Bihar Election 2025: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने आज यानी 7 जुलाई को पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो गए. इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा- ‘मनीष कश्यप जन सुराज के लिए सिर्फ एक यूट्यूबर या पूर्व बीजेपी नेता नहीं, बल्कि बिहार का वो बेटा हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम और जनता के बीच अपनी पकड़ से पहचान बनाई.’ मनीष कश्यप ने इस मौके पर बिहार के लिए नई राजनीति और बदलाव का संकल्प दोहराया.
पंजाब के होशियारपुर जिले में दसूहा-हाजीपुर रोड पर सगरा अड्डा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक मिनी बस अनियंत्रित होकर कार से टकराने के बाद पलट गई. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना हादसे का कारण प्रतीत होता है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुड तालुका में कोरलाई तट के पास रविवार (6 जुलाई) रात को समुद्र में एक संदिग्ध नाव देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस नाव के पाकिस्तानी मूल की होने का संदेह जताया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस, नौसेना, तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड), बम निरोधक दस्ता (BDDS), और त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. नाव को कोरलाई तट से लगभग दो नॉटिकल मील (लगभग 3.7 किलोमीटर) की दूरी पर देखा गया.
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. गुरुवार, 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा. यह विवाद चुनाव आयोग के 24 जून के उस आदेश से शुरू हुआ, जिसमें बिहार में मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए विशेष पुनरीक्षण का निर्देश दिया गया था.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया लाखों मतदाताओं, खासकर गरीब, प्रवासी श्रमिक, अनुसूचित जाति, और अनुसूचित जनजाति समुदायों को मताधिकार से वंचित कर सकती है.
एयर इंडिया की फ्लाइट AI926, जो रियाद से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, उसे दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति के कारण जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इस डायवर्शन के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गईं हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
रांची (झारखंड): बिहार में मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ आरजेडी, टीएमसी नेता के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा- ‘चुनाव के पहले और चुनाव के बाद वे EVM का रोना रोते हैं और चुनाव के पहले दूसरा रोना रोते हैं. ये उनकी निराशा है, बिहार के अंदर विकास अपनी चरम पर है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हुआ है इसलिए उनकी निराशा दिख रही है इसलिए उन्हें कुछ बोलना है तो बोल रहे हैं.’
#watch रांची (झारखंड): बिहार में मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ आरजेडी, टीएमसी नेता के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “चुनाव के पहले और चुनाव के बाद वे EVM का रोना रोते हैं और चुनाव के पहले दूसरा रोना रोते हैं। ये उनकी निराशा है, बिहार के… pic.twitter.com/uyR2SOYzSm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने दिवंगत व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात करने पर कहा- ‘…यह घटना बहुत ही दुखद है. मेरा खेमका परिवार के साथ पारिवारिक संबंध रहा है… सरकार भी इस मामले को लेकर तत्पर दिखाई दे रही है. हम उम्मीद करते हैं कि इस केस का उद्भेदन होगा और अपराधी पकड़ने की कार्रवाई होगी.’
#watch | पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने दिवंगत व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात करने पर कहा, “…यह घटना बहुत ही दुखद है। मेरा खेमका परिवार के साथ पारिवारिक संबंध रहा है… सरकार भी इस मामले को लेकर तत्पर दिखाई दे रही है। हम उम्मीद करते हैं कि इस केस का… pic.twitter.com/pLQJig57tG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। pic.twitter.com/qepUU1kX57
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा- ‘हमने वन मंत्री और सिंचाई मंत्री से मिलने का समय मांगा है. हमारे पास कुछ मुद्दे हैं जिन पर हमें चर्चा करने की जरूरत है… हम पहले से ही (ग्रेटर बेंगलुरु के विकास) की अवधारणा को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं. मैं इसे अगली कैबिनेट के समक्ष रखूंगा.’
#watch बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “हमने वन मंत्री और सिंचाई मंत्री से मिलने का समय मांगा है। हमारे पास कुछ मुद्दे हैं जिन पर हमें चर्चा करने की जरूरत है… हम पहले से ही (ग्रेटर बेंगलुरु के विकास) की अवधारणा को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।… pic.twitter.com/UdlSFTAQii
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
दिल्ली: राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘नेता प्रतिपक्ष जंगलराज के नायक लालू प्रसाद के पुत्र हैं… ना ही वे अपनी जाति के प्रति और ना ही अपने धर्म के प्रति ईमानदार हैं… मुहर्रम के जुलूस के दौरान अजय यादव की हत्या हुई लेकिन आप (तेजस्वी यादव) मौन क्यों हैं? ‘यादव’ टाइटल लगाने के बाद भी आपने अजय यादव के प्रति संवेदना व्यक्त क्यों नहीं की?… धिक्कार है वोट की राजनीति और तुष्टीकरण की राजनीति में अपना जमीर बेचने वाले लोगों पर… ऐसे लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रश्न उठा रहे हैं?…’
#watch | दिल्ली: राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष जंगलराज के नायक लालू प्रसाद के पुत्र हैं… ना ही वे अपनी जाति के प्रति और ना ही अपने धर्म के प्रति ईमानदार हैं… मुहर्रम के… pic.twitter.com/drFGmFXsQE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
AIADMK नेता एडप्पादी पलानीस्वामी की इस आलोचना पर कि ‘मुल्लापेरियार बांध से छोड़ा गया पानी नहरों की सफाई न होने के कारण अंतिम छोर के इलाकों तक नहीं पहुंच रहा है’, तमिलनाडु के मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा- ‘उन्हें क्या पता? सब कुछ ठीक से संभाला जा रहा है. अगर विपक्षी नेता हमारी तारीफ करना शुरू कर देते हैं, तो हमें तभी चिंता करनी चाहिए. उनसे कहिए कि वे खुद जाकर स्थिति देखें.
AIADMK नेता एडप्पादी पलानीस्वामी की इस आलोचना पर कि ‘मुल्लापेरियार बांध से छोड़ा गया पानी नहरों की सफाई न होने के कारण अंतिम छोर के इलाकों तक नहीं पहुंच रहा है’, तमिलनाडु के मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा, “उन्हें क्या पता? सब कुछ ठीक से संभाला जा रहा है। अगर विपक्षी नेता हमारी तारीफ… pic.twitter.com/qpGOU23BQW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
मुंबई: बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के बयान पर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘…ये उत्तर भारतीय नहीं है ये भाजपा का सांसद है और ये भाजपा की मानसिकता है उत्तर भारत ऐसा नहीं है. महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय,दक्षिण भारतीय, पूरे देश से लोग यहां सपना लेकर आते हैं. भाजपा का ये खेल है तोड़ो-फोड़ो राज करो. हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ थी किसी भाषा के खिलाफ नहीं थी, हमारी लड़ाई भाजपा की शक्ति, जो हिंदी की शक्ति के खिलाफ थी किसी भाषा के खिलाफ नहीं थी और यही मैं कहना चाहता हूं कि निशिकांत दुबे उत्तर भारत का प्रतीक नहीं है और मैं यही कहना चाहता हूं कि जो ऐसे लोग है जो आग लगना चाहते हैं आप उनकी बात पर ध्यान न दें तो इनकी राजनीति नहीं चलेगी.’
#watch मुंबई: बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के बयान पर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “…ये उत्तर भारतीय नहीं है ये भाजपा का सांसद है और ये भाजपा की मानसिकता है उत्तर भारत ऐसा नहीं है। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय,दक्षिण भारतीय, पूरे देश से लोग यहां सपना लेकर आते हैं। भाजपा… pic.twitter.com/TCWf5zQTLl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
दिल्ली: ‘क्या प्रांत प्रचारकों की 3 दिवसीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा हुई?’ के सवाल पर RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा- ‘देश में हुई घटनाओं, समाज में मौजूदा स्थिति और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. हमें समाज के विभिन्न वर्गों में इसके (ऑपरेशन सिंदूर) प्रति उत्साह के बारे में फीडबैक मिला, जैसे कि आतंकवादी हमलों का किस तरह से जवाब दिया गया.’
#watch | दिल्ली: ‘क्या प्रांत प्रचारकों की 3 दिवसीय बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा हुई?’ के सवाल पर RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, “देश में हुई घटनाओं, समाज में मौजूदा स्थिति और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। हमें समाज के विभिन्न वर्गों में इसके… pic.twitter.com/FXsdFhV6eB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 100 में सर्विस रोड धंसी. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#watch | नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 100 में सर्विस रोड धंसी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/stR43FrL9E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
कोट्टायम, केरल | भाजपा ने हाल ही में हुई इमारत ढहने की घटना को लेकर कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
#watch कोट्टायम, केरल | भाजपा ने हाल ही में हुई इमारत ढहने की घटना को लेकर कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/XAj8PznPmB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यूट्यूबर व पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप के जनसुराज में शामिल होने पर कहा- ‘…मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं. जनसुराज वो व्यवस्था है जो हर उस युवा या व्यक्ति को अवसर देती है जो बिहार के लिए कुछ करना चाहता है. यदि वे जनसुराज के साथ जुड़े हैं तो मैं उनकी बड़ी भूमिका देखता हूं कि आगे जाकर वे बिहार के इस बदलाव अभियान में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेंगे.’
#watch | पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यूट्यूबर व पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप के जनसुराज में शामिल होने पर कहा, “…मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी… pic.twitter.com/LW4bFgaxfa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
गया (बिहार): मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी परिवार का सदस्य यदि वो लिखकर देगा कि ये बाहर गए हैं या पटना गए हैं तो उनकी सहमति बन जाएगी लेकिन जो बांग्लादेशी है या बिहार के लोग हैं उसका नाम कटेगा.’
#watch गया (बिहार): मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी परिवार का सदस्य यदि वो लिखकर देगा कि ये बाहर गए हैं या पटना गए हैं तो उनकी सहमति बन जाएगी लेकिन जो बांग्लादेशी है या बिहार के लोग हैं उसका नाम… pic.twitter.com/vanYfJEMF8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
छत्तीसगढ़ | बीजापुर में नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, 8 लाख का था इनाम, शव और विस्फोटक बरामद
दिल्ली: दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ टनल 5, ITPO इंफ्रास्ट्रक्चर साइट का दौरा किया. उन्होंने कहा- ‘MoHUA की फंडिंग से ये पूरा काम हो रहा है. 2023 में बाढ़ के कारण मिट्टी धंसने से काम रूक गया था. अभी हम रेलवे लाइन के नीचे खड़े हैं. यहां रेल की गति भी कम हो जाती है. काम पूरा होने तक ये कम ही रहेगी. बाढ़ का पानी इसमें दोबारा न आए इसके लिए कदम उठाए गए हैं. हमें जैसे ही MoHUA से मंजूरी मिलेगी, इस काम को 8-9 महीने में पूरा कर दिया जाएगा. इस काम को PWD कर रही है.’
#watch दिल्ली: दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ टनल 5, ITPO इंफ्रास्ट्रक्चर साइट का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
उन्होंने कहा, “MoHUA की फंडिंग से ये पूरा काम हो रहा है। 2023 में बाढ़ के कारण मिट्टी धंसने से काम रूक गया था। अभी हम रेलवे लाइन के नीचे खड़े हैं।… pic.twitter.com/2w6hk7j7xL
चमोली, उत्तराखंड: चमोली DM संदीप तिवारी ने कहा- ‘भौगोलिक संस्थाओं ने चमोली उपमंडल के लिए भूस्खलन की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं और आज सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण नंदप्रयाग और उमट्टा में भूस्खलन भी हुआ जिसे साफ कर दिया गया है. फिलहाल मौसम साफ है, यात्रा भी जारी है. जिले में 29 मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी है.’
#watch | चमोली, उत्तराखंड: चमोली DM संदीप तिवारी ने कहा, “भौगोलिक संस्थाओं ने चमोली उपमंडल के लिए भूस्खलन की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है। सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं और आज सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण नंदप्रयाग और उमट्टा में भूस्खलन भी… pic.twitter.com/5UMRSCTg8X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
मैनपाट, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- ‘यहां हमारा विधायकों और सांसदों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होना है. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे… आज प्रशिक्षण में हम सभी विधायकों और सांसदों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बायोडायवर्सिटी पार्क में पौधारोपण किया है…’
#watch | मैनपाट, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “यहां हमारा विधायकों और सांसदों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होना है। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे…आज प्रशिक्षण में हम सभी विधायकों और सांसदों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत… pic.twitter.com/Mlai3P9Exj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
मैनपाट, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा- ‘मुझे यहां पीपल का पौधा लगाने का सौभाग्य मिला… आज हम सबने यहां पेड़ लगाए हैं. मैनपाट में पिछले 5 सालों में कांग्रेस के समर्थन से माफियाओं ने हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था, जंगलों को काट दिया गया था… हमारी सरकार आते ही हमने इस पर रोक लगाई है और इसे फिर से वन में तब्दील किया जा रहा है, ताकि मैनपाट की प्राकृतिक सुंदरता बढ़े.’
#watch | मैनपाट, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा, “मुझे यहां पीपल का पौधा लगाने का सौभाग्य मिला… आज हम सबने यहां पेड़ लगाए हैं। मैनपाट में पिछले 5 सालों में कांग्रेस के समर्थन से माफियाओं ने हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था, जंगलों को काट दिया गया था… हमारी… pic.twitter.com/6GdiIN4hIh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
अयोध्या (उत्तर प्रदेश): राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या पहुंचकर अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया.
#watch अयोध्या(उत्तर प्रदेश): राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या पहुंचकर अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। pic.twitter.com/iX1EYsQcJt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘…जानकारी मिल रही है कि पूरे प्रदेश के ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं. नालों का पानी और गंदगी सीधे नदियों में डाली जा रही है. बुंदेलखंड की नदियों को इतना खोद दिया गया है कि हर जिले में सड़क पर, खेत के किनारे टीले बने हुए हैं…’
#watch लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…जानकारी मिल रही है कि पूरे प्रदेश के ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं। नालों का पानी और गंदगी सीधे नदियों में डाली जा रही है। बुंदेलखंड की नदियों को इतना खोद दिया गया है कि हर जिले में सड़क पर, खेत के किनारे टीले बने… pic.twitter.com/r1mqqi9aoR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा- ‘हम जा(दिल्ली) रहे हैं, हमने वन मंत्री और सिंचाई मंत्री से मुलाकात का समय मांगा है, कुछ परियोजनाएं हैं, कई मुद्दे हैं… इसलिए मैं जा रहा हूं…’
#watch | बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, “हम जा(दिल्ली) रहे हैं, हमने वन मंत्री और सिंचाई मंत्री से मुलाकात का समय मांगा है, कुछ परियोजनाएं हैं, कई मुद्दे हैं… इसलिए मैं जा रहा हूं…” pic.twitter.com/ElB6CXCJrr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
पटना: बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (S.I.R) पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘5 जुलाई को हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और उनके समक्ष अपने सवाल रखे थे. चिंता की बात यह है कि हमें अभी तक चुनाव आयोग से कोई स्पष्टता नहीं मिली है. आप सभी जानते हैं कि बिहार चुनाव आयोग केवल डाकघर के रूप में काम करता है और उसके पास जवाब देने का कोई अधिकार नहीं है… कल चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग निर्देश जारी किए. इससे साबित होता है कि चुनाव आयोग भ्रमित है…’
#watch | पटना: बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “5 जुलाई को हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और उनके समक्ष अपने सवाल रखे थे। चिंता की बात यह है कि हमें अभी तक चुनाव आयोग से कोई स्पष्टता नहीं मिली है। आप सभी जानते हैं कि… pic.twitter.com/hQY5mwmX3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
NIA को बड़ी सफलता, अमेरिका से भारत लाया जा रहा आतंकी हैप्पी पासिया
NIA को बड़ी सफलता, अमेरिका से भारत लाया जा रहा आतंकी हैप्पी पासिया#nia #happypassia #america #terrorist pic.twitter.com/nNdqCAWvPn
— Vistaar News (@VistaarNews) July 7, 2025
दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा- ‘हम नाला नंबर 14 पर आए हैं… हमने सारे नए पंप लगाए हैं, हमने अपनी क्षमता बढ़ाई है ताकि अगर भारी बारिश हो, यमुना में पानी ज्यादा हो तो यहां के गेट बंद किए जा सकें और यहां का पानी नीचे की तरफ छोड़ा जा सके. हम पूरी तरह से तैयार हैं ताकि यह पूरा इलाका, जो पहले जलमग्न हो जाता था वह न हो, जिसे देखने हम आए थे.’
#watch | दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, “हम नाला नंबर 14 पर आए हैं… हमने सारे नए पंप लगाए हैं, हमने अपनी क्षमता बढ़ाई है ताकि अगर भारी बारिश हो, यमुना में पानी ज्यादा हो तो यहां के गेट बंद किए जा सकें और यहां का पानी नीचे की तरफ छोड़ा जा सके। हम पूरी तरह से… https://t.co/hYhmkEHzcv pic.twitter.com/THzvMnQ9ov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
चरखी दादरी (हरियाणा): भारी बारिश के कारण चरखी दादरी में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. घरों में भी पानी घुस गया है.
#watch चरखी दादरी (हरियाणा): भारी बारिश के कारण चरखी दादरी में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। घरों में भी पानी घुस गया है। pic.twitter.com/M5uuOikVA2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना पर कहा- ‘…हमने मुख्य चुनाव आयुक्त और बाकी दो चुनाव आयुक्तों से अपील की, छोटे-छोटे सवाल पूछे, हमने कहा कि 22 साल में ऐसा नहीं हुआ, हमने उनसे कहा कि जब आपने कार्यभार संभाला था तो आपने कहा था कि मेरे सारे फैसले राजनीतिक दलों से बात करने के बाद होंगे, तो आपने किससे बात की? आपने सिर्फ एक से बात की और वही काफी था? आपने कहां से तय कर लिया कि 25 दिनों के अंदर सिर्फ 11 दस्तावेज ही वैध होंगे और बाकी सभी अवैध होंगे… ये बेदखली की योजना है, पूरा बिहार इसे वोटबंदी कह रहा है. इस संदर्भ में हमने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि सबसे मौलिक अधिकार, वोट के अधिकार पर काले बादल मंडरा रहे हैं, इसे रोकें.’
#watch | दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना पर कहा, “…हमने मुख्य चुनाव आयुक्त और बाकी दो चुनाव आयुक्तों से अपील की, छोटे-छोटे सवाल पूछे, हमने कहा कि 22 साल… pic.twitter.com/8qegeP7tu9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
लखनऊ: ISRO अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी नारायणन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
#watch | लखनऊ: ISRO अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी नारायणन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। pic.twitter.com/bqr43DVTrw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कहा- ‘सीधी बात यह है कि भारत के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कोई समझौता होगा.’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कहा, “सीधी बात यह है कि भारत के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कोई समझौता होगा।” pic.twitter.com/eVP8Qw3hJR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
लखनऊ: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) पर कहा- ‘…अगर चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर परंपरागत मतदाताओं के नाम हटाना चाहता है, तो इसे संवैधानिक रूप से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और हम इसे जनता की अदालत में भी चुनौती देंगे. अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक या जो गरीब उनके परंपरागत विरोधी हैं उनके नाम हटाने की भाजपा की साजिश हमें स्वीकार नहीं है.’
