Waqf Amendment Act: आज सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं के खिलाफ होने वाली सुनवाई टल गई. अब इन याचिकाओं पर अगली सुनवाई 15 मई को होगी. इससे पहले 17 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई हुई थी. तब SC ने केंद्र को 7 दिन के अंदर जवाब देने का समय दिया था.
इसके साथ ही इस मामले में पहली सुनवाई के समय ही सर्वोच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई तक वक्फ बोर्ड में नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र का जवाब आने तक वक्फ घोषित संपत्ति पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा था. आज की सुनवाई टलने पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम इस मामले के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बता दें कि 25 अप्रैल को केंद्र ने इस मामले में हलफनामा दायर किया था. जिसमें कहा गया था कि कानून पूरी तरह संवैधानिक है. यह संसद से पास हुआ है, इसलिए इस पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए. केंद्र द्वारा दाखिल 1332 पन्नों के हलफनामे में सरकार ने दावा किया 2013 के बाद से वक्फ संपत्तियों में 20 लाख एकड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ. इस वजह से कई बार निजी और सरकारी जमीनों पर विवाद हुआ है.
भारत ने पाकिस्तान पर एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक किया है. दोनों देशों के बीच इन दिनों तनाव की स्थिति बानी हुई है. इसी बीच मोदी सरकार ने पाक को झटका देते हुए 2 न्यूज पोर्टल के एक्स हैंडल को बैन कर दिया है. भारत सरकार ने न्यूज पोर्टल बलूचिस्तान टाइम्स और बलूचिस्तान पोस्ट के X अकाउंट पर रोक लगाई है.
बता दें कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई के संस्थापक इमरान खान के खिलाफ यह एक्शन लिया था. इन दोनों ही नेताओं के एक्स अकाउंट पर भारत ने बैन कर दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान के कई न्यूज़ चैनलों, आर्टिस्टों, नेताओं के सोशल मीडिया को बैन कर दिया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
मुर्शिदाबाद: पहलगाम आतंकी हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- ‘… सांप्रदायिक हिंसा करने की बजाय कृपया सीमा का ध्यान रखें. कृपया भारत का ध्यान रखें. हम भारत से प्यार करते हैं, कृपया भारत को आपदा से बचाएं. कृपया उन लोगों को न्याय दें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है…’
#watch मुर्शिदाबाद: पहलगाम आतंकी हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “… सांप्रदायिक हिंसा करने की बजाय कृपया सीमा का ध्यान रखें। कृपया भारत का ध्यान रखें। हम भारत से प्यार करते हैं, कृपया भारत को आपदा से बचाएं। कृपया उन लोगों को न्याय दें जिन्होंने अपने… pic.twitter.com/1dOLxPgNoR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया- ‘प्रख्यात गायक पवनदीप राजन के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर मिली. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘ममता बनर्जी वोट और तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं… ममता बनर्जी ने कहा था कि हमारे रहते हुए कोई किसी बांग्लादेशी को नहीं निकाल सकता है. मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घरों के बाहर निशान बनाकर उनकी हत्या की गई है… प्रशासन के संरक्षण में सभी चीजे की गई. जब बंगाल में सभी हिंदुओं के अंदर एक आक्रोश की भावना जगी तो 27 दिनों बाद ममता बनर्जी घड़ियाली आंसू बहाने के लिए मुर्शिदाबाद पहुंची… वहां उनके शासन में हिंदू सुरक्षित नहीं है. बंगाल के लोग यह समझ गए हैं.’
#watch दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी वोट और तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं… ममता बनर्जी ने कहा था कि हमारे रहते हुए कोई किसी बांग्लादेशी को नहीं… pic.twitter.com/OVaLym6zrk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
मोहाली शहर में तेज बारिश के बाद कुछ हिस्सों में जलभराव
पाकिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया
आज पाकिस्तान में 16:00:05 (IST) पर रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) pic.twitter.com/ksval3k0hM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘हम सभी इस बात से बहुत खुश हैं. मुझे खुशी है कि यह खुला है क्योंकि यह उनके लिए बहुत सुविधाजनक होगा और मेरा मानना है कि एक मोबाइल सिस्टम भी है जो अधिक दूरदराज के क्षेत्रों में जाता है, जो मुझे लगता है कि एक बढ़िया विचार है. वे इसके साथ प्रतिदिन लगभग 40 पासपोर्ट संसाधित कर रहे हैं… मुझे यकीन है कि संख्या बढ़ेगी, लेकिन मैं केंद्र को देखकर खुश हूं.
