Vistaar NEWS

Pahalgam Terror Attack: निशिकांत दुबे क्यों सीखने लगे ‘कलमा’? पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘जाति-धर्म’ वाली राजनीति फिर हुई तेज

Nishikant Dubey

पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजनीति हुई तेज

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर आक्रोश है. हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ जल्द-से-जल्द बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. आतंकियों ने कश्मीर घूमने आए हिंदुओं से उनका धर्म पूछकर और उनसे कलमा पढ़ने का कह कर उनको गोलियों से भून डाला गया. हिंदुओं को टारगेट कर के मारने के आतंकी हमले का हर कोई विरोध कर रहा है. वहीं इसे लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. एक तरफ कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि ये आतंकी हमले पर भी राजनीति कर रहे हैं. वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कस्ते हुए कलमा सिखने की बात कही है.

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिंदुओं के परिवार वालों का बयान सामने आ रहा है. जिसमें पीड़ित परिवार वाले ये बार बार दोहरा रहे हैं कि उनके बेटे, पिता भाई से कलमा पढ़ने को कहा और उनका धाम पूछा. इसके बाद जो हिंदू थे वे कलमा नहीं पढ़ पाए तो वो उन्हें मारते गए. धर्म पूछ कर हिंदुओं को गोलियों से भून दिया गया. अब इस घटना के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु…,आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरुरत पड़े.’

निशिकांत दुबे के इस तंजिया ट्वीट से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की घिब्ली पिक्चर शेयर किया गया है. जिसमे लिखा था कि ‘धर्म पूछा, जाती नहीं.’ इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा- ‘लाशें ठंडी होने का तो इंतजार कर लेते गिद्धों, किसी की पूरी ज़िंदगी तबाह हो गई-और तुम्हें कार्टून सूझ रहा है.’

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर की बढ़ गई टेंशन! क्या भारत सरकार के फैसले के बाद होगी पाकिस्तान वापसी?

पहलगाम हमले पर देश आक्रोश में है और राजनीतिक पार्टियां सियासत की रोटी सेकने में जुट गई है, जिसने अपनों को खोया है उनकी आंखों के आंसू तक नहीं सूखे हैं. मगर राजनीति इस पर तेज हो गई है.

Exit mobile version