Bihar Election 2025: यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत
यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल हो गए
Bihar Election 2025: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने आज यानी 7 जुलाई को पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो गए. इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा- ‘मनीष कश्यप जन सुराज के लिए सिर्फ एक यूट्यूबर या पूर्व बीजेपी नेता नहीं, बल्कि बिहार का वो बेटा हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम और जनता के बीच अपनी पकड़ से पहचान बनाई.’ मनीष कश्यप ने इस मौके पर बिहार के लिए नई राजनीति और बदलाव का संकल्प दोहराया.
पंजाब के होशियारपुर जिले में दसूहा-हाजीपुर रोड पर सगरा अड्डा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक मिनी बस अनियंत्रित होकर कार से टकराने के बाद पलट गई. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना हादसे का कारण प्रतीत होता है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुड तालुका में कोरलाई तट के पास रविवार (6 जुलाई) रात को समुद्र में एक संदिग्ध नाव देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस नाव के पाकिस्तानी मूल की होने का संदेह जताया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस, नौसेना, तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड), बम निरोधक दस्ता (BDDS), और त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. नाव को कोरलाई तट से लगभग दो नॉटिकल मील (लगभग 3.7 किलोमीटर) की दूरी पर देखा गया.
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. गुरुवार, 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा. यह विवाद चुनाव आयोग के 24 जून के उस आदेश से शुरू हुआ, जिसमें बिहार में मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए विशेष पुनरीक्षण का निर्देश दिया गया था.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया लाखों मतदाताओं, खासकर गरीब, प्रवासी श्रमिक, अनुसूचित जाति, और अनुसूचित जनजाति समुदायों को मताधिकार से वंचित कर सकती है.
एयर इंडिया की फ्लाइट AI926, जो रियाद से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, उसे दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति के कारण जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इस डायवर्शन के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गईं हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…