#watch | लखनऊ: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) पर कहा, “…अगर चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर परंपरागत मतदाताओं के नाम हटाना चाहता है, तो इसे संवैधानिक रूप से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और हम इसे जनता की अदालत में भी… pic.twitter.com/IQKaGXRhJn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
रांची (झारखंड): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी के प्रशंसक उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास के बाहर और रिंग रोड पर जश्न मनाते नजर आए.
#watch रांची (झारखंड): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी के प्रशंसक उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास के बाहर और रिंग रोड पर जश्न मनाते नजर आए। pic.twitter.com/hxhKWHnNNL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- ’18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी जिले में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह 53वां दौरा है. प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, कुछ न कुछ सौगात लेकर आते हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा विकसित बिहार के लिए बहुत अच्छा है…’ उन्होंने आगे कहा- ‘चुनाव आयोग का मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जो चल रहा हैं पहले उसे देखें. सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग से भी मिलेंगे, लेकिन जब तक सब ठीक चल रहा है, किसी मतदाता को कोई परेशानी नहीं है, तब तक विरोध करना ठीक नहीं है. अगर किसी मतदाता को कोई परेशानी होगी तो हम सब साथ हैं.’
#watch | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी जिले में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह 53वां दौरा है। प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, कुछ न कुछ सौगात लेकर आते हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा विकसित बिहार के लिए बहुत अच्छा है…”… pic.twitter.com/XDkPciJ1hC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों सुबह-सुबह बारिश हुई.
#watch दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों सुबह-सुबह बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
वीडियो साउथ एवेन्यू से है। pic.twitter.com/KBwR66rntG
रियो डी जेनेरो, ब्राजील: सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने कहा- ‘…प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में हुआ हमला पूरी मानवता पर हमला है. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को वित्तपोषित करने, बढ़ावा देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए… प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुध्रुवीय विश्व को आकार देने में ब्रिक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्होंने ब्रिक्स समूह में विज्ञान और अनुसंधान कोष स्थापित करने पर विचार करने के संदर्भ में कुछ सुझाव भी दिए…’
#watch रियो डी जेनेरो, ब्राजील: सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने कहा, “…प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में हुआ हमला पूरी मानवता पर हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को वित्तपोषित करने, बढ़ावा देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वालों से सख्ती से निपटा… pic.twitter.com/2U81EYIIV0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
रियो डी जेनेरो, ब्राजील: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर, ब्राजील में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने कहा- ‘प्रधानमंत्री ब्रासीलिया पहुंच रहे हैं और उन्हें राजकीय अतिथि के रूप में सम्मान दिया जाएगा. 57 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री ब्राजील की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं… हम दोनों देशों के बीच चार समझौतों या सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद कर रहे हैं, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा, आतंकवाद निरोध, कृषि अनुसंधान सहयोग और गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान और पारस्परिक उत्पादन शामिल हैं…’
#watch | रियो डी जेनेरो, ब्राजील: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर, ब्राजील में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने कहा, “प्रधानमंत्री ब्रासीलिया पहुंच रहे हैं और उन्हें राजकीय अतिथि के रूप में सम्मान दिया जाएगा। 57 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री ब्राजील की राजकीय यात्रा पर आ रहे… pic.twitter.com/mbYwK4D5Jo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
#watch | रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वीडियो ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/gjtfyJkWcq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
नालंदा, बिहार | डुमरावां गांव में कल दो समूहों के बीच झड़प और गोलीबारी में 2 बच्चों की मौत पर डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने कहा- ‘कल झड़प हुई थी। 5-6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और छापेमारी की जा रही है. पुलिस गांव (डुमरावां) में कैंप कर रही है.’
