Vistaar NEWS

अब एक ही शिफ्ट में होगी NEET PG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

NEET PG 2025

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

NEET PG 2025: मेडिकल के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है. नीट पीजी 2025 की परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को परीक्षा को दो शिफ्ट में नहीं, बल्कि एक ही पाली में आयोजित करना होगा. कोर्ट ने साफ कहा कि 15 जून को होने वाली इस परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से करवाया जाए.

पहले खबर थी कि नीट पीजी 2025 दो शिफ्ट में होगी, लेकिन कुछ छात्रों ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. उनकी दलील थी कि दो शिफ्ट से परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठ सकते हैं. कोर्ट ने उनकी बात सुनी और NBE को निर्देश दिया कि वह एक ही शिफ्ट में परीक्षा करवाए. कोर्ट का कहना है कि अभी 15 जून तक पर्याप्त समय है, इसलिए केंद्रों की व्यवस्था करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब आएंगे?

नीट पीजी 2025 की एग्जाम सिटी स्लिप 2 जून को जारी होगी. लेकिन ध्यान दें, यह स्लिप वेबसाइट पर नहीं मिलेगी. NBE इसे आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी 11 जून के आसपास आएगा. इसे आप NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा, तो इसे समय पर डाउनलोड करना न भूलें.

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी मर्डर केस में तीनों दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया

क्यों लिया गया यह फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने दो शिफ्ट के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि एक शिफ्ट में परीक्षा करवाना ज्यादा पारदर्शी और व्यवस्थित होगा. कोर्ट ने यह भी साफ किया कि अगर NBE को और केंद्रों की जरूरत है, तो उसके पास अभी भी समय है. कोर्ट ने NBE के उस तर्क को खारिज कर दिया कि ज्यादा केंद्रों की व्यवस्था में समय लगेगा, जिससे परीक्षा में देरी हो सकती है. कोर्ट ने कहा कि यह बहाना नहीं चलेगा और 15 जून को तय समय पर परीक्षा होनी चाहिए.

छात्रों के लिए क्या है खास?

यह फैसला नीट पीजी के लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है. एक शिफ्ट में परीक्षा होने से न सिर्फ प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि निष्पक्षता को लेकर उठने वाले सवाल भी कम होंगे. छात्रों को सलाह है कि वे अपनी तैयारी पूरी रखें और समय पर एग्जाम सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. अगर आप नीट पीजी 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो ताजा अपडेट के लिए NBE की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें.

Exit mobile version