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी शाह से फोन पर बातचीत की. अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है. 2019 के पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. तब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पहलगाम अटैक के बाद देश के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, J-K पुलिस की घोषणा
#pahalgamterroristattack | Anantnag Police has announced a cash reward of Rs 20 lakh for any information leading to the neutralisation of terrorists involved in this cowardly attack. pic.twitter.com/q1goV0Ckd7
— ANI (@ANI) April 23, 2025
PM मोदी के आवास पर CCS की बैठक खत्म
– PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक
– रक्षा मंत्री, गृह मंत्री रहे मौजूद
पनवेल, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए दिलीप देसले का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास पनवेल में किया जा रहा है.
#watch पनवेल, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए दिलीप देसले का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास पनवेल में किया जा रहा है। pic.twitter.com/7fzAxmR7fp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
Punjab: पंजाब में पहलगाम टेरर अटैक के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया
पंजाब में पहलगाम टेरर अटैक के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया#pahalgamterroristattack #pahalgam #punjab #vhp #vistaarnews pic.twitter.com/3qAK3lqYAO
— Vistaar News (@VistaarNews) April 23, 2025
Haryana: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके आवास पर लाया गया.
#watch हरियाणा | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके आवास पर लाया गया। pic.twitter.com/7X1GZMl8bf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
“भारत निशाने पर है. कोई राजनीतिक दल नहीं, कोई सरकार नहीं, ये भारत की अस्मिता पर हमला है.”- RJD नेता मनोज झा
“भारत निशाने पर है. कोई राजनीतिक दल नहीं, कोई सरकार नहीं, ये भारत की अस्मिता पर हमला है.”- RJD नेता मनोज झा#jammukashmir #pahalgamterroristattack #manojjha #vistaarnews@manojkjhadu pic.twitter.com/058tv1E9fp
— Vistaar News (@VistaarNews) April 23, 2025
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पत्र में लिखा है- ‘पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने कल दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है.’
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पत्र में लिखा है, “पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने कल दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण… pic.twitter.com/qNkxdyUob6
Pahalgam Terror Attack: “…अगर इस घटना में पाकिस्तान के हाथ की पुष्टि होती है तो मैं चाहूंगा कि भारत को सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए.”- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश उधवानी के चाचा नीरज उधवानी
“…अगर इस घटना में पाकिस्तान के हाथ की पुष्टि होती है तो मैं चाहूंगा कि भारत को सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए.”- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश उधवानी के चाचा नीरज उधवानी#pahalgamterroristattack #dineshudhwani #vistaarnews pic.twitter.com/q7XqVwbp77
— Vistaar News (@VistaarNews) April 23, 2025
भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी.
#watch दिल्ली: भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। pic.twitter.com/RSsBOgoCg6
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अंतिम श्रद्धांजलि दी
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अंतिम श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/IxT7AXiHVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी.
#watch दिल्ली: भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। pic.twitter.com/RSsBOgoCg6
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा- ‘इस घटना की जितनी निंदा, विरोध की जाए वो कम है…पहले लोग ऐसी घटनाओं की निंदा कम ही करते थे. शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे आतंकवादियों के खिलाफ बोलेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है… लेकिन आज पूरा हिंदुस्तान इस घटना की निंदा कर रहा है पूरा जम्मू-कश्मीर शोक में है ये मैं पहली बार देख रहा हूं, कल हुई घटना के जवाब में जम्मू-कश्मीर का हर गांव, जिला और शहर बंद है… यह पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि मस्जिदों में सभी इमाम आतंकवादियों के खिलाफ बोल रहे हैं.’
#watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, ” इस घटना की जितनी निंदा, विरोध की जाए वो कम है…पहले लोग ऐसी घटनाओं की निंदा कम ही करते थे। शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे आतंकवादियों के खिलाफ बोलेंगे तो उनकी जान… pic.twitter.com/gnTIYX2PZr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘यह कायराना हमला है…दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. कठोरतम दंड मिलेगा. यह विकसित भारत के निर्माण की प्रगति यात्रा से परेशान होकर, बौखलाकर उठाया गया कदम है लेकिन भारत बढ़ता रहेगा. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी संवेदना प्रकट करते हैं…’
#watch | दिल्ली: #pahalgamterroristattack पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह कायराना हमला है…दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। कठोरतम दंड मिलेगा। यह विकसित भारत के निर्माण की प्रगति यात्रा से परेशान होकर, बौखलाकर उठाया गया कदम है लेकिन भारत बढ़ता रहेगा।… pic.twitter.com/m8GRLopUdl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पहलगाम अटैक पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा- ‘ऐसा कभी नहीं हुआ की पर्यटकों पर सीधा हमला हुआ हो. इंसानियत होनी चाहिए. यह बहुत ही भयंकर घटना है. बहुत दुख होता है. हम संवेदना प्रकट करते हैं. मेरी मांग है कि इसका उचित जवाब दिया जाए.’
#watch दिल्ली: #pahalgamterroristattack पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा, “ऐसा कभी नहीं हुआ की पर्यटकों पर सीधा हमला हुआ हो। इंसानियत होनी चाहिए। यह बहुत ही भयंकर घटना है। बहुत दुख होता है। हम संवेदना प्रकट करते हैं। मेरी मांग है कि इसका उचित जवाब दिया जाए।” pic.twitter.com/mX8Z0goG2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर राष्ट्रपति द्रौपदी मु्मू का दौरा रद्द हो गया है. राष्ट्रपति मुर्मू असम जाने वाली थीं. उन्हें गुरुवार की शाम गुवाहाटी में आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होना था.
आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- ‘पूरा देश इस समय शोक मना रहा है. इस प्रकार की घटना निंदनीय है. पर्यटक वहां घूमने गए थे, जिन्हें यह आशंका भी नहीं थी कि वे अपने घर वापस नहीं जा पाएंगे… हिमाचल प्रदेश सरकार उन परिवार जनों के साथ है जिनके साथ यह घटना हुई है. हमारी संवेदना उन पीड़ित परिवारों के साथ है. भगवान से हम उनकी आत्मा की शांति चाहते हैं… इस प्रकार की वारदात नहीं होनी चाहिए. एकजुटता का परिचय देते हुए हम सभी लोग पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं…’
#watch शिमला: ाम आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “पूरा देश इस समय शोक मना रहा है। इस प्रकार की घटना निंदनीय है। पर्यटक वहां घूमने गए थे, जिन्हें यह आशंका भी नहीं थी कि वे अपने घर वापस नहीं जा पाएंगे… हिमाचल प्रदेश सरकार उन परिवार… pic.twitter.com/LbCLqpStC1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसारन घाटी का निरीक्षण किया, जहां कल आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई
#watch जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसारन घाटी का निरीक्षण किया, जहां कल आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई। pic.twitter.com/se38O5JT3Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
आतंकी हमले पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा- ‘जम्मू कश्मीर में जो आतंकी हमला हुआ उसका मैं गोवा सरकार व गोवा के लोगों की ओर से निषेध करता हूं… इस तरह का आतंकवाद भारत देश कभी सहन नहीं करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकी हमले के खिलाफ जवाब देंगे और उनको (हमलावरों को) सबक मिलेगा…’
#watch | पोरवोरिम: ाम आतंकी हमले पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “जम्मू कश्मीर में जो आतंकी हमला हुआ उसका मैं गोवा सरकार व गोवा के लोगों की ओर से निषेध करता हूं… इस तरह का आतंकवाद भारत देश कभी सहन नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकी हमले के खिलाफ… pic.twitter.com/4vkLlPGspw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर दौरा (20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का कार्यक्रम) रद्द कर दिया गया है… वह कल नहीं आएंगे…’
#watch उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर दौरा (20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का कार्यक्रम) रद्द कर दिया गया है… वह कल नहीं आएंगे…” pic.twitter.com/Ba55ZFlGsk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.
पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Dwkt6Hhj7P
पहलगाम के आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में शाह ने लिखा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
पहलगाम हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘…इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. पूरे देश के लोगों के सामने कश्मीर के लोग शर्मिंदा हैं… यह हम सभी पर हमला है. यह पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हमला है… इस समय मैं कोई बयानबाजी नहीं करना चाहती हूं क्योंकि इस समय हमारे देश के लोगों का दिल रो रहा है…’
#watch | श्रीनगर | #pahalgamterroristattack हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “…इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। पूरे देश के लोगों के सामने कश्मीर के लोग शर्मिंदा हैं… यह हम सभी पर हमला है। यह पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हमला है… इस समय मैं कोई बयानबाजी… pic.twitter.com/NuCtfjzW4P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
जम्मू-कश्मीर CMO ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
Deeply shocked and anguished by the despicable terrorist attack in Pahalgam yesterday. This barbaric and senseless act of brutality against innocent civilians has no place in our society. We condemn it in the strongest possible terms.
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) April 23, 2025
We mourn the precious lives lost.
No amount…
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पैतृक आवास पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की
#watch कानपुर | उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पैतृक आवास पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। pic.twitter.com/5WyAaGOgsh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनसुख मंडाविया और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा
#watch केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनसुख मंडाविया और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा। pic.twitter.com/GSgiQJ181u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
दिल्ली में राजनाथ सिंह की हाई लेवल मीटिंग जारी
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बड़ी बैठक चल रही है. जिसमें NSA अजित डोभाल बैठक में मौजूद हैं. इसके साथ ही इस बैठक में CDS और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद हैं.
पहलगाम हमले पर NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- ‘…हम सभी का प्रयास है कि वहां मौजूद सभी लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए… जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ हम कल पूरी रात संपर्क में थे और अभी भी हैं… मेरी सरकार से विनती है कि आगामी 2-4 दिनों में जब तक सभी पर्यटक वापस ना आ जाएं तब तक रेलवे या अन्य परिवहन माध्यमों का किराया कम करें… मुझे लगता है कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय का आधिकारिक बयान नहीं आता तब तक हम सभी को बहुत सावधानीपूर्वक टिप्पणी करनी चाहिए… सभी लोग डरे हुए हैं, चिंतित हैं… यह अभी ‘तू-तू मैं-मैं’ का समय नहीं है। हम केंद्र सरकार से जरूर सवाल पूछेंगे लेकिन नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए बहुत मायने रखती है…’
#watch | दिल्ली: #pahalgamterroristattack हमले पर NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “…हम सभी का प्रयास है कि वहां मौजूद सभी लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए… जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ हम कल पूरी रात संपर्क में थे और अभी भी हैं… मेरी सरकार से विनती है कि… pic.twitter.com/IY2I1Yibgi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- ‘हमारे राज्य के 3 लोग – बितान अधिकारी (बैष्णभघाटा, कोलकाता), समीर गुहा (साखर बाजार, कोलकाता) और मनीष रंजन (झालदा, पुरुलिया) – सबसे दुर्भाग्यपूर्ण कश्मीर हिंसा में मारे गए हैं. पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की मदद और कोलकाता की उनकी आगे की यात्रा के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं…’
As per latest updated information made available to us, 3 persons from our State have died in the most unfortunate Kashmir violence.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 23, 2025
All arrangements are being put up by our administration at Delhi Airport to help the family members of the victims and their onward journey to…
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ आगरा के ताजमहल का दीदार किया
#watch उत्तर प्रदेश | अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ आगरा के ताजमहल का दीदार किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
(सोर्स: सूचना विभाग, आगरा) pic.twitter.com/u5FtqiONVd
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ आगरा के ताजमहल का दीदार किया
#watch उत्तर प्रदेश | अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ आगरा के ताजमहल का दीदार किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
(सोर्स: सूचना विभाग, आगरा) pic.twitter.com/u5FtqiONVd
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के घटनास्थल बैसारन क्षेत्र पहुंचे.
#watch जम्मू-कश्मीर | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के घटनास्थल बैसारन क्षेत्र पहुंचे। pic.twitter.com/5IddGHqZYn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पहलगाम हमले पर SSP संदीप मेहता ने कहा- टकल की घटना के बाद, हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं… चूंकि घटना के बाद भावनाएं बहुत ज़्यादा भड़क रही हैं, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कुछ भी कहने से पहले सावधानी से सोचें. सांप्रदायिक भावनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए जिससे किसी विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे… अभी यहां सब कुछ शांतिपूर्ण है…’
#watch | डोडा, जम्मू-कश्मीर: #pahalgamterroristattack हमले पर SSP संदीप मेहता ने कहा, “कल की घटना के बाद, हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं… चूंकि घटना के बाद भावनाएं बहुत ज़्यादा भड़क रही हैं, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कुछ भी कहने से पहले सावधानी से सोचें।… pic.twitter.com/SEk7bwIymf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में Pahalgam Terrorist Attack में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की
#watch श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में #pahalgamterroristattack में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/0LpjA9URVN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चे आगरा पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
#watch | अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चे आगरा पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/DJkoD9FONq
Pahalgam Terrorist Attack पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा- ‘इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए. मैं गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करें और अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में जाएं. मुझे विश्वास है कि विपक्ष इस पर साथ देगा.’
#watch दिल्ली: #pahalgamterroristattack पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, “इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। मैं गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करें और अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में जाएं।… pic.twitter.com/D8oQKuLrLg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, नौसेना प्रमुख और भारतीय नौसेना के सभी कार्मिक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की दुखद मृत्यु से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए. हम इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. भारतीय नौसेना भी हिंसा के इस जघन्य कृत्य में अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं: भारतीय नौसेना
एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, नौसेना प्रमुख और भारतीय नौसेना के सभी कार्मिक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की दुखद मृत्यु से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए। हम इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। भारतीय… pic.twitter.com/kbyRGmnZpK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे से पहले आगरा में तैयारियां चल रही हैं. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चे आज ताजमहल देखने जाएंगे.
#watch उत्तर प्रदेश: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे से पहले आगरा में तैयारियां चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चे आज ताजमहल देखने जाएंगे। pic.twitter.com/wGXJTd3LId
पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘यह हमारे देश के लिए बहुत ही दर्दनाक और दुखदायी घटना है. इस घटना की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी. यह मन को झकझोर देने वाली दुखद घटना है. केंद्र सरकार को तत्काल बड़े पैमाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए…केंद्र सरकार को बहुत ही मजबूत कदम उठाने चाहिए.’
#watch | अयोध्या: ाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह हमारे देश के लिए बहुत ही दर्दनाक और दुखदायी घटना है। इस घटना की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी। यह मन को झकझोर देने वाली दुखद घटना है। केंद्र सरकार को… pic.twitter.com/MU0b3fmGlk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई और तलाशी अभियान जारी है. कल पहलगाम के बैसारन वन क्षेत्र में हुए आंतकी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए.
#watch श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई और तलाशी अभियान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
कल पहलगाम के बैसारन वन क्षेत्र में हुए आंतकी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए।#pahalgamterroristattack
वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है। pic.twitter.com/sdpEsEuj7P
कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए
#watch | कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड ाम आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए। वीडियो हुबली हवाई अड्डे से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
(सोर्स: राज्य सूचना केंद्र) pic.twitter.com/HQ32SYrNdJ
Pahalgam Terrorist Attack के बाद पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
#watch | जम्मू-कश्मीर | #pahalgamterroristattack के बाद पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/UbOvNc8OsY
चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने Pahalgam Terrorist Attack के मद्देनजर पूर्ण बंद का आह्वान किया है
#watch | जम्मू-कश्मीर | चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने #pahalgamterroristattack के मद्देनजर पूर्ण बंद का आह्वान किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
(वीडियो अनंतनाग से है।) pic.twitter.com/H1bVAFsq5Z
नागपुर के एक पर्यटक के परिवार के एक सदस्य ने कहा- ‘मेरा छोटा भाई वहां घूमने गया था. हमें ये जानकारी टीवी से मिली. हमने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क हो नहीं पाया… हम लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब से वो यहां से गया था तबसे उसका मोबाइल बंद आ रहा है…’
#watch | #pahalgamterroristattack | नागपुर: नागपुर के एक पर्यटक के परिवार के एक सदस्य ने कहा, “मेरा छोटा भाई वहां घूमने गया था। हमें ये जानकारी टीवी से मिली। हमने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क हो नहीं पाया… हम लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब से वो… pic.twitter.com/usdqKXzTFO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह के परिवार के एक सदस्य ने बताया- ‘वह (सैयद हुसैन शाह) पहलगाम मजदूरी करने गया था… 3 बजे हमें हमले की सूचना मिली. हमने जब (सैयद हुसैन शाह को) फोन किया तो फोन नहीं लगा… हमने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. घर आने के बाद हमें घटना की पूरी जानकारी मिली… हमें इंसाफ चाहिए… दोषियों को सजा मिलनी चाहिए…’
#watch | अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: ाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह के परिवार के एक सदस्य ने बताया, “वह(सैयद हुसैन शाह) पहलगाम मजदूरी करने गया था… 3 बजे हमें हमले की सूचना मिली। हमने जब (सैयद हुसैन शाह को)फोन किया तो फोन नहीं लगा… हमने थाने… pic.twitter.com/SdCWxvZmOl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह की मां आपबीती बताते हुए भावुक हुई
#watch | अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह की मां आपबीती बताते हुए भावुक हुईं। pic.twitter.com/lYOrCAJyib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
