Vistaar NEWS

पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त, सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी दूतावास बंद, Pak नागरिकों का वीजा रद्द

ccs_meet

CCS की बैठक जारी

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर सेना की वर्दी में आये आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर दनादन गोलियां चला दी, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. इधर, दो दिन के सऊदी की यात्रा पर गए पीएम मोदी यात्रा बीच में छोड़ भारत वापस लौट आए. पीएम मोदी ने बुधवार शाम को पीएम आवास पर सीसीएस की महत्वपूर्ण बैठक ली. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पीएम ने इस बैठक को लेकर जानकारी भी दी. वहीं विदेश मंत्रालय ने सीसीएस की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

सिंधु जल समझौता रोकने समेत 5 बड़े फैसले

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल हैं. साथ ही मिस्त्री ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया. भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का फैसला लिया गया है. भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद किया गया है और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया है. भारत में मौजूद सभी पाक सैन्य सलाहकारों को एक हफ्ते के भीतर देश छोड़ना होगा. पाक एंबेसी में ऑफिशियल्स की संख्या घटकर 30 रह जाएगी. इसके अलावा सीसीएस की बैठक में अटारी-वाघा चेकपोस्ट को बंद करने का फैसला भी लिया गया है.

इसके अलावा, कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद के हालात पर चर्चा होगी.

इसके पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिन का दौरा बीच में छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए. भारत पहुंचते ही उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और पहलगाम जाकर घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया.

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी शाह से फोन पर बातचीत की. अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है. 2019 के पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. तब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पहलगाम अटैक के बाद देश के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…

रुचि तिवारी

Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, J-K पुलिस की घोषणा

रुचि तिवारी

PM मोदी के आवास पर CCS की बैठक खत्म

– PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

– रक्षा मंत्री, गृह मंत्री रहे मौजूद

रुचि तिवारी

पनवेल, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए दिलीप देसले का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास पनवेल में किया जा रहा है.

रुचि तिवारी

Punjab: पंजाब में पहलगाम टेरर अटैक के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

रुचि तिवारी

Haryana: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके आवास पर लाया गया.

रुचि तिवारी

“भारत निशाने पर है. कोई राजनीतिक दल नहीं, कोई सरकार नहीं, ये भारत की अस्मिता पर हमला है.”- RJD नेता मनोज झा

रुचि तिवारी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पत्र में लिखा है- ‘पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने कल दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है.’

रुचि तिवारी

Pahalgam Terror Attack: “…अगर इस घटना में पाकिस्तान के हाथ की पुष्टि होती है तो मैं चाहूंगा कि भारत को सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए.”- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश उधवानी के चाचा नीरज उधवानी

निधि तिवारी

भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी.

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अंतिम श्रद्धांजलि दी

निधि तिवारी

भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी.

निधि तिवारी

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा- ‘इस घटना की जितनी निंदा, विरोध की जाए वो कम है…पहले लोग ऐसी घटनाओं की निंदा कम ही करते थे. शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे आतंकवादियों के खिलाफ बोलेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है… लेकिन आज पूरा हिंदुस्तान इस घटना की निंदा कर रहा है पूरा जम्मू-कश्मीर शोक में है ये मैं पहली बार देख रहा हूं, कल हुई घटना के जवाब में जम्मू-कश्मीर का हर गांव, जिला और शहर बंद है… यह पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि मस्जिदों में सभी इमाम आतंकवादियों के खिलाफ बोल रहे हैं.’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘यह कायराना हमला है…दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. कठोरतम दंड मिलेगा. यह विकसित भारत के निर्माण की प्रगति यात्रा से परेशान होकर, बौखलाकर उठाया गया कदम है लेकिन भारत बढ़ता रहेगा. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी संवेदना प्रकट करते हैं…’

निधि तिवारी

पहलगाम अटैक पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा- ‘ऐसा कभी नहीं हुआ की पर्यटकों पर सीधा हमला हुआ हो. इंसानियत होनी चाहिए. यह बहुत ही भयंकर घटना है. बहुत दुख होता है. हम संवेदना प्रकट करते हैं. मेरी मांग है कि इसका उचित जवाब दिया जाए.’

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर राष्ट्रपति द्रौपदी मु्मू का दौरा रद्द हो गया है. राष्ट्रपति मुर्मू असम जाने वाली थीं. उन्हें गुरुवार की शाम गुवाहाटी में आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होना था.

निधि तिवारी

आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- ‘पूरा देश इस समय शोक मना रहा है. इस प्रकार की घटना निंदनीय है. पर्यटक वहां घूमने गए थे, जिन्हें यह आशंका भी नहीं थी कि वे अपने घर वापस नहीं जा पाएंगे… हिमाचल प्रदेश सरकार उन परिवार जनों के साथ है जिनके साथ यह घटना हुई है. हमारी संवेदना उन पीड़ित परिवारों के साथ है. भगवान से हम उनकी आत्मा की शांति चाहते हैं… इस प्रकार की वारदात नहीं होनी चाहिए. एकजुटता का परिचय देते हुए हम सभी लोग पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं…’

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसारन घाटी का निरीक्षण किया, जहां कल आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई

निधि तिवारी

आतंकी हमले पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा- ‘जम्मू कश्मीर में जो आतंकी हमला हुआ उसका मैं गोवा सरकार व गोवा के लोगों की ओर से निषेध करता हूं… इस तरह का आतंकवाद भारत देश कभी सहन नहीं करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकी हमले के खिलाफ जवाब देंगे और उनको (हमलावरों को) सबक मिलेगा…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर दौरा (20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का कार्यक्रम) रद्द कर दिया गया है… वह कल नहीं आएंगे…’




निधि तिवारी

पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.

निधि तिवारी

पहलगाम के आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में शाह ने लिखा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

निधि तिवारी

पहलगाम हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘…इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. पूरे देश के लोगों के सामने कश्मीर के लोग शर्मिंदा हैं… यह हम सभी पर हमला है. यह पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हमला है… इस समय मैं कोई बयानबाजी नहीं करना चाहती हूं क्योंकि इस समय हमारे देश के लोगों का दिल रो रहा है…’




निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर CMO ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.


निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पैतृक आवास पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनसुख मंडाविया और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा

निधि तिवारी

दिल्ली में राजनाथ सिंह की हाई लेवल मीटिंग जारी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बड़ी बैठक चल रही है. जिसमें NSA अजित डोभाल बैठक में मौजूद हैं. इसके साथ ही इस बैठक में CDS और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद हैं.

निधि तिवारी

पहलगाम हमले पर NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- ‘…हम सभी का प्रयास है कि वहां मौजूद सभी लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए… जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ हम कल पूरी रात संपर्क में थे और अभी भी हैं… मेरी सरकार से विनती है कि आगामी 2-4 दिनों में जब तक सभी पर्यटक वापस ना आ जाएं तब तक रेलवे या अन्य परिवहन माध्यमों का किराया कम करें… मुझे लगता है कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय का आधिकारिक बयान नहीं आता तब तक हम सभी को बहुत सावधानीपूर्वक टिप्पणी करनी चाहिए… सभी लोग डरे हुए हैं, चिंतित हैं… यह अभी ‘तू-तू मैं-मैं’ का समय नहीं है। हम केंद्र सरकार से जरूर सवाल पूछेंगे लेकिन नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए बहुत मायने रखती है…’

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- ‘हमारे राज्य के 3 लोग – बितान अधिकारी (बैष्णभघाटा, कोलकाता), समीर गुहा (साखर बाजार, कोलकाता) और मनीष रंजन (झालदा, पुरुलिया) – सबसे दुर्भाग्यपूर्ण कश्मीर हिंसा में मारे गए हैं. पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की मदद और कोलकाता की उनकी आगे की यात्रा के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं…’

निधि तिवारी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ आगरा के ताजमहल का दीदार किया

निधि तिवारी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ आगरा के ताजमहल का दीदार किया

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के घटनास्थल बैसारन क्षेत्र पहुंचे.

निधि तिवारी

पहलगाम हमले पर SSP संदीप मेहता ने कहा- टकल की घटना के बाद, हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं… चूंकि घटना के बाद भावनाएं बहुत ज़्यादा भड़क रही हैं, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कुछ भी कहने से पहले सावधानी से सोचें. सांप्रदायिक भावनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए जिससे किसी विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे… अभी यहां सब कुछ शांतिपूर्ण है…’

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में Pahalgam Terrorist Attack में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की

निधि तिवारी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चे आगरा पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.

निधि तिवारी

Pahalgam Terrorist Attack पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा- ‘इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए. मैं गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करें और अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में जाएं. मुझे विश्वास है कि विपक्ष इस पर साथ देगा.’

निधि तिवारी

एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, नौसेना प्रमुख और भारतीय नौसेना के सभी कार्मिक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की दुखद मृत्यु से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए. हम इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. भारतीय नौसेना भी हिंसा के इस जघन्य कृत्य में अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं: भारतीय नौसेना

निधि तिवारी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे से पहले आगरा में तैयारियां चल रही हैं. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चे आज ताजमहल देखने जाएंगे.

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘यह हमारे देश के लिए बहुत ही दर्दनाक और दुखदायी घटना है. इस घटना की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी. यह मन को झकझोर देने वाली दुखद घटना है. केंद्र सरकार को तत्काल बड़े पैमाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए…केंद्र सरकार को बहुत ही मजबूत कदम उठाने चाहिए.’

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई और तलाशी अभियान जारी है. कल पहलगाम के बैसारन वन क्षेत्र में हुए आंतकी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए.

निधि तिवारी

कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए

निधि तिवारी

Pahalgam Terrorist Attack के बाद पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है

निधि तिवारी

चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने Pahalgam Terrorist Attack के मद्देनजर पूर्ण बंद का आह्वान किया है

निधि तिवारी

नागपुर के एक पर्यटक के परिवार के एक सदस्य ने कहा- ‘मेरा छोटा भाई वहां घूमने गया था. हमें ये जानकारी टीवी से मिली. हमने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क हो नहीं पाया… हम लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब से वो यहां से गया था तबसे उसका मोबाइल बंद आ रहा है…’

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह के परिवार के एक सदस्य ने बताया- ‘वह (सैयद हुसैन शाह) पहलगाम मजदूरी करने गया था… 3 बजे हमें हमले की सूचना मिली. हमने जब (सैयद हुसैन शाह को) फोन किया तो फोन नहीं लगा… हमने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. घर आने के बाद हमें घटना की पूरी जानकारी मिली… हमें इंसाफ चाहिए… दोषियों को सजा मिलनी चाहिए…’

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह की मां आपबीती बताते हुए भावुक हुई

Exit mobile version