Monsoon Alert: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और लैंडस्लाइड की आशंका के कारण चारधाम यात्रा को रविवार, 29 जून को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश और आकाशीय बिजली के साथ लैंडस्लाइड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं, और कई मार्गों पर मलबा जमा होने से बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में 21 जून को मनाए गए 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चर्चा की. उन्होंने योग के वैश्विक प्रभाव पर जोर देते हुए कहा कि योग ने पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधा है और यह शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ वैश्विक शांति को बढ़ावा देता हैं. पीएम ने विशाखापट्टनम में आयोजित योग दिवस समारोह का जिक्र किया, जहां उन्होंने तीन लाख लोगों के साथ योग किया. उन्होंने इस साल की थीम ‘वनទ एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ पर प्रकाश डाला, जो योग को एकता और स्वास्थ्य का प्रतीक बताती है.
आज, 29 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में देश के लोगों को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम, जो 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. पीएम मोदी इस मंच के जरिए समसामयिक मुद्दों, सामाजिक पहलों और प्रेरणादायक कहानियों को साझा करते हैं.
यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. ‘मन की बात’ का यह 123वां एपिसोड आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों, दूरदर्शन, और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, नरेंद्र मोदी ऐप, और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. यह भारत के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी लाखों लोगों तक पहुंचता है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
दिल्ली: झुग्गी तोड़े जाने के विरोध में AAP के विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- ‘अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए था कि जब कोरोना में भाजपा की सरकार एक-एक आदमी को बचाने का काम, उनके रहने खाने का इंतजाम कर रही थी उस समय यही केजरीवाल झुग्गीवालों को दिल्ली से भगाने की योजना बना रहे थे. अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि पिछले 10 सालों में उन्होंने एक भी मकान किसी झुग्गीवाले के लिए बनाया था क्या? नरेला में जो 50 हजार मकान बने उसे अपनी जिद्द की वजह से खंडहर कर दिया लेकिन गरीबों को नहीं दिया…’
#watch दिल्ली: झुग्गी तोड़े जाने के विरोध में AAP के विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए था कि जब कोरोना में भाजपा की सरकार एक-एक आदमी को बचाने का काम, उनके रहने खाने का इंतजाम कर रही थी उस समय यही केजरीवाल झुग्गीवालों को… pic.twitter.com/GVnLACyN4F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
पटना: चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा,- ‘…किसी भी सफल लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव आवश्यक है. निष्पक्ष चुनाव से हमारा मतलब चुनाव आयोग के कार्य पर, उनकी कार्यशैली पर, उनकी नीयत पर प्रश्न चिन्ह ना लगे, तभी हम उसे सफल मानते हैं… आज हालात यह हैं कि मौजूदा चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों को मिलने का समय नहीं देता, प्रश्नों के उत्तर नहीं देता. कोई भी चुनाव आयोग जो निष्पक्ष चुनाव पर उठाए गए बिंदुओं का उत्तर देने के लिए तैयार नहीं है, मिलने के लिए तैयार नहीं है, उससे हम क्या उम्मीद करें?’
#watch | पटना: चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के “विशेष गहन पुनरीक्षण” पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “…किसी भी सफल लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव आवश्यक है। निष्पक्ष चुनाव से हमारा मतलब चुनाव आयोग के कार्य पर, उनकी कार्यशैली पर, उनकी नीयत पर प्रश्न चिन्ह ना लगे,… pic.twitter.com/Yz6ift0m4m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
तेलंगाना | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे.
#watch | तेलंगाना | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड मुख्यालय का उद्घाटन भी शामिल है। pic.twitter.com/qkikVqmzCK
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने फिर उगला कश्मीर पर जहर, आतंकवाद को बताया ‘संघर्ष’
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने फिर उगला कश्मीर पर जहर, आतंकवाद को बताया ‘संघर्ष’#pakistan #asimmunir #vistaarnews pic.twitter.com/MAIxhdfitP
— Vistaar News (@VistaarNews) June 29, 2025
दिल्ली: IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा- ‘…पूरे उत्तर भारत में भारी से अधिक भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. आज के लिए ओडिशा और झारखंड के लिए आज हमारा रेड अलर्ट है… हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहां लगातार भारी वर्षा हो रही है… वहां आज और आने वाले दिनों में वहां भारी वर्षा से अधिक बारिश होने का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी हमारा रेड अलर्ट है. वहां भी हम 12 सेमी. से अधिक वर्षा होने का अनुमान लगा रहे हैं. दिल्ली NCR में आज और कल हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है… हमने दिल्ली NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.’
#watch | दिल्ली: IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “…पूरे उत्तर भारत में भारी से अधिक भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। आज के लिए ओडिशा और झारखंड के लिए आज हमारा रेड अलर्ट है… हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहां लगातार भारी वर्षा हो रही… pic.twitter.com/W5cVhDaCG1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा- ‘… यदि दिल्ली में 40-50 लाख लोगों को भगाने का प्रयास होगा तो हमारे द्वारा आंदोलन की शुरूआत की गई है. यदि भाजपा की सरकार नहीं मानी तो दिल्ली के 40 लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे और जिस दिन 40-50 लाख लोग दिल्ली की सड़कों पर उतर गए, उस दिन रेखा गुप्ता की सरकार तमाम बहुमत के बावजूद गिर जाएगी.’
#watch | दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “… यदि दिल्ली में 40-50 लाख लोगों को भगाने का प्रयास होगा तो हमारे द्वारा आंदोलन की शुरूआत की गई है। यदि भाजपा की सरकार नहीं मानी तो दिल्ली के 40 लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे और जिस दिन 40-50 लाख लोग दिल्ली की सड़कों पर उतर गए, उस… pic.twitter.com/bpCRbX3yST
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
पुरी रथ यात्रा भगदड़: पुरी के जिला कलेक्टर और SP का तबादला. DCP विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाधी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया. ओडिशा CMO ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रत्येक मृतक श्रद्धालु के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त की देखरेख में विस्तृत प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं और जिला कलेक्टर और SP के तबादले के निर्देश दिए हैं. चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि पिनाक मिश्रा ने नए SP का कार्यभार संभाला है: CMO
पुरी रथ यात्रा भगदड़: पुरी के जिला कलेक्टर और SP का तबादला; DCP विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाधी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया: ओडिशा CMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रत्येक मृतक श्रद्धालु के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।… pic.twitter.com/gCSk5Vt3tm
पुरी भगदड़ | ओडिशा: पुरी DM सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा- ‘रविवार के कारण भक्तों की काफी भीड़ है. आज अतिरिक्त लोगों को तैनात किया गया है. सभी से अनुरोध है कि श्रृंखलित तौर पर दर्शन करें. तीनों रथ के सामने से गुजरते समय फोन का उपयोग न करें. अच्छे से दर्शन करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहें… आज लगभग 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 12 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 3 लोगों की मृत्यु हुई है. उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.’
#watch पुरी भगदड़ | ओडिशा: पुरी DM सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा, “रविवार के कारण भक्तों की काफी भीड़ है। आज अतिरिक्त लोगों को तैनात किया गया है। सभी से अनुरोध है कि श्रृंखलित तौर पर दर्शन करें। तीनों रथ के सामने से गुजरते समय फोन का उपयोग न करें। अच्छे से दर्शन करें और धीरे-धीरे… pic.twitter.com/2Z7JOD8EPZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- ‘मैं करीब 35 वर्षों से प्रत्येक वर्ष यहां आता हूं. जिस दिन रथ खींचने का दिन होता है उसी दिन मैं यात्रा में शामिल होता हूं… जैसे ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है वैसा ही आयोजन काशी में भी होता है. काशी के लोग इस यात्रा में अपनी पूरी सहभागिता निभाते हैं और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेते हैं…’ पुरी भगदड़ की घटना पर उन्होंने कहा- ‘यह काफी दुखद है।मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं… जिन लोगों की मृत्यु हुई भगवान बाबा विश्वनाथ और भगवान जगन्नाथ उनकी आत्मा को शांति दें.’
#watch | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “मैं करीब 35 वर्षों से प्रत्येक वर्ष यहां आता हूं। जिस दिन रथ खींचने का दिन होता है उसी दिन मैं यात्रा में शामिल होता हूं… जैसे ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है… pic.twitter.com/o8JiO3bzRc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
गुरुग्राम, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- ‘हर महीने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में बड़े दिवस और मुद्दों पर चर्चा करते हैं… मन की बात कार्यक्रम का लाभ हमारे आने वाली पीढ़ी को भी मिलता है. प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम पर चर्चा की है. आज हमने पौधारोपण भी किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा भी मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम के बाद उन्होंने 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए हैं…’
#watch गुरुग्राम, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “हर महीने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में बड़े दिवस और मुद्दों पर चर्चा करते हैं… मन की बात कार्यक्रम का लाभ हमारे आने वाली पीढ़ी को भी मिलता है। प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम… https://t.co/GVmpkKLr0J pic.twitter.com/soNHhklrxt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
पुरी भगदड़: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ट्वीट किया- ‘व्यक्तिगत रूप से, मेरी सरकार और मैं सभी जगन्नाथ भक्तों से क्षमा मांगते हैं. हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं… यह लापरवाही अक्षम्य है. सुरक्षा चूक की तत्काल जांच की जाएगी, और मैंने निर्देश दिया है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.’
दिल्ली: झुग्गी डेमोलिशन पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा- ‘AAP अपनी हार से हताश है वे फिर से वहीं काम कर रहे हैं जो उन्होंने 10 साल तक किया. उनको अपनी हार से सबक लेना चाहिए. दिल्ली की जनता एक बदलती हुई दिल्ली के साथ खड़ी है. दिल्ली में कोई झुग्गी ना तोड़ी गई है ना तोड़ी जाएगी. जहां झुग्गी वहीं मकान ये हमारी सरकार और पार्टी का संकल्प है. पक्का मकान झुग्गीवासियों को मिले हम उसके लिए काम कर रहे हैं. जबतक पक्का मकान उसी जगह पर नहीं मिलता तब तक दिल्ली में किसी भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जा रहा है. केजरीवाल का गैंग बार-बार झूठ बोलता है. उसी झूठ के कारण उनको पराजय का सामना करना पड़ा है.’
#watch दिल्ली: झुग्गी डेमोलिशन पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “AAP अपनी हार से हताश है वे फिर से वहीं काम कर रहे हैं जो उन्होंने 10 साल तक किया। उनको अपनी हार से सबक लेना चाहिए। दिल्ली की जनता एक बदलती हुई दिल्ली के साथ खड़ी है। दिल्ली में कोई झुग्गी ना तोड़ी गई है ना… pic.twitter.com/GHIiERzfVq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
पटना, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा,- ‘मन की बात में प्रधानमंत्री ने देश कैसे आगे बढ़ रहा है और देश कैसे विकास कर रहा है, खास तौर पर योग और इमरजेंसी को याद किया. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं… ये ऐतिहासिक दिन है कि आज बिहार के 70% से ज्यादा लोग ईमेल से वोट कर रहे हैं. यहां गरीब पिछड़े लोग रहते हैं उसके बावजूद भी देश समृद्ध हो रहा है. बिहार अग्रिम पंक्ति में खड़ा है…’
#watch पटना, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “मन की बात में प्रधानमंत्री ने देश कैसे आगे बढ़ रहा है और देश कैसे विकास कर रहा है, खास तौर पर योग और इमरजेंसी को याद किया। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी को… pic.twitter.com/ePddOsNg5E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
पटना, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से आपातकाल में इंदिरा गांधी द्वारा किए गए अत्याचारों की चर्चा की. आज मन की बात में मोरारजी देसाई और जगजीवन राम के शब्दों में हमें सुनने का मौका मिला कि कैसे लोकतांत्रिक व्यवस्था, न्याय व्यवस्था की हत्या की गई, एक काला अध्याय लिखा गया. जब शासक तानाशाह बन जाता है, अहंकारी हो जाता है, तो देश में लोकतंत्र की हत्या कैसे होती है. कांग्रेस के पूर्वजों ने लोकतंत्र की हत्या की है… प्रधानमंत्री ने आज अपने संबोधन में पर्यावरण, वोकल फोर लोकल, विभिन्न प्रकार के खेल, अंतरिक्ष और इमरजेंसी के अत्याचारों की चर्चा की है.’
#watch पटना, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से आपातकाल में इंदिरा गांधी द्वारा किए गए अत्याचारों की चर्चा की। आज मन की बात में मोरारजी देसाई और जगजीवन राम के… pic.twitter.com/4JjQR24cL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण में कहा- ‘आप सभी इस समय योग की ऊर्जा और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्मृतियों से भरे होंगे. इस बार भी 21 जून को देश दुनिया के करोड़ों लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया. आपको याद है 10 साल पहले इसका प्रारंभ हुआ. 10 साल में ये सिलसिला हर साल पहले से भी ज्यादा भव्य बनता जा रहा है. यह इस बात का भी संकेत है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दैनिक जीवन में योग को अपना रहे हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण में कहा, “आप सभी इस समय योग की ऊर्जा और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्मृतियों से भरे होंगे। इस बार भी 21 जून को देश दुनिया के करोड़ों लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। आपको याद है 10 साल… pic.twitter.com/m6RoOjXzjw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण में कहा- ‘हमने इस बार योग की कितनी ही आकर्षक तस्वीरें देखी हैं. विशाखापत्तनम के समुंद्र तट पर 3 लाख लोगों ने एक साथ योग किया. विशाखापट्टनम से ही एक और अद्भुत दृश्य सामने आया. 2000 से ज्यादा आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार किए. सोचिए कितना अनुशासन, कितना समर्पण रहा होगा. हमारे नौसेना के जहाजों पर भी योग की भव्य झलक दिखी. तेलंगाना में 3000 दिव्यांग साथियों ने एक साथ योग शिविर में भाग लिया. उन्होंने दिखाया कि कैसे योग सशक्तिकरण का माध्यम भी है. दिल्ली के लोगों ने योग को स्वच्छ यमुना के संकल्प के साथ जोड़ा और यमुना तट पर जाकर योग किया. जम्मू-कश्मीर में चेनाब ब्रिज, जो दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज है वहां भी योग किया. हिमालय की बर्फिली चोटियां और ITBP के जवान, वहां भी योग दिखा. साहस और साधना साथ-साथ चले.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण में कहा, “हमने इस बार योग की कितनी ही आकर्षक तस्वीरें देखी हैं। विशाखापत्तनम के समुंद्र तट पर 3 लाख लोगों ने एक साथ योग किया। विशाखापट्टनम से ही एक और अद्भुत दृश्य सामने आया। 2000 से ज्यादा आदिवासी… pic.twitter.com/0NNDqMhwUa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
मन की बात के 123वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘WHO ने भारत को ट्रेकोमा मुक्त देश घोषित किया है… यह हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की सफलता है… ‘जल जीवन’ मिशन ने इसमें योगदान दिया है…’
मन की बात के 123वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “WHO ने भारत को ट्रेकोमा मुक्त देश घोषित किया है… यह हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की सफलता है… ‘जल जीवन’ मिशन ने इसमें योगदान दिया है…” pic.twitter.com/qKyuEElaw2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
पटना | बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 123वें एपिसोड को सुना.