#watch वायनाड (केरल): वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “हम सभी इस बात से बहुत खुश हैं। मुझे खुशी है कि यह खुला है क्योंकि यह उनके लिए बहुत सुविधाजनक होगा और मेरा मानना है कि एक मोबाइल सिस्टम भी है जो अधिक दूरदराज के क्षेत्रों में जाता है, जो मुझे लगता है… https://t.co/szWr6hoO36 pic.twitter.com/GhB9PazGzQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा- ‘… 22 अप्रैल की घटना पहलगाम के लोगों के लिए एक सदमा थी. कश्मीरियों ने कोशिश की ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों की जान बचाने की…मेरी गृह मंंत्री से अपील है कि जिन्होंने ये दहशतगर्दी की है उनके खिलाफ आप कार्रवाई करें… जब इस समय भी पर्यटक यहां आते हैं, वह दिखाते हैं कि हम डरे नहीं है लेकिन आप लोग पर्यटन स्थल बंद किए हुए हैं. आप वहां (पर्यटक स्थलों) पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दीजिए. मैं सरकार से अपील करती हूं कि पर्यटकों को घोड़े उपलब्ध कराने वालों को वित्तीय सहायता दी जाए और होटल और टैक्सी संचालकों द्वारा लिए गए ऋण को इस वर्ष के लिए ब्याज मुक्त किया जाए…’
#watch पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “… 22 अप्रैल की घटना पहलगाम के लोगों के लिए एक सदमा थी। कश्मीरियों ने कोशिश की ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों की जान बचाने की…मेरी गृह मंंत्री से अपील है कि जिन्होंने ये दहशतगर्दी की है उनके खिलाफ आप कार्रवाई… https://t.co/1u7AwiPSM2 pic.twitter.com/c63UIBHbdA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी ने देश के दूरगामी विकास और विकसित भारत बनाने के लिए कई बड़े क्षेत्रों के काम हाथ में लिए हैं. उनमें से रेलवे का काम भी है. हम देख रहे हैं कि पूरे भारत और खासकर राजस्थान में रेलवे का कितना विकास हो रहा है… हम सभी उसी काम में लगे हैं… यह बहुत अच्छा स्टेशन बनेगा…’
#watch जोधपुर (राजस्थान): केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने देश के दूरगामी विकास और विकसित भारत बनाने के लिए कई बड़े क्षेत्रों के काम हाथ में लिए हैं। उनमें से रेलवे का काम भी है। हम देख रहे हैं कि पूरे भारत और खासकर राजस्थान में रेलवे का कितना… https://t.co/kiC69wBiFa pic.twitter.com/lXOwH7YsUi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम मामले पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा- ‘… हम इस मामले के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं: सूत्र
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- ‘मैं समझता हूं कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान द्वारा भारत पर किया गया आक्रमण है… समय आ चुका है कि हम उसका पर्याप्त जवाब दें. कांग्रेस पार्टी और पूरे विपक्ष ने सरकार को समर्थन दिया है… जब हिंदुस्तान की संसद पर हमला हुआ था, उस समय वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे. उस समय सोनिया गांधी ने सदन के पटल पर कहा था कि भारत की संसद पर हुआ हमला लोकतंत्र पर हमला है और उस समय कांग्रेस पार्टी ने वाजपेयी जी की सरकार को पूर्ण समर्थन दिया था…’
#watch उदयपुर: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मैं समझता हूं कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान द्वारा भारत पर किया गया आक्रमण है… समय आ चुका है कि हम उसका पर्याप्त जवाब दें। कांग्रेस पार्टी और पूरे विपक्ष ने सरकार को समर्थन दिया है… जब हिंदुस्तान… pic.twitter.com/W1zPfrvEvL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
INDI गठबंधन की बैठक पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा- ‘NDA अपने आप में एकजूट हैं और हम सब 220 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं और हर कोई जानता है कि जितने घोटालेबाज हैं वो एक साथ मिलकर ही INDI गठबंधन बनाए थे ताकि उनके घोटाले छिप सके…और आज भी INDI गठबंधन कहां है ये किसीको नहीं पता है। ये लोग सत्ता हासिल करके कैसे बंटवारा होगा और बिहार को लूटकर कैसे बंटवारा करेंगे इसको तय करने के लिए ये लोग बैठक करते हैं….बिहार की जनता NDA के साथ थी और NDA के साथ रहना वह उचित समझती है…’
#watch पटना (बिहार): INDI गठबंधन की बैठक पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, ” NDA अपने आप में एकजूट हैं और हम सब 220 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं और हर कोई जानता है कि जितने घोटालेबाज हैं वो एक साथ मिलकर ही INDI गठबंधन बनाए थे ताकि उनके घोटाले छिप सके…और आज भी INDI गठबंधन… pic.twitter.com/xbX9IPemOn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमआर में जनसुनवाई में हिस्स लिया
