हिमाचल के कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, जीवा नाले में आया सैलाब, अलर्ट जारी

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा रखी है.
Himachal

सैंज घाटी में फटा बादल

Himachal Pradesh: 25 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा रखी है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण जीवा नाले में अचानक तेज सैलाब आ गया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अलर्ट जारी कर दिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी. इस घटना ने सैंज घाटी के निवासियों और प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है.

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 25 जून को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित कार नहर में गिर गई. जिसके परिणामस्वरूप एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तीन पानी फायर स्टेशन के पास हुआ. जहां तेज बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई थीं.

कार के अनियंत्रित होने का कारण संभवतः तेज बारिश और खराब सड़क स्थिति थी. हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें