Bihar: पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट विवाद पर 9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया

Bihar: पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया का विरोध करते हुए 9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम का आह्वान किया है.
Election Commission responds to Pappu Yadav allegations with strict warning

सांसद पप्पू यादव (फाइल फोटो)

Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया का विरोध करते हुए 9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम का आह्वान किया है. यह ऐलान उन्होंने वोटर लिस्ट संशोधन को ‘लोकतंत्र की हत्या’ और ‘गरीबों, दलितों व वंचितों के मताधिकार को छीनने की साजिश’ करार देते हुए किया.

पप्पू यादव ने दावा किया है कि बिहार के करीब 8 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 4.75 करोड़ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी है, जिसे वे बीजेपी के दबाव में चुनाव आयोग की साजिश बताया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को गांवों में घुसने न दें और कोई भी दस्तावेज साझा न करें. पप्पू यादव ने इसे ‘आजादी की दूसरी लड़ाई’ बताते हुए विपक्षी दलों से सड़कों पर उतरकर इस ‘तानाशाही’ के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया है.

3 जुलाई को अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 12,348 श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी (हिम शिवलिंग) के दर्शन किए. इनमें 9,181 पुरुष, 2,223 महिलाएं, 99 बच्चे, 122 साधु, 7 साध्वी, 708 सुरक्षाकर्मी और 8 ट्रांसजेंडर श्रद्धालु शामिल थे. यात्रा के पहले दिन सुबह बाबा अमरनाथ की पहली आरती हुई. श्रद्धालुओं ने ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ उत्साह दिखाया.

इसके साथ ही, 4 जुलाई को तीसरा जत्था, जिसमें 6,400 से अधिक तीर्थयात्री शामिल थे, जम्मू के आधार शिविर से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ. यह जत्था पहलगाम और बालटाल मार्गों से यात्रा के लिए निकला. यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें 80,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप पर कड़ा एक्शन लिया है. सेबी ने कंपनी पर 4843.57 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को जब्त करने का आदेश दिया है. इसे भारतीय प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक, जेन स्ट्रीट ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 तक भारतीय एक्सचेंजों पर इंडेक्स ऑप्शंस में ट्रेडिंग के जरिए 43,289.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. सेबी का आरोप है कि जेन स्ट्रीट ने बैंक निफ्टी इंडेक्स को मैनिपुलेट करने के लिए हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग और सॉफिस्टिकेटेड रणनीतियों का इस्तेमाल किया, जिससे बाजार में अनुचित लाभ प्राप्त हुआ.

सेबी ने जेन स्ट्रीट की सहायक कंपनियों- JSI Investments Pvt Ltd, JSI2 Investments Pvt Ltd, Jane Street Singapore Pte Ltd, और Jane Street Asia Trading Ltd को भी बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग गतिविधियों से रोक दिया है. इसके अलावा, इन कंपनियों के बैंक खातों से निकासी पर रोक लगा दी गई है और अवैध लाभ को एक एस्क्रो खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है. सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जेन स्ट्रीट की भविष्य की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी मैनिपुलेटिव गतिविधि को रोकने का भी आदेश दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ (ORTT) से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके असाधारण नेतृत्व, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर योगदान, तथा भारत और त्रिनिदाद के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें