Monsoon Alert: चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित, अलकनंदा-मंदाकिनी नदियां उफान पर, भारी बारिश और लैंडस्लाइड का अलर्ट

Monsoon Alert: IMD ने भारी बारिश और आकाशीय बिजली के साथ लैंडस्लाइड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया.
Monsoon Rainfall Alert

भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon Alert: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और लैंडस्लाइड की आशंका के कारण चारधाम यात्रा को रविवार, 29 जून को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश और आकाशीय बिजली के साथ लैंडस्लाइड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं, और कई मार्गों पर मलबा जमा होने से बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में 21 जून को मनाए गए 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चर्चा की. उन्होंने योग के वैश्विक प्रभाव पर जोर देते हुए कहा कि योग ने पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधा है और यह शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ वैश्विक शांति को बढ़ावा देता हैं. पीएम ने विशाखापट्टनम में आयोजित योग दिवस समारोह का जिक्र किया, जहां उन्होंने तीन लाख लोगों के साथ योग किया. उन्होंने इस साल की थीम ‘वनទ एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ पर प्रकाश डाला, जो योग को एकता और स्वास्थ्य का प्रतीक बताती है.

आज, 29 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में देश के लोगों को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम, जो 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. पीएम मोदी इस मंच के जरिए समसामयिक मुद्दों, सामाजिक पहलों और प्रेरणादायक कहानियों को साझा करते हैं.

यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. ‘मन की बात’ का यह 123वां एपिसोड आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों, दूरदर्शन, और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, नरेंद्र मोदी ऐप, और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. यह भारत के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी लाखों लोगों तक पहुंचता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें