LIVE: महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद हाल के महीनों में फिर से गरमाया हुआ है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है. यह विवाद खास तौर पर तब तूल पकड़ा जब राज्य सरकार ने स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे बाद में भारी विरोध के चलते वापस ले लिया गया.
मनसे कार्यकर्ताओं ने मीरा भयंदर क्षेत्र में विरोध मार्च निकाला, जो व्यापारियों द्वारा मराठी में बात न करने पर एक फूड स्टॉल मालिक को थप्पड़ मारने के विरोध में किया गया था.
पटना पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड में मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार किया है. अशोक साव ने शूटर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या करवाई थी, जिसमें से 3.5 लाख रुपये उमेश को दिए गए. पुलिस ने उमेश यादव को भी गिरफ्तार किया है, जो बेऊर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा का करीबी बताया जा रहा है.
हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, स्कूटी, 3 लाख रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को पुलिस मुठभेड़ में आज सुबह मार गिराया गया. जांच में जमीन विवाद या कारोबारी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है. बिहार के डीजीपी विनय कुमार आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में और खुलासे करेंगे.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार, 8 जुलाई को दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 घंटों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में बिजली चमकने और मेघगर्जन की भी आशंका जताई गई है. यह मौसमी बदलाव दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दे सकता है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
अमरनाथ यात्रा 2025 के पहले पांच दिनों में 93,336 श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा में ‘बाबा बर्फानी’ के दर्शन किए. पांचवें दिन यानी 7 जुलाई को अकेले 23,857 तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए. इस साल का अब तक का सबसे बड़ा एकदिवसीय आंकड़ा है. यात्रा के पहले दिन 12,348, दूसरे दिन 14,515, तीसरे दिन 21,109, और चौथे दिन 21,512 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: अतिरिक्त SP बलरामपुर विशाल पांडे ने बताया- ‘जलाउद्दीन उर्फ छांगुर के विरुद्ध एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें वो गिरफ्तार होकर जेल गया है. इसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति द्वारा सरकारी जमीन पर ईमारत बनाई गई थी… कई बार नोटिस देने के बावजूद जब उसने जमीन को खाली नहीं किया गया तब इस अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी लोग मौजूद हैं. जहां पर भी अवैध रूप से निर्माण किया गया है उसे ध्वस्त किया जाएगा… पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है और शांति व्यवस्था बनी हुई है.’
#watch | बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: अतिरिक्त SP बलरामपुर विशाल पांडे ने बताया, “जलाउद्दीन उर्फ छांगुर के विरुद्ध एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें वो गिरफ्तार होकर जेल गया है। इसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति द्वारा सरकारी जमीन पर ईमारत बनाई गई थी… कई बार नोटिस देने के… https://t.co/t0KAwmHOJl pic.twitter.com/tUYe85eIN7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
मुंबई: भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद पर कहा- ‘इस विषय को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए… हमारा मानना है कि जिस प्रदेश में जाएं, वहां की भाषा सीखनी चाहिए। यदि भाषा सीखेंगे तो हमें वहां की संस्कृति और वहां के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी…’
#watch | मुंबई: भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद पर कहा, “इस विषय को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए… हमारा मानना है कि जिस प्रदेश में जाएं, वहां की भाषा सीखनी चाहिए। यदि भाषा सीखेंगे तो हमें वहां की संस्कृति और वहां के इतिहास के बारे में… pic.twitter.com/hpfa2Ka6ye
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
दिल्ली: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के आउटलेट का उद्घाटन किया.
#watch दिल्ली: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के आउटलेट का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/zlthUFXmJL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
महाराष्ट्र | भाषा विवाद को लेकर विरोध रैली के लिए सड़कों पर उतरे MNS कार्यकर्ता
महाराष्ट्र | भाषा विवाद को लेकर विरोध रैली के लिए सड़कों पर उतरे MNS कार्यकर्ता #marathi #mumbai #mns #maharashtra pic.twitter.com/feJ5lalVkI
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
Exclusive : FIR के खिलाफ कांग्रेस का ‘न्याय सत्याग्रह’, जीतू पटवारी के समर्थन में जुटे हजारों कार्यकर्ता!
Exclusive : FIR के खिलाफ कांग्रेस का ‘न्याय सत्याग्रह’, जीतू पटवारी के समर्थन में जुटे हजारों कार्यकर्ता!#jeetupatwari #nyaysatyagrah #congressprotest @INCMP #vistaarnews @rasika_pandey @jitupatwari @digvijaya_28 @UmangSinghar @jitupatwari pic.twitter.com/vAf1JdkPjd
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): गोरखपुर में प्राणी उद्यान को 56 दिनों के बाद दर्शकों के लिए खोल दिया गया है. बर्ड फ्लू संक्रमण के मद्देनजर प्राणी उद्यान को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था.
#watch गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): गोरखपुर में प्राणी उद्यान को 56 दिनों के बाद दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। बर्ड फ्लू संक्रमण के मद्देनजर प्राणी उद्यान को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। pic.twitter.com/GbN5Lm8tjw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण के मामले पर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक सिंह ने कहा- ‘थाना इंदिरापुरम में एक युवती के द्वारा शिकायत दी गई कि एक क्रिकेटर के द्वारा उनको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज़ करके साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलन में लाई जा रही है.’
#watch गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण के मामले पर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक सिंह ने कहा, “थाना इंदिरापुरम में एक युवती के द्वारा शिकायत दी गई कि एक क्रिकेटर के द्वारा उनको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज़ करके… pic.twitter.com/HndbTg7vdO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा- ‘जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने लोगों का धर्मांतरण करके अकूत संपत्ति अर्जित की. अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित करना और उन्हें दूसरे धर्म में परिवर्तित करके बेटियों और बहनों का जीवन बर्बाद करना राष्ट्रद्रोह का कार्य है. अगर कोई इस तरह से संपत्ति अर्जित करता है, तो बुलडोजर चलेगा… अभी 18 लोगों के नाम सामने आए हैं, एक पूर्व मंत्री का नाम भी आया है… सरकार ने पहले भी कहा था कि कार्रवाई होगी, और कार्रवाई हो रही है.’
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, “जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने लोगों का धर्मांतरण करके अकूत संपत्ति अर्जित की। अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित करना और उन्हें दूसरे धर्म में परिवर्तित करके बेटियों और बहनों का जीवन बर्बाद करना राष्ट्रद्रोह का कार्य… https://t.co/1RfrV7DTAu pic.twitter.com/5etQnc2I30
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
ठाणे, महाराष्ट्र: मनसे कार्यकर्ताओं ने मीरा भयंदर क्षेत्र में विरोध मार्च निकाला, जो व्यापारियों द्वारा मराठी में बात न करने पर एक फूड स्टॉल मालिक को थप्पड़ मारने के विरोध में किया गया था.
VIDEO | Thane, Maharashtra: MNS workers take out protest march in Mira Bhayander area to counter a protest staged earlier by traders against the slapping of a food stall owner for not speaking in Marathi.#maharashtranews #maharashtrapolitics
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2025
(Full video available on PTI Videos… pic.twitter.com/SiDBYh2l2l
वाराणसी: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में एनकाउंटर पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा- ‘एनकाउंटर कई सच छुपा लेता है. एनकाउंटर कई बार सत्य का भी एनकाउंटर हो जाता है. पूरे तार पता चलने चाहिए. बिहार का कोई ज़िला नहीं है जहां प्रतिदिन हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं न हो रही हों. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.’
#watch वाराणसी: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में एनकाउंटर पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “एनकाउंटर कई सच छुपा लेता है। एनकाउंटर कई बार सत्य का भी एनकाउंटर हो जाता है। पूरे तार पता चलने चाहिए। बिहार का कोई ज़िला नहीं है जहां प्रतिदिन हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं न हो रही… pic.twitter.com/gWPHof5Rfu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- ‘ये भाजपा की बहुत खराब मानसिकता है, अल्पसंख्यकों की बात आने पर भी वे यही मानसिकता दिखाते हैं, दलितों और आदिवासियों की बात आने पर भी वे यही मानसिकता दिखाते हैं… भाजपा उनकी(आदिवासियों की) जल, जंगल, जमीन छीन रहे हैं, लाखों पेड़ों को नष्ट किया जा रहा है. इस बात को उजागर करने की जरूरत है.’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “ये भाजपा की बहुत खराब मानसिकता है, अल्पसंख्यकों की बात आने पर भी वे यही मानसिकता दिखाते हैं, दलितों और आदिवासियों की बात आने पर भी वे यही मानसिकता दिखाते हैं… भाजपा उनकी(आदिवासियों की) जल, जंगल, जमीन छीन रहे हैं, लाखों पेड़ों को… pic.twitter.com/QQ3DaH4v4Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर नियोजन विभाग की बैठक की.
#watch लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर नियोजन विभाग की बैठक की। pic.twitter.com/Jabf6WolFr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
दिल्ली: JDU नेता के.सी. त्यागी ने पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या पर कहा- ‘यह बहुत बुरी, बहुत शर्मानाक खबर है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है लेकिन बिहार में किसी भी अपराधी को छोड़ने की परंपरा नहीं है.’
#watch | दिल्ली: JDU नेता के.सी. त्यागी ने पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या पर कहा, “यह बहुत बुरी, बहुत शर्मानाक खबर है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है लेकिन बिहार में किसी भी अपराधी को छोड़ने की परंपरा नहीं है।” pic.twitter.com/N7T9R78BNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने AI 171 विमान दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है. दायर की गई रिपोर्ट जांच के शुरुआती निष्कर्षों पर आधारित है: ANI सूत्र
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने AI 171 विमान दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। दायर की गई रिपोर्ट जांच के शुरुआती निष्कर्षों पर आधारित है: सूत्र pic.twitter.com/ziuBzpT9sc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा- ‘अवैध अतिक्रमण करने वाले माफिया प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई सरकार की प्राथमिकता है. उसी क्रम में आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करके अवैध कब्ज़े को हटाया जा रहा है.’
#watch बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा, “अवैध अतिक्रमण करने वाले माफिया प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई सरकार की प्राथमिकता है। उसी क्रम में आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करके अवैध कब्ज़े को हटाया जा रहा है।” https://t.co/1RfrV7Erq2 pic.twitter.com/0SRpcrNtKr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
मुंबई: मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे ने भाषा विवाद को लेकर MNS कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा- ‘हाईकोर्ट के निर्देश के आधार पर हमने कहा कि आप अनुमति ले सकते हैं लेकिन रूट बदल दें. हमारे पास कुछ खुफिया इनपुट भी थे, जिसके मद्देनजर हमने यह फैसला लिया. हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, मैं शहर के लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करता हूं…’
#watch | मुंबई: मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे ने भाषा विवाद को लेकर MNS कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा, “हाईकोर्ट के निर्देश के आधार पर हमने कहा कि आप अनुमति ले सकते हैं लेकिन रूट बदल दें। हमारे पास कुछ खुफिया इनपुट भी थे, जिसके मद्देनजर हमने यह फैसला… pic.twitter.com/3ndV04YadI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
दिल्ली: विधवा पेंशन योजना में AAP पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- ‘जहां जहां हम हाथ रख रहे हैं वहां वहां दिल्ली की पिछली सरकारों के भ्रष्टाचारों का जिन्न निकल रहा है. ये भाजपा के कहने से नहीं जांच समितियों के आधार पर पता चलेगा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल खेला है.’
#watch दिल्ली: विधवा पेंशन योजना में AAP पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “जहां जहां हम हाथ रख रहे हैं वहां वहां दिल्ली की पिछली सरकारों के भ्रष्टाचारों का जिन्न निकल रहा है। ये भाजपा के कहने से नहीं जांच समितियों के आधार पर पता चलेगा कि पिछली सरकारों ने… pic.twitter.com/TNyEeWukCp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में धर्मांतरण गिरोह के कथित सरगना छांगुर बाबा की संपत्तियों पर कार्रवाई की. उसे उत्तर प्रदेश ATS ने गिरफ्तार किया था.
#watch | बलरामपुर: उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में धर्मांतरण गिरोह के कथित सरगना छांगुर बाबा की संपत्तियों पर कार्रवाई की। उसे उत्तर प्रदेश ATS ने गिरफ्तार किया था। pic.twitter.com/c7pWeJzZF5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
रायपुर में 40 घंटे से हो रही बारिश बनी आफत, सड़कों पर तीन फीट तक भरा पानी!
रायपुर में 40 घंटे से हो रही बारिश बनी आफत, सड़कों पर तीन फीट तक भरा पानी!#raipurrain #waterlogging #flood #weatherupdate #heavyrain #vistaarnews #chhattisgarh #groundreport #vistaarnews pic.twitter.com/hUbXw9asu9
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
‘आज भी जंगलों में बंदूक लेकर घूम रहे नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी है’-छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा
“आज भी जंगलों में बंदूक लेकर घूम रहे नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी है”-छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा#naxal #naxalfreebharat #chhattisgarh #bijapur #vijayasharma pic.twitter.com/nhd6omOQSL
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
बिहार | गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना के बड़े व्यपारी अशोक साव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार | गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना के बड़े व्यपारी अशोक साव को पुलिस ने किया गिरफ्तार #bihar #gopalkhemka #patnanews #biharpolice pic.twitter.com/t80Dsv1BHT
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
29 जुलाई को होगी अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी मामले पर अगली सुनवाई
दिल्ली: दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा- ‘अब ये(भाजपा) कहने लगे कि महिलाओं को 2500 रुपए विधवा पेंशन मिल रही है उसमें भ्रष्टाचार है और 80 हज़ार पेंशन बंद कर दी. ये भ्रष्टाचार के नाम पर जन कल्याण योजनाएं बंद करना चाहते हैं…’
#watch दिल्ली: दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अब ये(भाजपा) कहने लगे कि महिलाओं को 2500 रुपए विधवा पेंशन मिल रही है उसमें भ्रष्टाचार है और 80 हज़ार पेंशन बंद कर दी। ये भ्रष्टाचार के नाम पर जन कल्याण योजनाएं बंद करना चाहते हैं…” pic.twitter.com/YbDmXT2Njj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
दिल्ली: भाजपा शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘कांग्रेस और राजद जानते हैं कि वे बिहार चुनाव में बुरी तरह हारने वाले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में हारने के बाद भी खुदकी कमी नहीं देखी और हार का ठीकरा चुनाव आयोग के सिर फोड़ दिया. वोटर वेरिफिकेशन से किसी को दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन इसे लेकर वे सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है, चुनाव आयोग पर आरोप लगाने की बजाय अपनी कमी सुधारनी चाहिए.’
#watch दिल्ली: भाजपा शाहनवाज हुसैन ने कहा, “कांग्रेस और राजद जानते हैं कि वे बिहार चुनाव में बुरी तरह हारने वाले हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में हारने के बाद भी खुदकी कमी नहीं देखी और हार का ठीकरा चुनाव आयोग के सिर फोड़ दिया। वोटर वेरिफिकेशन से किसी को दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन इसे… pic.twitter.com/HLp0vCUV7I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
भोपाल (मध्य प्रदेश): जीतू पटवारी पर FIR को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा- ‘सार्वजनिक रूप से जीतू पटवारी ने उस युवक के मान को क्षति पहुंचाई है. युवक ने माना है कि उसका राजनीतिक शोषण किया जा रहा है. FIR हुई है तो डर क्यों रहे हैं? गिरफ़्तारी दीजिए और कोर्ट में अपनी बात रखिए. अब डर में आप राजनीतिक प्रदर्शन कर रहे हैं.’
#watch भोपाल (मध्य प्रदेश): जीतू पटवारी पर FIR को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, “सार्वजनिक रूप से जीतू पटवारी ने उस युवक के मान को क्षति पहुंचाई है। युवक ने माना है कि उसका राजनीतिक शोषण किया जा रहा है। FIR हुई है तो डर क्यों रहे हैं? गिरफ़्तारी… pic.twitter.com/HjOJmnaakS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
दिल्ली: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा- ‘हमारी वन मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ बैठक है. सिंचाई मंत्री के साथ भी बैठक है, यह कर्नाटक की सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में है. यह बैठकें कर्नाटक के विकास के संबंध में हैं.’
#watch | दिल्ली: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, “हमारी वन मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ बैठक है। सिंचाई मंत्री के साथ भी बैठक है, यह कर्नाटक की सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में है। यह बैठकें कर्नाटक के विकास के संबंध में हैं।” pic.twitter.com/u0ty0GZU03
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू को लेकर दिए गए बयान पर कहा- ‘असदुद्दीन ओवैसी खुद वोट बैंक पॉलिटिक्स के बंधक हैं इसलिए भड़काना, बहकाना और चिल्लाना, यह करते हैं. उन्होंने CAA के समय भी बोला था कि मुसलमानों की नागरिकता छीन जाएगी, कितनों की नागरिकता छीनी? अब वक्फ का मामला आया है तो बोलते हैं मस्जिदें, कब्रिस्तान छीन जाएंगे… यह दिखाता है कि इन्हें सिर्फ भड़काना है, वोट बैंक की दुकान चलाना है और इसलिए इस प्रकार के बयान देते हैं.’
#watch | दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू को लेकर दिए गए बयान पर कहा, “असदुद्दीन ओवैसी खुद वोट बैंक पॉलिटिक्स के बंधक हैं इसलिए भड़काना, बहकाना और चिल्लाना, यह करते हैं। उन्होंने CAA के समय भी बोला था कि… pic.twitter.com/A9bHjOPZUZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: कोलकाता में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ.
#watch | कोलकाता, पश्चिम बंगाल: कोलकाता में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
(वीडियो जोधपुर गार्डन क्षेत्र से है।) pic.twitter.com/gWYEYH3igD
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: कोलकाता के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ.
#watch | कोलकाता, पश्चिम बंगाल: कोलकाता के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/7dUz4S10aV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए एक षड्यंत्र रचा जा रहा है कि आतंक फैलाओ, अपराध करो… कुछ लोग नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और इसका पर्दाफाश होने वाला है. यह एक राजनीतिक गैंग के माध्यम से हो रहा है… जो लोग कह रहे थे कि यह जंगलराज है, यहां तो कार्रवाई हो रही है. लालू यादव के राज में क्या होता था, मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अपराधियों की पंचायत होती थी और आज तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं…’
#watch | बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए एक षड्यंत्र रचा जा रहा है कि आतंक फैलाओ, अपराध करो… कुछ लोग नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और इसका पर्दाफाश होने वाला है। यह एक राजनीतिक गैंग के माध्यम से… pic.twitter.com/nO2XmoVqgg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु): श्रीरंगम के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में ज्येष्ठाभिषेक के लिए मंदिर के हाथी पर स्वर्ण पात्र में पवित्र कावेरी जल लाया गया.
#watch श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु): श्रीरंगम के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में ज्येष्ठाभिषेक के लिए मंदिर के हाथी पर स्वर्ण पात्र में पवित्र कावेरी जल लाया गया। pic.twitter.com/QV9ajjGZDt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
पटना | पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के आरोपी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबरों पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा- ‘उमेश यादव और एक अन्य अपराधी की गिरफ़्तारी हुई है. एक अन्य अपराधी जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की उसे भी पुलिस ने ढेर कर दिया है. कार्रवाई लगातार जारी है. इसमें सवाल खड़े करने वाले लोगों से जनता जरूर पूछेगी कि उनकी भूमिका जिम्मेदार विपक्ष की अगर है तो ऐसी घटनाओं में इनपुट के माध्यम से वे पुलिस को मदद कर सकते हैं. आरोप प्रत्यारोप से बिहार की राजनीति में कोई जगह नहीं बनने जा रही.’
#watch पटना | पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के आरोपी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबरों पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, “उमेश यादव और एक अन्य अपराधी की गिरफ़्तारी हुई है। एक अन्य अपराधी जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की उसे भी पुलिस ने ढेर कर दिया है। कार्रवाई… pic.twitter.com/Tn1hsB4CMp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
6 छात्र घायल हुए हैं और उन्हें कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल रिलीफ वैन के साथ रेलवे रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब गेटकीपर गेट बंद करने के लिए आगे बढ़ा, तो वैन चालक ने वैन को गेट पार करने की अनुमति देने पर जोर दिया, जिसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है: दक्षिण रेलवे
6 छात्र घायल हुए हैं और उन्हें कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल रिलीफ वैन के साथ रेलवे रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब गेटकीपर गेट बंद करने के… https://t.co/pYozM3Pyrr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
तमिलनाडु | कुड्डालोर जिले के सेम्बनकुप्पम में रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस ट्रेन की चपेट में आ गई.
पटना | व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या का एक आरोपी कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया; पुष्टि का इंतजार है.
#watch पटना | व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या का एक आरोपी कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया; पुष्टि का इंतजार है। pic.twitter.com/MImxJUGbEe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
बिहार: पूर्णिया जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया- ‘6 जुलाई की घटना है. मारपीट के बाद 5 लोगों को रात को जला कर मारा गया है. कल पुलिस और प्रशासन ने शवों की रिकवरी कराई है, पोस्टमार्टम कराया है. FIR दर्ज़ हो गई है। मामले में 23 अभियुक्त हैं. 150-200 अज्ञात लोगों पर भी FIR हुई है. एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है. छापेमारी की जा रही है. 3 लोग हिरासत में हैं. इसमें एक नाबालिग भी है जिसे अभिरक्षा में रखा गया है.’
#watch बिहार: पूर्णिया जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया, “6 जुलाई की घटना है। मारपीट के बाद 5 लोगों को रात को जला कर मारा गया है। कल पुलिस और प्रशासन ने शवों की रिकवरी कराई है, पोस्टमार्टम कराया है। FIR दर्ज़ हो गई है। मामले में 23 अभियुक्त हैं। 150-200 अज्ञात लोगों पर भी FIR हुई… https://t.co/WFDmJ5ye2p pic.twitter.com/mp5LQL7nsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
बिहार: पूर्णिया के एक गांव में जादू-टोना/काला जादू के नाम पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जला दिया गया, तीन गिरफ्तार हुए. एसडीपीओ सदर पूर्णिया पंकज कुमार शर्मा ने बताया- ‘हमें सुबह 5 बजे सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में सोनू (आयु 16) नामक व्यक्ति ने बताया कि काला जादू और जादू-टोना के नाम पर उरांव समुदाय के लोगों ने उसके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी है. पुलिस वहां पहुंची और सभी 5 जले हुए शव बरामद किए. 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य अज्ञात हैं और उनकी तलाश की जा रही है. पूरे गांव के लोग इसमें शामिल थे.’
#watch बिहार: पूर्णिया के एक गांव में जादू-टोना/काला जादू के नाम पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जला दिया गया, तीन गिरफ्तार हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
एसडीपीओ सदर पूर्णिया पंकज कुमार शर्मा ने बताया, “हमें सुबह 5 बजे सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में सोनू (आयु 16) नामक… pic.twitter.com/v2N3Ba3ARN
पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: बिहार से आए एक तीर्थयात्री ने कहा- ‘…हम पहली बार श्री अमरनाथ जी की यात्रा पर आए हैं और हमें बहुत अच्छा लग रहा है… यहां बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं और कहीं कोई दिक्कत नहीं है…’
#watch पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: बिहार से आए एक तीर्थयात्री ने कहा, “…हम पहली बार श्री अमरनाथ जी की यात्रा पर आए हैं और हमें बहुत अच्छा लग रहा है…यहां बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं और कहीं कोई दिक्कत नहीं है…” https://t.co/A92a16Khws pic.twitter.com/MUDK3g16f2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: नुनवान बेस कैम्प से श्रद्धालुओं का एक और जत्था श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ.
#watch पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: नुनवान बेस कैम्प से श्रद्धालुओं का एक और जत्था श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ। pic.twitter.com/NRNKvBjVtc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
PM मोदी ने बिहार का रेल बजट 9 गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ किया: अश्विनी वैष्णव
वाराणसी में बाढ़ जैसे हालात, गंगा नदी का बढ़ रहा जलस्तर
गोपाल खेमका हत्याकांड में हथियार मुहैया कराने वाला आरोपी विकास पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
