Vistaar NEWS

Bihar: पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट विवाद पर 9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया

Election Commission responds to Pappu Yadav allegations with strict warning

सांसद पप्पू यादव (फाइल फोटो)

Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया का विरोध करते हुए 9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम का आह्वान किया है. यह ऐलान उन्होंने वोटर लिस्ट संशोधन को ‘लोकतंत्र की हत्या’ और ‘गरीबों, दलितों व वंचितों के मताधिकार को छीनने की साजिश’ करार देते हुए किया.

पप्पू यादव ने दावा किया है कि बिहार के करीब 8 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 4.75 करोड़ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी है, जिसे वे बीजेपी के दबाव में चुनाव आयोग की साजिश बताया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को गांवों में घुसने न दें और कोई भी दस्तावेज साझा न करें. पप्पू यादव ने इसे ‘आजादी की दूसरी लड़ाई’ बताते हुए विपक्षी दलों से सड़कों पर उतरकर इस ‘तानाशाही’ के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया है.

3 जुलाई को अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 12,348 श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी (हिम शिवलिंग) के दर्शन किए. इनमें 9,181 पुरुष, 2,223 महिलाएं, 99 बच्चे, 122 साधु, 7 साध्वी, 708 सुरक्षाकर्मी और 8 ट्रांसजेंडर श्रद्धालु शामिल थे. यात्रा के पहले दिन सुबह बाबा अमरनाथ की पहली आरती हुई. श्रद्धालुओं ने ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ उत्साह दिखाया.

इसके साथ ही, 4 जुलाई को तीसरा जत्था, जिसमें 6,400 से अधिक तीर्थयात्री शामिल थे, जम्मू के आधार शिविर से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ. यह जत्था पहलगाम और बालटाल मार्गों से यात्रा के लिए निकला. यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें 80,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप पर कड़ा एक्शन लिया है. सेबी ने कंपनी पर 4843.57 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को जब्त करने का आदेश दिया है. इसे भारतीय प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक, जेन स्ट्रीट ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 तक भारतीय एक्सचेंजों पर इंडेक्स ऑप्शंस में ट्रेडिंग के जरिए 43,289.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. सेबी का आरोप है कि जेन स्ट्रीट ने बैंक निफ्टी इंडेक्स को मैनिपुलेट करने के लिए हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग और सॉफिस्टिकेटेड रणनीतियों का इस्तेमाल किया, जिससे बाजार में अनुचित लाभ प्राप्त हुआ.

सेबी ने जेन स्ट्रीट की सहायक कंपनियों- JSI Investments Pvt Ltd, JSI2 Investments Pvt Ltd, Jane Street Singapore Pte Ltd, और Jane Street Asia Trading Ltd को भी बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग गतिविधियों से रोक दिया है. इसके अलावा, इन कंपनियों के बैंक खातों से निकासी पर रोक लगा दी गई है और अवैध लाभ को एक एस्क्रो खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है. सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जेन स्ट्रीट की भविष्य की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी मैनिपुलेटिव गतिविधि को रोकने का भी आदेश दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ (ORTT) से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके असाधारण नेतृत्व, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर योगदान, तथा भारत और त्रिनिदाद के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

हैदराबाद (तेलंगाना): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

निधि तिवारी

खेड़ा, गुजरात: नाडियाड के अग्निशमन अधिकारी चिराग गढ़वी ने कहा- ‘खेड़ा गांव में एक चावल मिल के पास एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी. अग्निशमन अभियान जारी है. दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. अंदर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’

निधि तिवारी

खेड़ा, गुजरात: खेड़ा में चावल मिल के पास प्लास्टिक गोदाम में आग लगी, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.

निधि तिवारी

पटना: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा- ‘हमने बिहार में एक सर्वे किया और चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए. बिहार और आधुनिक भारत में आज भी महिलाएं और बेटियां माहवारी में कपड़ा इस्तेमाल कर रही हैं और गंभीर बीमारियों का शिकार हो रही हैं. महिला कांग्रेस ने ये जिम्मेदारी ली है कि हम बिहार की अपनी इन मां, बहन, बेटियों को जो महंगाई, गरीबी की वजह से पैड इस्तेमाल नहीं कर रही हैं कपड़े का इस्तेमाल कर रही हैं, उन्हें फ्री सेनेटरी वेंडिंग मशीन देंगे… आज मैं खुशी से कहती हूं कि यह पैड बिहार की महिलाएं ही तैयार कर रही हैं जिससे उन्हें काम भी मिल रहा है… हमारी बिहार की 1 लाख बहनों को अगले दो दिन में हम पैड का फ्री वितरण करके कपड़ा मुक्त करने जा रहे हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘हमने आज से हज 2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हज 2025 को अब तक के इतिहास में सबसे बेहतरीन तरीके से प्रबंधित और सफल माना जा सकता है… इस बार कुल मौतें 64 हैं. पिछले साल यह संख्या 200 से अधिक थी. ये मौतें हज समिति की तैयारियों में किसी चूक या कमी के कारण नहीं हुई हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: AIMIM बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव को AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने के लिए लिखे पत्र पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘हम धर्मनिरपेक्ष हैं. हम जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते. ऐसी पार्टियां सांप्रदायिक हैं… भारत में मुसलमान भी हिंदुओं की तरह सुरक्षित हैं…’

निधि तिवारी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पुणे दुष्कर्म मामले पर कहा- ‘पुणे की घटना हो, गुजरात की घटना हो, उत्तर प्रदेश की घटना हो या पश्चिम बंगाल की घटना हो, महिला होने के नाते हम प्रतिवाद करेंगे ही… यहृ मामला वहां(महाराष्ट्र) की सरकार देखेगी… विपक्षी विधायक के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी है कि हमारे राज्य में हर कोई सुरक्षित रहे… पुणे की घटना बहुत घृणात्मक है… महाराष्ट्र में पश्चिम बंगाल जैसी स्थिति नहीं है… पिछले 14 सालों में (पश्चिम बंगाल में) एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है, जिसमें न्याय मिला हो.’

निधि तिवारी

बिहार | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पार्टी नेता राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पार्टी की राष्ट्रीय समिति की बैठक के लिए पटना के एक होटल में पहुंचे.

निधि तिवारी

कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष को लगा बड़ा झटका. हिंदू पक्ष की अर्जी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. शाही ईदगाह को विवादित ढांचा करार देने वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज किया है.

निधि तिवारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचे. वह आज हैदराबाद में अल्लूरी सीताराम राजू की जयंती समारोह में शामिल होंगे.

निधि तिवारी

मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘…बिहार में हॉकी एशिया कप होने जा रहा है. केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इसमें भाग लेने के लिए पाकिस्तान की टीम को NOC दे दी है… अगर कोई इस पर आपत्ति नहीं करता है, तो BCCI जल्द ही पाकिस्तान को क्रिकेट एशिया कप में भाग लेने की अनुमति भी दे देगा… अब, जब हम एक देश की आतंकी विचारधारा से लड़ रहे हैं, तो केंद्र सरकार चाहती है कि हमारे खिलाड़ी हमारे देश में उसी पाकिस्तान के खिलाफ हॉकी और UAE में क्रिकेट खेलें…’

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PCS 2022-23 फैकल्टी से मुलाकात की और प्रशासनिक उत्कृष्टता के महत्व पर प्रकाश डाला.

निधि तिवारी

दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा- ‘मानसून का दिल्ली में स्वागत है. मानसून के लिए कहा जाता है कि दिल्ली में बारिश ना आए तो ही अच्छा है… लेकिन हम मानसून का स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि बारिश आए और जोर से बरसे. हम भी दिखाएंगे कि पिछले 4 महीनों में हमने ड्रेन का काम किया है, मिंटो ब्रिज पर काम किया है, ITO पर काम किया है जलभराव क्षेत्रों में काम किया है… कुछ जगहों पर काम खत्म होने में 1 से 1.5 साल लगेगा, कुछ जगहों पर 4 से 6 महीनों में काम खत्म होगा…

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री आवास पर नए कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: एडिशनल सीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने मुहर्रम जुलूस और कांवड़ यात्रा के लिए यातायात व्यवस्था पर कहा- ‘6 तारीख को मुहर्रम है. पुरानी दिल्ली से जुलूस निकलते हैं… इसके लिए हमने डिटेल ट्रैफिक की व्यवस्था की है. हमारा काम ट्रैफिक को डायवर्ट करना होगा… हमने पूरी तैयारी कर ली है… हम लगातार निगरानी करेंगे कि मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकले और लोगों को कम से कम असुविधा हो… कांवड़ यात्रा भी बहुत बड़ी यात्रा है, जिसमें बहुत व्यवस्थाएं की जाती हैं… हमने कांवड़ मार्ग की पहचान कर ली है और उन मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी…’

निधि तिवारी

बिहार में माई-बहिन मान योजना के तहत कांग्रेस पार्टी बांटेगी राहुल गांधी की फोटो वाली सैनेटरी पैड

निधि तिवारी

हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके आवास पर मुलाकात की.


निधि तिवारी

मुंबई: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा- ‘हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ेंगे… परंपरा यह रही है कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है, उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाता है… चुनाव में हमारी जीत होगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे… बिहार में विरोधियों से हमारी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है क्योंकि हमारा उद्देश्य विकास का है…’

निधि तिवारी

‘भाजपा की उलटी गिनती बिहार चुनाव परिणाम के बाद से शुरू हो जाएगी’- RJD नेता मृत्युंजय तिवारी

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- ‘देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की. राज्यों में पर्याप्त संख्या में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर और भी बल भेजा जा सकता है. उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- ‘विपक्ष अपनी हर पराजय की संभावना पर हमलावर होता है. विपक्ष को बेहतर पता है कि विकास के नाम पर वे भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो NDA सरकार का प्रदर्शन है, उसे वे चुनौती नहीं दे सकते. इसलिए वे इन सब बातों को हार का कारण ना मानकर, जानबूझकर जनता के बीच भ्रम पैदा करने के लिए चुनाव आयोग को शिकार बनाते हैं. संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाना, यह कांग्रेस का पुराना शगूफा रहा है. अविश्वास करना यह इनके(कांग्रेस) आरोपों का एक अंग रहा है… यह वो लोग हैं जो दिखावा करते हैं हालांकि उन्हें दिखावा करने की जरूरत नहीं है…’

निधि तिवारी

पुणे, महाराष्ट्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है. जहां से तीनों सेनाओं के सैनिक प्रशिक्षित होकर निकलते हैं, वहां पेशवा बाजीराव की मूर्ति लगना और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अगर हमारे भविष्य के सेनानी जाते हैं, तो मुझे विश्वास है कि कई सालों तक भारत की सीमाओं को कोई छूने का साहस नहीं कर सकता…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश | देवरिया में दिशा की बैठक दौरान भड़के BJP विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका. कहा- ‘किसी से डरता नहीं हूं मैं… सबको ठीक कर दूंगा’

निधि तिवारी

SC ने MP के OBC आरक्षण अध्यादेश पर नोटिस जारी किया, अब छुट्टियों के बाद सुनवाई

निधि तिवारी

दिल्ली सरकार में मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली मुख्यमंत्री आवास में जनसेवा सदन के उद्घाटन पर कहा- ‘पुराने मुख्यमंत्री तो शीशमहल बनाते थे और घर में घुसने नहीं देते थे लेकिन हमारी मुख्यमंत्री ने जनसेवा केंद्र का उद्घाटन किया है. आम व्यक्ति मुख्यमंत्री आवास में आकर अपना कार्य करवा सके, इस उद्देश्य से इस मुख्यमंत्री जनसेवा केंद्र को बनाया गया है… यही इस सरकार का विजन है कि जन-जन तक पहुंचना और जन-जन की पहुंच हम तक हो सके ऐसी व्यवस्था बनाना…’

निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष वीजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में जनसेवा केंद्र के उद्घाटन पर कहा- ‘बहुत ही खुशी की बात है. मुख्यमंत्री ने जनता की सुनवाई के लिए जो केंद्र तैयार किया उसका आज उद्घाटन है… मेरी ओर से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

निधि तिवारी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- ‘आज का दिन मेरे लिए विशेष है. आज से 4 वर्ष पूर्व मुझे उत्तराखंड राज्य के मुख्य सेवक के रूप में मेरी पार्टी ने मेरे लिए यह जिम्मेदारी तय की. इन 4 वर्षों में अनेक चुनौतियां हमारे सामने आईं और हर बार वो चुनौतियां हमारे लिए अवसर बन गईं… सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए इसी भावना के साथ उत्तराखंड के स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हमने निरंतर प्रयास किया है…’

निधि तिवारी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘नागरिक विमानन पर उत्तरी क्षेत्र मंत्री सम्मेलन’ में शामिल होने पर कहा- ‘आज हमारे नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू की अध्यक्षता में देहरादून, उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन हुआ. यह बहुत महत्वपूर्ण सम्मेलन रहा. निश्चित रूप से इस बैठक से इन क्षेत्रों में हवाई सेवाओं के विस्तार, सुवाधाओं को बढ़ाने और नए एयरपोर्ट के विस्तार में मदद मिलेगी. हर राज्य की जो अपनी चुनौतियां हैं, उस पर भारत सरकार कैसे सहयोग कर सकती है, इस पर चर्चा होने वाली है… मेजबानी के लिए हमारे राज्य को चुना गया. जो इस बात को दिखाता है कि केंद्र सरकार के द्वारा हमारे जैसे सीमावर्ती और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में सेवाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम महोत्सव और प्रदर्शनी का दौरा किया.

निधि तिवारी

पुरी, ओडिशा: गुंडिचा मंदिर के अदापा मंडप में रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 5 जुलाई 2025 को बहुदा यात्रा (वापसी यात्रा) के साथ जगन्नाथ रथयात्रा 2025 का समापन होगा.

निधि तिवारी

पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर


निधि तिवारी

लंदन में पार्टी करते दिखे भारत के भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

निधि तिवारी

डोडा, जम्मू-कश्मीर: श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर SSP संदीप मेहता ने कहा- ‘किश्तवाड़ जिले में किश्तवाड़-बटोत मार्ग पर पुख्ता तैयारियां की गई हैं. एनएच 244 पर चार चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं, जिनमें मुख्य चेकपॉइंट बग्गर में है. जब अमरनाथ यात्रा इस बिंदु को पार करती है, तो हमारी पुलिस पार्टी सुनिश्चित करती है कि कोई भी असामाजिक तत्व यहां से न गुजरे…’

निधि तिवारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर अपने राज्य की जनता को संदेश दिया- ‘आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से आज प्रधान सेवक के तौर पर मैंने 4 साल पूरे कर लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित और निर्देशित ये 4 साल देवभूमि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाने के हमारे प्रयासों को समर्पित रहे हैं… इन 4 सालों में हमने समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, कड़े धर्मांतरण कानून और दंगा विरोधी कानून लागू करके सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है…’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर | श्रीनगर में निकाले जा रहे पारंपरिक मुहर्रम जुलूस में शामिल होने के लिए लोग एकत्रित हुए.

Exit mobile version