पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त, सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी दूतावास बंद, Pak नागरिकों का वीजा रद्द
CCS की बैठक जारी
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर सेना की वर्दी में आये आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर दनादन गोलियां चला दी, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. इधर, दो दिन के सऊदी की यात्रा पर गए पीएम मोदी यात्रा बीच में छोड़ भारत वापस लौट आए. पीएम मोदी ने बुधवार शाम को पीएम आवास पर सीसीएस की महत्वपूर्ण बैठक ली. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पीएम ने इस बैठक को लेकर जानकारी भी दी. वहीं विदेश मंत्रालय ने सीसीएस की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
सिंधु जल समझौता रोकने समेत 5 बड़े फैसले
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल हैं. साथ ही मिस्त्री ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया. भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का फैसला लिया गया है. भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद किया गया है और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया है. भारत में मौजूद सभी पाक सैन्य सलाहकारों को एक हफ्ते के भीतर देश छोड़ना होगा. पाक एंबेसी में ऑफिशियल्स की संख्या घटकर 30 रह जाएगी. इसके अलावा सीसीएस की बैठक में अटारी-वाघा चेकपोस्ट को बंद करने का फैसला भी लिया गया है.
इसके अलावा, कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद के हालात पर चर्चा होगी.
इसके पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिन का दौरा बीच में छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए. भारत पहुंचते ही उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और पहलगाम जाकर घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया.
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी शाह से फोन पर बातचीत की. अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है. 2019 के पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. तब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पहलगाम अटैक के बाद देश के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…