#watch जयपुर (राजस्थान): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमआर में जनसुनवाई में हिस्स लिया। pic.twitter.com/VOrAQdqvIW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जाति आधारित जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा- ‘आज प्रदेश के सभी तहसीलों पर SDM के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रपति महोदय को धन्यवाद प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है. हम 22 सालों से जाति जनगणना की आवाज बुलंद करते रहे हैं… हमने सार्वजनिक मंचों से जाति जनगणना की वकालत की है, हम आपको उसकी वीडियो दे देंगे… कांग्रेस ने 60 सालों तक शासन किया है और इस बीच कभी उनके मन में जाति जनगणना का ख्याल नहीं आया…’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जाति आधारित जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, “आज प्रदेश के सभी तहसीलों पर SDM के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रपति महोदय को धन्यवाद प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है। हम 22 सालों से जाति… pic.twitter.com/gQT2DNuAJh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
7 मई को रेल रोकने का किसान मजदूर संघर्ष समिति ने किया ऐलान
जापान के रक्षा मंत्री जनरल नकातानी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
#watch | दिल्ली: जापान के रक्षा मंत्री जनरल नकातानी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/jxgjeCrj4q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चौथे कौटिल्य फेलो कार्यक्रम के दौरान बातचीत की
#watch | दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चौथे कौटिल्य फेलो कार्यक्रम के दौरान बातचीत की। pic.twitter.com/Mqhnnl4bIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
दिल्ली के मंत्री परवेश साहिब सिंह वर्मा ने एनडीएमसी नियंत्रण कक्ष का दौरा कर कार्यों की समीक्षा की
#watch दिल्ली: दिल्ली के मंत्री परवेश साहिब सिंह वर्मा ने एनडीएमसी नियंत्रण कक्ष का दौरा कर कार्यों की समीक्षा की। pic.twitter.com/SZSasENqwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में एक ठिकाने का भंडाफोड़, पांच आईईडी बरामद हुए: पुंछ पुलिस
जम्मू-कश्मीर | पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में एक ठिकाने का भंडाफोड़, पांच आईईडी बरामद हुए: पुंछ पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
(सोर्स: पुंछ पुलिस) pic.twitter.com/MsT1TpxCNs
जम्मू-कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध से पानी बहता हुआ देखा गया
#watch रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध से पानी बहता हुआ देखा गया। pic.twitter.com/6TrCNrra9p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
आज वक्फ बिल अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा- ‘वक्फ बिल अधिनियम पूरी तरह से असंवैधानिक है और विपक्ष इसे बार-बार दोहरा रहे हैं. JPC में किसी प्रकार के नियमों का पालन नहीं हुआ… सुप्रीम कोर्ट इसे परख रहा है और निश्चित रूप से हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा.’
#watch | दिल्ली: आज वक्फ बिल अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा, “यह(वक्फ बिल अधिनियम) पूरी तरह से असंवैधानिक है और हम(विपक्ष) इसे बार-बार दोहरा रहे हैं। JPC में किसी प्रकार के नियमों का पालन… pic.twitter.com/eY4DayVu7W
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा- ‘सरकार की ओर से काफी जवाब आ चुके हैं… इस मामले में 75 याचिकाएं दाखिल की गई हैं… मुस्लिम वर्ग को वोट बैंक समझा जा रहा है… जो बिंदु याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए हैं, उसमें सवाल किया गया है कि वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम क्यों शामिल किया जाए? क्योंकि उनके (याचिकाकर्ताओं के) अनुसार वक्फ धार्मिक संस्था है… सभी फैसलों में कहा गया है कि वक्फ बोर्ड कोई धार्मिक संस्था नहीं है…’
#watch | लखनऊ: आज सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बिल अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “सरकार की ओर से काफी जवाब आ चुके हैं… इस मामले में 75 याचिकाएं दाखिल… pic.twitter.com/YQ0pnYNvND
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा महासचिवों के साथ बैठक की
#watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा महासचिवों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/bQu5KVhtdC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- ‘…ये (बीजेपी) क्या बोलेंगे, जनता की पसंद तेजस्वी यादव हैं, जनता के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं. पूरा बिहार बोल रहा है कि तेजस्वी की सरकार बनेगी. कौन क्या बोलता उससे फर्क नहीं पड़ने वाला है…तेजस्वी की सरकार बनकर रहेगी ये तय है.’
#watch पटना (बिहार): राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “…ये (बीजेपी) क्या बोलेंगे, जनता की पसंद तेजस्वी यादव हैं, जनता के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं। पूरा बिहार बोल रहा है कि तेजस्वी की सरकार बनेगी। कौन क्या बोलता उससे फर्क नहीं पड़ने वाला है…तेजस्वी की सरकार बनकर रहेगी ये… pic.twitter.com/bn9ifjtbeS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
NDMC के मेगा स्वच्छता अभियान- ‘श्रमदान’ पर NDMC के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा- ‘…NDMC की पूरी टीम प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के विजन और मिशन के साथ काम कर रही है… हम कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर से एक नया स्वच्छता अभियान शुरू कर रहे हैं… हमें गर्व है कि NDMC क्षेत्र सबसे स्वच्छ और हरा-भरा बना हुआ है…’
#watch | दिल्ली | NDMC के मेगा स्वच्छता अभियान- ‘श्रमदान’ पर NDMC के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “…NDMC की पूरी टीम प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के विजन और मिशन के साथ काम कर रही है… हम कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर से एक नया स्वच्छता अभियान शुरू कर रहे हैं…… pic.twitter.com/3c4nCigwBB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- ‘देश ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और दुनिया में भी इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना है. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस हमले का करारा जवाब भी दिया जाएगा और सही समय पर दिया जाएगा.’
#watch धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: पहलगामआतंकी हमले पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “देश ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और दुनिया में भी इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना है। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस हमले का करारा जवाब भी दिया जाएगा और सही समय पर दिया… pic.twitter.com/eWu40y53fs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
हरियाणा-पंजाब जल मुद्दे पर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- ‘पानी का कोई विवाद नहीं है कानूनी तौर पर यह पंजाब के पक्ष में है. हमने जितना पानी उनको 1 साल के लिए दिया था वो वही पानी 10 महीने में उपयोग कर दो महीने का पानी फालतू और मांग रहे हैं…पंजाब का पानी हम खुद भी इस्तेमाल कर रहे हैं हमारे पास फालतू पानी नहीं है.’
#watch हरियाणा-पंजाब जल मुद्दे पर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा,”पानी का कोई विवाद नहीं है कानूनी तौर पर यह पंजाब के पक्ष में है। हमने जितना पानी उनको 1 साल के लिए दिया था वो वही पानी 10 महीने में उपयोग कर दो महीने का पानी फालतू और मांग रहे हैं…पंजाब का पानी हम खुद भी… pic.twitter.com/Pg8UAjFP41
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
कानपुर के 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, जिंदा जले मां-पिता और बेटी
आज ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद जाएंगी
कानपुर: ADCP सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने बताया- ‘5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी. उनके बचने की उम्मीद बहुत कम है. तलाशी अभियान जारी है…’
#watch | कानपुर: ADCP सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने बताया, “5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। उनके बचने की उम्मीद बहुत कम है। तलाशी अभियान जारी है…” https://t.co/J6u0v0gMw2 pic.twitter.com/Pr4C1niGAN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
कानपुर (यूपी): चमन गंज इलाके में 6 मंजिला इमारत में आग लगी. एसडीआरएफ टीम मौके पर मौजूद है.
#watch | UP | Morning visuals from the spot in the Chaman Ganj area of Kanpur city where a fire broke out last night.
— ANI (@ANI) May 5, 2025
As per ADCP Central Kanpur, Rajesh Srivastava, “Five people have been sent to the hospital; they will be medically examined. There is very little chance of… pic.twitter.com/S5L38blCSE
04-05 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना पोस्ट ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया: भारतीय सेना
उदयपुर, राजस्थान: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिस कारण तापमान में गिरावट आई
#watch | उदयपुर, राजस्थान: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिस कारण तापमान में गिरावट आई। pic.twitter.com/UfDcQ96zZG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
