Vistaar NEWS

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका, पीएम मोदी बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

Pahalgam

पहलगाम आतंकी हमला

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकी हमले में कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस घटना के बाद गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है. गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत के बाद श्रीनगर रवाना हो गए हैं, जहां वे हाई लेवल मीटिंग भी करेंगे. इस वक्त बैसरन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और किसी भी तरह की आवाजाही रोक दी गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.”

पीएम मोदी ने लिखा, “इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.”

PM मोदी अपने दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर जेद्दा पहुंचे. प्रधानमंत्री सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इन्वाइट पर दो दिवसीय दौरे पर गए है. जेद्दा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. यह उनकी तीसरी सऊदी यात्रा है. इस यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों पर MoU साइन हो सकते हैं.

बता दें कि सऊदी अरब का जेद्दा शहर भारत और सऊदी के रिश्ते से काफी अहम है. यह शहर भारत-सऊदी के संबंधों का केंद्र रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का विमान जैसे ही सऊदी के एयरस्पेस में पहुंचा तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर प्लेन की ओर से उनको स्पेशल एस्कॉर्ट किया गया. जेद्दा में उनका स्वागत राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

अपने दो दिवसीय दौरे के दौराम पीएम मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ भारत-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

तमिलनाडु सरकार की ओर से मंत्री एसएम नासर और डॉ. एस इनिगो इरुदयाराज पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. राज्य सरकार ने कहा- ‘तमिलनाडु विधानसभा ने आज दिवंगत पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देते हुए एक श्रद्धांजलि प्रस्ताव पारित किया.’

निधि तिवारी

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित हुए। शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग ने टॉप तीन स्थान हासिल किए

निधि तिवारी

अमरेली गुजरात फायर ऑफिसर एचसी गढ़वी ने बताया- हमें एक प्लेन क्रैश की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हमने आग पर काबू पाया. अंदर प्लेन का पायलट दिख रहा था. पायलट को अस्पताल भेजा गया. हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई है.

निधि तिवारी

शास्त्री नगर क्षेत्र में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक पायलट की मृत्यु हो गई.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रामबन के बाउली बाज़ार और मुख्य बाज़ार क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का निरीक्षण किया.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 विमानों द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई.

निधि तिवारी

भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य जेद्दा के एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब में रहेंगे. भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने कहा- ‘…मैं प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं… हम बहुत आभारी हैं कि हमें यह अवसर मिला.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जेद्दा के होटल में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य एकत्रित हुए. प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा- ‘एक राष्ट्र एक चुनाव आज इस आधुनिक भारत की बहुत सख्त जरूरत है. समाज जब आगे बढ़ता है तो समाज की नई-नई जरूरतें सामने आती हैं. उन जरूरतों को पूरा करना एक जिम्मेदार सरकार की जिम्मेदारी है. वन नेशन वन इलेक्शन आने से निश्चित तौर पर हमारे देश के धन की बचत होगी, GDP पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा, श्रम की बचत होगी… देश की समृद्धि और विकास के लिए एक देश एक चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है और इसका पूरे देश के लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है.’

निधि तिवारी

‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- ‘…जब बार-बार चुनाव होते हैं तो विकास बाधित होता है इसलिए सरकार चाहती है कि एक साथ चुनाव हो…‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ में मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी…सरकार जो भी कदम उठा रही है वो प्रदेश और देश के हित में काम कर रही है. ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ भी देश के हित में है.’

निधि तिवारी

AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- ‘हमारे देश को एक राष्ट्र एक चुनाव की जरूरत नहीं है. हमारे देश को एक राष्ट्र एक शिक्षा, एक राष्ट्र एक हेल्थ केयर की जरूरत है. चुनाव तो हमारे देश में होते रहने चाहिए तभी हमारे नेताओं की जवाबदेही बनी रहेगी. नहीं तो ये एक बार आएंगे और सारी चीजे महंगी कर देंगे…तो हमारे देश की पहली जरूरत एक राष्ट्र एक शिक्षा है.’

निधि तिवारी

पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘…काम में जितनी तेजी लाई जा सकती है लाई जा रही है. हमारी पहली प्राथमिकता थी कि लोगों की कीमती जान ना जाए. हमने लोगों को मौके से निकाला और उन्हें दूसरी जगहों पर बसाया… हमारी दूसरी प्राथमिकता सड़क को जोड़ना है क्योंकि सड़कों के बिना यहां तक राहत सामग्री लाना मुश्किल होगा… अफसरों ने हमें यकीन दिलाया है कि अगले 24 घंटे में यह हाईवे सिंगल ट्रैक पर खोल दिया जाएगा… मुझे पूरी उम्मीद है कि सरकार की ओर से हमें जो मदद मिलनी चाहिए वह मिलेगी… हमारा पूरा प्रयास है कि अगले 24 घंटे के भीतर हाईवे खोला जाए लेकिन आगे ऐसे हालात ना बनें इसका भी प्रयास किया जाएगा… मेरा प्रयास है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी और खासकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मौके पर लाया जाए…’

निधि तिवारी

पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताने के लिए तमिलनाडु सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है

निधि तिवारी

रियासी ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी में पानी के भारी प्रवाह को देखते हुए एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर सलाल बांध के द्वार खोल दिए गए हैं.

निधि तिवारी

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘भाजपा भारत में कभी भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती. ये किसी के कंधे पर बंदूक रख कर ही जीत सकते हैं. भाजपा किसी के सहारे ही जीत सकती है और उसको मार कर अपनी सरकार बना सकती है. भाजपा जहां सरकार नहीं बनाएगी वहां राष्ट्रपति शासन के तहत राज करना चाहती है. इस जन्म में भाजपा बंगाल में जीत नहीं सकती. इसलिए अब ये पिछले दरवाजे से बंगाल में राज करना चाहते हैं.’

निधि तिवारी

भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा एयर शो का आयोजन किया गया. यह आयोजन 22 और 23 अप्रैल को जननायक गंगा पथ पर किया जा रहा है. 23 अप्रैल को कार्यक्रम ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.

निधि तिवारी

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर JPC की बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचीं, उनके हाथ में एक बैग था जिस पर ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा था.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे.

निधि तिवारी

पंजाब के तरनतारन में बदमाशों के साथ मुठभेड़ पर SP डिटेक्टिव अजय राज सिंह ने कहा- ‘… हमें आज सुबह सूचना मिली कि कुछ बदमाश अमृतसर ग्रामीण से तरनतारन की ओर आ रहे हैं और उनके पास हथियार हैं. वे पहले भी हथियार सप्लाई कर चुके हैं और आज भी वे हथियार सप्लाई करने जा रहे थे. उनके नाम सुखदेव सिंह और सरबन कुमार हैं. उनके पास दो हथियार थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की और पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की. घटना में सुखदेव सिंह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है… उनके पाकिस्तान से संबंध हैं…’

निधि तिवारी

रामबन में भारी बारिश और बाढ़ के बाद पुनर्निर्माण और निकासी का काम जारी है. इसमें सार्वजनिक और निजी संपत्तियां नष्ट और तीन लोगों की मौत हुई हैं.

निधि तिवारी

मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन के दौरान विभिन्न इलाकों में भड़की हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में कड़ी सुरक्षा की गई है

निधि तिवारी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज आमेर किले का दौरा करेंगे. जिसके मद्देनजर जयपुर में तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

निधि तिवारी

गुवाहाटी के कई इलाकों में बारिश


निधि तिवारी

जयपुर के रामबाग पैलेस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार जयपुर यात्रा के दौरान ठहरे हुए हैं

Exit mobile version