केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को नागपुर में महानुभाव पंथ के एक सम्मेलन में बड़ा बयान दिया. गडकरी ने बिना लाग-लपेट के कहा, “धर्म के काम से नेताओं और मंत्रियों को कोसों दूर रखो. जहां ये घुसते हैं, वहां आग लगाने में देर नहीं करते.” उन्होंने कहा कि धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है, लेकिन कुछ नेता इसका इस्तेमाल अपनी सियासत चमकाने के लिए करते हैं, जो समाज के लिए नुकसानदायक है.
धर्म और राजनीति का कॉकटेल खतरनाक!
नितिन गडकरी ने साफ शब्दों में कहा कि धर्म, समाज सेवा और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए. अगर धर्म को सत्ता के हाथों में सौंप दिया जाए, तो सिर्फ नुकसान ही होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि जब नेता धर्म की आड़ में राजनीति करते हैं, तो विकास और रोजगार जैसे जरूरी मुद्दे किनारे हो जाते हैं. गडकरी का ये बयान सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोर रहा है, जहां लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं.
चक्रधर स्वामी को लेकर क्या बोले गडकरी
महानुभाव पंथ के संस्थापक चक्रधर स्वामी की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि उनके सत्य, अहिंसा, शांति, मानवता और समानता के सिद्धांत आज भी हर इंसान के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में सत्य का पालन और दूसरों को दुख न पहुंचाना ही असली धर्म है. गडकरी ने अपने अंदाज में कुछ ऐसी बातें कहीं, जो सुनने वालों के दिलों में उतर गईं.
बोलना आसान, करना मुश्किल: गडकरी ने कहा कि सच बोलना आसान है, लेकिन उसे अमल में लाना सबसे बड़ा चैलेंज है. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कई बार सिस्टम में सच बोलने की मनाही होती है.
नेता वही, जो मूर्ख बनाए: मजाकिया अंदाज में गडकरी ने कहा कि राजनीति में वही सबसे बड़ा नेता है, जो लोगों को सबसे अच्छे से मूर्ख बना सके. ये सुनकर सभागार में हंसी के ठहाके गूंज उठे.
शॉर्टकट से मंजिल अधूरी: गडकरी ने चेताया कि शॉर्टकट लेना आसान हो सकता है, जैसे लाल बत्ती तोड़ना, लेकिन ये रास्ता मंजिल को अधूरा ही छोड़ता है.
ये कोई पहली बार नहीं है जब गडकरी ने अपनी बेबाकी से सुर्खियां बटोरीं. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि दुनिया झुकती है, बस झुकाने वाला चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि समाज में ऐसे लोग चाहिए जो सरकार के खिलाफ केस करें, क्योंकि अदालतें कई बार वो काम करवा देती हैं, जो सरकार नहीं कर पाती.
यह भी पढ़ें: पुतिन संग कार यात्रा, पहलगाम हमले पर दुनिया एकजुट…SCO समिट में PM मोदी के मास्टर स्ट्रोक से पस्त पाकिस्तान!
