Himachal Pradesh: 25 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा रखी है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण जीवा नाले में अचानक तेज सैलाब आ गया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अलर्ट जारी कर दिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी. इस घटना ने सैंज घाटी के निवासियों और प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में 25 जून को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित कार नहर में गिर गई. जिसके परिणामस्वरूप एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तीन पानी फायर स्टेशन के पास हुआ. जहां तेज बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई थीं.
कार के अनियंत्रित होने का कारण संभवतः तेज बारिश और खराब सड़क स्थिति थी. हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
अहमदाबाद: जगन्नाथ यात्रा की तैयारियों पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा- ‘आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की पूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है… इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पूरे राज्य और देशभर से बहुत बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. रथ यात्रा की तैयारियों में शीर्ष अधिकारियों सहित 23,884 कर्मियों को तैनात किया गया है. यात्रा मार्ग पर 3500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे… राज्य में 213 से अधिक भगवान जगन्नाथ की यात्राएं आयोजित की जाएंगी…’
#watch अहमदाबाद: जगन्नाथ यात्रा की तैयारियों पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की पूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है…इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पूरे राज्य और देशभर से बहुत बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। रथ… pic.twitter.com/7e1LLIaDAu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
पुरी, ओडिशा: ADG IPS अमिताभ ठाकुर ने बताया- ‘आज हम डमी ड्रैगिंग रिहर्सल कर रहे हैं. परसो हमें यह सुनिश्चित करना है कि महाप्रभु के रथ को खींचने में श्रद्धालुओं को कोईसमस्या ना हो… इसी के लिए यह रिहर्सल चल रही है. पूरी फोर्स और अधिकारी जो परसों तैनात होंगे, वे यहां मौजूद हैं. रिहर्सल बहुत बारीकी से की जा रही है.’
#watch | पुरी, ओडिशा: ADG IPS अमिताभ ठाकुर ने बताया, “आज हम डमी ड्रैगिंग रिहर्सल कर रहे हैं। परसो हमें यह सुनिश्चित करना है कि महाप्रभु के रथ को खींचने में श्रद्धालुओं को कोईसमस्या ना हो… इसी के लिए यह रिहर्सल चल रही है। पूरी फोर्स और अधिकारी जो परसों तैनात होंगे, वे यहां मौजूद… https://t.co/HjA97fw2No pic.twitter.com/oFp7aVGA1L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
पुरी, ओडिशा: आगामी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने की दिशा में मॉक ड्रिल और डमी ड्रैगिंग रिहर्सल का आयोजन किया गया.
#watch | पुरी, ओडिशा: आगामी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने की दिशा में मॉक ड्रिल और डमी ड्रैगिंग रिहर्सल का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/3R8MYAl9cv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
हिमाचल के कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, जीवा नाला उफान पर, वीडियो आया सामने
हिमाचल के कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, जीवा नाला उफान पर, वीडियो आया सामने #himachalpradesh #viralvideo #flood #heavyrain #kullu pic.twitter.com/oJcqc2Vx0J
— Vistaar News (@VistaarNews) June 25, 2025
‘अगर हम इमरजेंसी को याद कर रहे हैं तो इस समय जो इमरजेंसी चल रही है उसको भी ध्यान में रखना चाहिए’- अखिलेश यादव
“अगर हम इमरजेंसी को याद कर रहे हैं तो इस समय जो इमरजेंसी चल रही है उसको भी ध्यान में रखना चाहिए.”- सपा प्रमुख अखिलेश यादव#emergency #emergencyindia1975 #emergency50years #akhileshyadav pic.twitter.com/1I6TKRG5Fy
— Vistaar News (@VistaarNews) June 25, 2025
राजा हत्याकांड़ में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत, नाले से बरामद हुआ सोनम का बैग और पिस्टल
LIVE | राजा हत्याकांड़ में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत, नाले से बरामद हुआ सोनम का बैग और पिस्टल#breakingnews #rajaraghuvanshi #sit #sonamraghuvanshi #indorecouplecase #indore https://t.co/XwHgMkqbOU
— Vistaar News (@VistaarNews) June 25, 2025
दिल्ली: आज कैबिनेट बैठक में पारित प्रस्तावों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ‘आज कैबिनेट बैठक में 3 बड़े फैसले लिए गए. पुणे मेट्रो विस्तार के लिए 3626 करोड़ रुपए पारित किए गए. दूसरा झरिया (झारखंड) भूमिगत आग का बहुत पुराना मुद्दा है. इसके लिए 5940 करोड़ रुपए का संशोधित मास्टर प्लान मंजूर किया गया. तीसरा, आगरा में 111 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र स्थापित किया जाएगा…’
#watch दिल्ली: आज कैबिनेट बैठक में पारित प्रस्तावों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज कैबिनेट बैठक में 3 बड़े फैसले लिए गए। पुणे मेट्रो विस्तार के लिए 3626 करोड़ रुपए पारित किए गए। दूसरा झरिया (झारखंड) भूमिगत आग का बहुत पुराना मुद्दा है। इसके लिए 5940 करोड़ रुपए का… pic.twitter.com/kqlIBuKn8m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
गुवाहाटी, असम: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कहा- ‘इस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अवैध रूप से आपातकाल लागू किया था… हम मांग करते हैं कि कांग्रेस पार्टी भारत के लोगों से तानाशाही थोपने, ऐसे देश पर आपातकाल लगाने के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगे… राहुल गांधी को यह महसूस करना चाहिए और याद रखना चाहिए कि यह उनका परिवार और उनकी पार्टी है जिन्होंने संविधान, संविधान की भावना और संविधान की आत्मा की हत्या की है.’
#watch | गुवाहाटी, असम: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कहा, “इस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अवैध रूप से आपातकाल लागू किया था… हम मांग करते हैं कि कांग्रेस पार्टी भारत के लोगों से तानाशाही थोपने, ऐसे देश पर आपातकाल लगाने के… pic.twitter.com/5vUytJ5aZE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
पहलगाम, अनंतनाग: IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा- ‘अमरनाथ यात्रा अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है, इसीलिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने यात्रा के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की है, इस बार अधिक मल्टीलेयर और गहन सुरक्षा है ताकि हम यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बना सकें… हमने क्षेत्र को विभिन्न क्षेत्रों और सेक्टरों में विभाजित किया है…’
#watch | पहलगाम, अनंतनाग: IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा, “अमरनाथ यात्रा अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है, इसीलिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने यात्रा के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की है, इस बार अधिक मल्टीलेयर और गहन सुरक्षा है ताकि हम यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बना… pic.twitter.com/0vDxA8RHyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- ‘आज 25 जून है, संविधान हत्या दिवस है. आज के दिन 1975 में इस देश पर आपातकाल थोपा गया था, आज हम उन सभी लोकतंत्र सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल की यातनाएं सहन की हैं और उनके सम्मान में हमने लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025 भी पारित किया है, जिसके माध्यम से उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 25 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं.’
#watch | रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज 25 जून है, संविधान हत्या दिवस है। आज के दिन 1975 में इस देश पर आपातकाल थोपा गया था, आज हम उन सभी लोकतंत्र सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल की यातनाएं सहन की हैं और उनके… pic.twitter.com/DowEERz6Z9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
मेरठ: एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- ‘नौचंदी मेले में एक व्यक्ति गुब्बारे बेच रहा था, उसकी बेटी पास में ही खेल रही थी. एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी. गाड़ी की चपेट में बच्ची आ गई. बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. गाड़ी को सीज़ कर दिया गया है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.’
#watch मेरठ: एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “नौचंदी मेले में एक व्यक्ति गुब्बारे बेच रहा था, उसकी बेटी पास में ही खेल रही थी। एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी। गाड़ी की चपेट में बच्ची आ गई। बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 2 आरोपियों को हिरासत में… pic.twitter.com/KePAQEZbVj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ’25 जून 1975 को आपातकाल लगाया गया था, आज इसके 50 साल हो रहे हैं और संविधान हत्या दिवस मनाया जा रहा है. हम इसे काला दिवस मानते हैं… सत्ता बचाने के लिए लोकतंत्र को खत्म किया गया, आपातकाल के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे तो उन्हें जेल में डाल दिया गया… बालासाहेब ठाकरे जो भी कहते थे, खुलकर कहते थे, उन्होंने साफ कहा था कि अगर यह आपातकाल राष्ट्रहित के लिए है तो मैं इसका समर्थन करता हूं और अगर यह किसी की कुर्सी, सत्ता बचाने के लिए है तो मैं इसका विरोध करता हूं. जब मीडिया को कुचला गया तो इसके खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाले व्यक्ति बालासाहेब ठाकरे थे…’
#watch | मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “25 जून 1975 को आपातकाल लगाया गया था, आज इसके 50 साल हो रहे हैं और संविधान हत्या दिवस मनाया जा रहा है। हम इसे काला दिवस मानते हैं… सत्ता बचाने के लिए लोकतंत्र को खत्म किया गया, आपातकाल के विरोध में लोग सड़कों पर… pic.twitter.com/XTNRJc2osv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
लखनऊ: IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा- ‘यह बहुत अच्छा अनुभव है, हम सब बहुत भावुक हो गए थे. बहुत खुशी है.’
#watch | लखनऊ: IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, “यह बहुत अच्छा अनुभव है, हम सब बहुत भावुक हो गए थे। बहुत खुशी है।”#axiommission4 pic.twitter.com/Ov0Mjo2igj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा संचालित Axiom-4 Mission के शुभारंभ पर कहा- ‘…यह भारत के विकसित भारत के शिखर पर पहुंचने का अग्रदूत है.’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा संचालित #axiom4mission के शुभारंभ पर कहा, “…यह भारत के विकसित भारत के शिखर पर पहुंचने का अग्रदूत है।” pic.twitter.com/jwPXFgBhR5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
मेरठ: एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया- ‘आज थाना गंगानगर क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव के हर्ष नामक युवक की खेत में गोली लगने से मौत की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार द्वारा दी गई तहरीर में 2 लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया गया है कि गांव की ही एक युवती के साथ मृतक का प्रेम संबंध था जिसके कारण ये हत्या हुई है. दोनों एक ही जाति के हैं. मामला दर्ज़ करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.’
#watch मेरठ: एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, “आज थाना गंगानगर क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव के हर्ष नामक युवक की खेत में गोली लगने से मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार द्वारा दी गई तहरीर में 2 लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया गया है कि गांव… pic.twitter.com/MSWi3E58mg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
सतर्कता विभाग द्वारा छापेमारी के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को उनके आवास से ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा- ‘…देखिए कितने अधिकारी मुझे ले जाने के लिए यहां आए हैं. मुझे नहीं पता कि मेरे घर में कुछ रखा गया था या नहीं… लेकिन बेचैनी देखिए… कुछ लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और फिर पुलिस मुझे यहां ले आई…’
#watch | सतर्कता विभाग द्वारा छापेमारी के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को उनके आवास से ले जाया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
उन्होंने कहा, “…देखिए कितने अधिकारी मुझे ले जाने के लिए यहां आए हैं। मुझे नहीं पता कि मेरे घर में कुछ रखा गया था या नहीं…लेकिन बेचैनी देखिए…कुछ… pic.twitter.com/XIYcpUq2BC
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा- ‘इंदिरा गांधी और कांग्रेस ने संविधान की हत्या की थी, इसीलिए यह दिन (संविधान हत्या दिवस) मनाया जा रहा है… रातों-रात पूरा विपक्ष, पत्रकार गिरफ्तार कर लिए गए. देश को यह याद रखना चाहिए और कभी नहीं भूलना चाहिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है.’
नागपुर: कांग्रेस नेता विजय वेट्टीवार ने कहा- ‘जो रोज़ संविधान की हत्या करते हैं जिन्होंने कभी संविधान को माना नहीं वे आज ऐसी भाषा (संविधान हत्या दिवस) बोल रहे हैं… जिन्होंने स्वतंत्रता का विरोध किया, वे जिस विचारधारा से हैं उन्होंने 55 साल तक तिरंगा नहीं फहराया ऐसे में इनका संविधान हत्या दिवस मनाना हास्यास्पद है. जिन्होंने रोज़ संविधान बदलने की बात की, जिनके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने टेबल पर मनुस्मृति रखकर बात करते हैं. इनके बहुत नेताओं ने संविधान हटाकर मनुस्मृति लागू करने की बात की है… आज तो रोज़ अघोषित आपातकाल है… जो खुद संविधान की हत्या करते हैं उन्हें यह कहने का अधिकार नहीं है.’
#watch | नागपुर: कांग्रेस नेता विजय वेट्टीवार ने कहा, “जो रोज़ संविधान की हत्या करते हैं जिन्होंने कभी संविधान को माना नहीं वे आज ऐसी भाषा(संविधान हत्या दिवस) बोल रहे हैं… जिन्होंने स्वतंत्रता का विरोध किया, वे जिस विचारधारा से हैं उन्होंने 55 साल तक तिरंगा नहीं फहराया ऐसे में… pic.twitter.com/IB4MYMngaA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
छत्तीसगढ़ | अंबिकापुर में उचित दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने नदी में फेंकी लाल मिर्च, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ | अंबिकापुर में उचित दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने नदी में फेंकी लाल मिर्च, वीडियो वायरल #chhattisgarh #ambikapur #farmers #viralvideo pic.twitter.com/S9uCW7vG7J
— Vistaar News (@VistaarNews) June 25, 2025
‘इस दिन संविधान की हत्या की गई. लोकतंत्र को पैरों तले कुचल दिया गया.’- आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
“इस दिन संविधान की हत्या की गई। लोकतंत्र को पैरों तले कुचल दिया गया.”- आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान#narendramodi #emergency #emergencyindia1975 #emergency50years @ChouhanShivraj pic.twitter.com/jPkkg5oXGA
— Vistaar News (@VistaarNews) June 25, 2025
अयोध्या (उत्तर प्रदेश): आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर पावन स्नान किया.
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने संगम में पावन स्नान किया.
#watch प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने संगम में पावन स्नान किया। pic.twitter.com/7CapNNZNUK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा- ‘दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स ने भी कैच छोड़ी हैं. कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. लेकिन हां, बल्लेबाजी के नजरिए से यह निराशाजनक है… जब हमारे पास मौका था, अगर हम पहली पारी में 600 के आसपास स्कोर बनाते, तो हम ऐसी स्थिति में होते जहां हम हावी हो सकते थे, लेकिन फिर भी ऐसी चीजें होती हैं. अच्छी बात यह रही कि सभी 4-5 दिनों में हमारे पास ऐसे मौके थे, जहां से हम इस टेस्ट मैच में हावी हो सकते थे.’
#watch इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स ने भी कैच छोड़ी हैं। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। लेकिन हां, बल्लेबाजी के… pic.twitter.com/IzcSSvemIv
छत्तीसगढ़ | सुकमा में खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव की शादी में दुल्हन के भाई बनकर झूमे CRPF जवान, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ | सुकमा में खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव की शादी में दुल्हन के भाई बनकर झूमे CRPF जवान, वीडियो वायरल #chhattisgarh #sukma #naxal #naxalfreebharat #crpf pic.twitter.com/aAWxPbzteI
— Vistaar News (@VistaarNews) June 25, 2025
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सेंट्रल पार्क में 1975 आपातकाल पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें भाजपा आपातकाल लागू होने के 50 साल पूरे होने पर 2025 को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाएगी.
#watch दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें भाजपा आपातकाल लागू होने के 50 साल पूरे होने पर 2025 को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाएगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
वीडियो तीन मूर्ति मार्ग से है pic.twitter.com/tEizDccYxm
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें भाजपा आपातकाल लागू होने के 50 साल पूरे होने पर 2025 को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाएगी.
#watch दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें भाजपा आपातकाल लागू होने के 50 साल पूरे होने पर 2025 को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाएगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
वीडियो इंडिया गेट के पास से है pic.twitter.com/GurGBx8jDh
दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक फैक्ट्री से सुबह की वीडियो, जहां कल आग लग गई थी. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं.
#watch दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक फैक्ट्री से सुबह की वीडियो, जहां कल आग लग गई थी। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। https://t.co/brV36jlLy8 pic.twitter.com/tKuwfp2C83
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
ऋषिकेश, उत्तराखंड | अभिनेता अनिल कपूर ने कहा- ‘…मैं यहां काफी समय से आ रहा हूं. मैं गुरुजी और साध्वी जी को कई सालों से जानता हूं… हम यहां पूजा पाठ के लिए आए हैं…’
#watch ऋषिकेश, उत्तराखंड | अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, “…मैं यहां काफी समय से आ रहा हूं। मैं गुरुजी और साध्वी जी को कई सालों से जानता हूं…हम यहां पूजा पाठ के लिए आए हैं…” https://t.co/9T3p4xa9Yg pic.twitter.com/PfTjmHN5qZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
ऋषिकेश, उत्तराखंड: अभिनेता अनिल कपूर अपने भाई और फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, आज फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च होने वाला है. भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर जा रहे हैं.
#watch | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, आज फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च होने वाला है। भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय… pic.twitter.com/0Kck9XDAhO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
दिल्ली | कल शाम करीब 7.30 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलीथीन फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए: दिल्ली पुलिस
#watch | दिल्ली | कल शाम करीब 7.30 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलीथीन फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
(वीडियो घटनास्थल से है।) pic.twitter.com/JW8yMoKtsl