#watch | पटना | बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 123वें एपिसोड को सुना। pic.twitter.com/oJBfG1g3Oo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
पुरी, ओडिशा: पुरी निवासी स्वाधीन कुमार पंडा ने कहा- ‘मैं कल रात 2-3 बजे तक मंदिर के पास ही था, लेकिन व्यवस्था ठीक नहीं थी… VIP के लिए नया रास्ता बनाया गया था, और आम लोगों को दूर से ही बाहर निकलने के लिए कहा गया था. लोग प्रवेश द्वार से ही बाहर निकलने लगे, जिससे भीड़ बढ़ गई. यातायात व्यवस्था भी ठीक नहीं थी, क्योंकि कई अनधिकृत पास वाले वाहन मंदिर के पास आ गए. प्रशासन ने भीड़ को ठीक से नियंत्रित नहीं किया. सबसे बड़ी समस्या निकास द्वार की थी… रथ यात्रा के दिन भी कई लोगों की मृत्यु हुई, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इसका खुलासा नहीं किया और कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ… आज तीन लोगों की मृत्यु हुई है – 2 महिलाएँ, एक पुरुष. इसके लिए ओडिशा प्रशासन जिम्मेदार है. रात में वहाँ कोई पुलिस, प्रशासन नहीं था…’
#watch | पुरी, ओडिशा: पुरी निवासी स्वाधीन कुमार पंडा ने कहा, “मैं कल रात 2-3 बजे तक मंदिर के पास ही था, लेकिन व्यवस्था ठीक नहीं थी… VIP के लिए नया रास्ता बनाया गया था, और आम लोगों को दूर से ही बाहर निकलने के लिए कहा गया था। लोग प्रवेश द्वार से ही बाहर निकलने लगे, जिससे भीड़ बढ़… https://t.co/n596aJuq46 pic.twitter.com/6e5PXB6RfA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
पुरी, ओडिशा: भगदड़ में अपनी पत्नी को खोने वाले एक व्यक्ति ने कहा- ‘जब यह घटना हुई, तो किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की, न ही अग्निशमन अधिकारियों ने, न ही बचाव दल ने, न ही अस्पताल की टीम ने. यह एक दयनीय घटना है जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता…’
पुरी, ओडिशा: भगदड़ में अपनी पत्नी को खोने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “जब यह घटना हुई, तो किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की, न ही अग्निशमन अधिकारियों ने, न ही बचाव दल ने, न ही अस्पताल की टीम ने। यह एक दयनीय घटना है जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता…” https://t.co/n596aJuXTE pic.twitter.com/SBOi4DcfRv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.
#watch | मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/H0KTvR1Jnh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
मयूरभंज, ओडिशा | जगन्नाथ पुरी की गुंडिचा यात्रा के एक दिन बाद मनाई जाने वाली बारीपदा रथ यात्रा में एक अनूठी परंपरा के रूप में महिलाएं विशेष रूप से देवी सुभद्रा का रथ खींचती हैं. इस साल, तीनों भाई-बहनों के रथ 28 जून को खींचे गए और टाउन पुलिस स्टेशन में रुके। 29 जून को मयूरभंज के बारीपदा में द्वितीया श्रीक्षेत्र में रथ खींचने का काम पूरा हुआ.
#watch | मयूरभंज, ओडिशा | जगन्नाथ पुरी की गुंडिचा यात्रा के एक दिन बाद मनाई जाने वाली बारीपदा रथ यात्रा में एक अनूठी परंपरा के रूप में महिलाएं विशेष रूप से देवी सुभद्रा का रथ खींचती हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
इस साल, तीनों भाई-बहनों के रथ 28 जून को खींचे गए और टाउन पुलिस स्टेशन में रुके। 29 जून को… pic.twitter.com/M5bxAnKxuK
हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के बाद सोलन के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.
VIDEO | Himachal Pradesh: Flood-like situation persists in several parts of Solan following heavy rainfall.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Sbkw22iTt8
रामेश्वरम: श्रीलंकाई नौसेना ने समुद्री सीमा पार करने के आरोप में रामेश्वरम बजरे और आठ मछुआरों को गिरफ्तार किया.
VIDEO | Rameswaram: Sri Lankan Navy arrests Rameswaram Barge and eight fishermen for crossing the Maritime border.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/IB1DoV9tRf
उत्तराखंड: लगातार बारिश के कारण चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के कारण वाहन मलबे में फंस गया. गोपाल शर्मा, जिनकी गाड़ी फंसी थी, ने बताया- ‘बारिश लगातार हो रही है. सुबह 6 बजे से गाड़ी फंसी हुई थी, हालांकि उसे निकाल लिया गया है.’
VIDEO | Uttarakhand: Vehicle got stuck in debris on the Chamoli- Badrinath Highway after continuous rainfall triggered mudslide in the area.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2025
“Rainfall is happening continuously. The vehicle was stuck since 6 in the morning; however, it has been taken out,” says Gopal Sharma,… pic.twitter.com/A9dFih6mOu
ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में 3 की मौत, 50 घायल
STORY | 3 killed, 50 injured in stampede near Shree Gundicha Temple in Odisha’s Puri
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2025
READ: https://t.co/DBbESsCYtQ
VIDEO | Visuals from Puri district hospital where injured are being admitted. pic.twitter.com/0b9TLnBZUB