#watch नालंदा, बिहार | डुमरावां गांव में कल दो समूहों के बीच झड़प और गोलीबारी में 2 बच्चों की मौत पर डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने कहा, “कल झड़प हुई थी। 5-6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और छापेमारी की जा रही है। पुलिस गांव (डुमरावां) में कैंप कर रही है।” pic.twitter.com/BiwCdlqeKB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
बिहार | नालंदा सदर के डीएसपी नूरुल हक ने बताया- ‘आज शाम दीप नगर थाना अंतर्गत डुमरावां गांव में गोलीबारी और झड़प की घटना की जानकारी मिली. पता चला कि गोलीबारी हुई है, जिसमें दो बच्चों अनु और हिमांशु की मौत हो गई. नौलेश और आदेश समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है.’
#watch बिहार | नालंदा सदर के डीएसपी नूरुल हक ने बताया, “आज शाम दीप नगर थाना अंतर्गत डुमरावां गांव में गोलीबारी और झड़प की घटना की जानकारी मिली। पता चला कि गोलीबारी हुई है, जिसमें दो बच्चों अनु और हिमांशु की मौत हो गई। नौलेश और आदेश समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।”… pic.twitter.com/Ns2EUo0tT7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
गाजियाबाद: प्लूटो होटल में लगी आग की घटना पर सीएफओ गाजियाबाद राहुल कुमार ने बताया- ‘आज सुबह करीब 5:29 बजे प्लूटो होटल में आग की सूचना फायर स्टेशन को मिली. तुरंत 5 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई और आग को बुझाना शुरू किया. आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.’
#watch गाजियाबाद: प्लूटो होटल में लगी आग की घटना पर सीएफओ गाजियाबाद राहुल कुमार ने बताया, “आज सुबह करीब 5:29 बजे प्लूटो होटल में आग की सूचना फायर स्टेशन को मिली। तुरंत 5 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई और आग को बुझाना शुरू किया। आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। किसी तरह की कोई… pic.twitter.com/gbxsb9zBYz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- ‘जब से हमारी सरकार बनी है, मध्य प्रदेश में लगातार रोजगार के नए अवसर खासकर युवाओं को मिल रहे हैं… हमारे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास चल रहे हैं, खासकर फसल आधारित उद्योगों को, ताकि फसलों को उचित मूल्य मिले, और डेयरी उत्पादों के लिए भी उद्योग लगें… सूरत और बेंगलुरु के बाद, मैं आज लुधियाना जा रहा हूं. बड़े उद्योगों को हमारे मध्य प्रदेश में लाने के प्रयास के लिए मैं आज पूरा दिन लुधियाना में बिताऊंगा. मुझे उम्मीद है कि हमारे यहां अच्छा निवेश आएगा…’
#watch | भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “जब से हमारी सरकार बनी है, मध्य प्रदेश में लगातार रोजगार के नए अवसर खासकर युवाओं को मिल रहे हैं… हमारे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास चल रहे हैं, खासकर फसल आधारित उद्योगों को, ताकि फसलों को उचित मूल्य… pic.twitter.com/5D1hbYsEEv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
नवी मुंबई, महाराष्ट्र: सेक्टर 20 के तुरभे ट्रक पार्किंग एरिया में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
#watch | नवी मुंबई, महाराष्ट्र: सेक्टर 20 के तुरभे ट्रक पार्किंग एरिया में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। pic.twitter.com/jYC2tgfFxg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
#watch | नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। pic.twitter.com/MQVN5sREoG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक पेपर फैक्ट्री में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
#watch | गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक पेपर फैक्ट्री में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/LCFqMOGuVh
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव हुआ.
#watch | मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव हुआ। pic.twitter.com/qd74PYIwP8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
