Vistaar NEWS

दुश्मन को 22 मिनट में घुटने पर ला दिया, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी

PM Modi in Bihar

बिहार में पीएम मोदी

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर 24 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात शूटर रोमिल वोहरा मारा गया. रोमिल, काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय सदस्य, यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या का आरोपी था.

मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. रोमिल के खिलाफ कई मामले भी दर्ज थे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों-योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, विष्णु देव साय, और पुष्कर सिंह धामी के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी शामिल हैं. बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज होटल में आयोजित हो रही है.

बैठक में सुरक्षा, विकास, और सीमावर्ती क्षेत्रों के मुद्दों पर चर्चा हो रही है, जिसमें घुसपैठ, बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों का सत्यापन, महिला अपराध, नक्सलवाद, कृषि, पशुपालन, खनन, जल आपूर्ति, पर्यटन, और कुपोषण जैसे विषय शामिल हैं. इसके अलावा, नदियों की स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय पर भी विचार-विमर्श हो रहा है. यह पहली बार है कि राजधानी दिल्ली के बाहर वाराणसी में इस तरह की क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है.

ईरान ने इजरायल पर एक घंटे के भीतर तीन बार मिसाइल हमले किए हैं. जिसमें बीर्शेबा शहर में एक इमारत पर मिसाइल गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद हुआ. जिससे ट्रंप के दावे पर सवाल उठ रहे हैं. ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर भी हमले किए हैं. जबकि इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में तेहरान में हवाई हमले किए.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज, 24 जून को दिल्ली पहुंच सकता है. जो सामान्य तारीख 30 जून से लगभग एक सप्ताह पहले है. बता दें कि दिल्ली से सटे जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. मगर दिल्ली NCR में लोग गर्मी से परेशान हैं.

अब इसी बीच मानसून की प्रगति के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल होने के कारण राजधानी में जल्द ही बारिश की शुरुआत हो सकती है. यह 2013 के बाद सबसे जल्दी मानसून आगमन होगा, जब मानसून 16 जून को दिल्ली पहुंचा था.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- ‘हमारे देश में हर वर्ग के लोग रहते हैं. यह भारत की धर्मनिरपेक्ष परंपरा है… लेकिन भाजपा भाषा के आधार पर राजनीति कर रही है… बंगाल के जो प्रवासी हैं, जिन्हें दूसरे राज्यों में किसी योजना के तहत काम के लिए ले जाया जाता है, जब वे आपस में बांग्ला भाषा में बात करते हैं तो उन्हें बांग्लादेशी करार कर दिया जाता है और बांग्लादेश भेज दिया जाता है. ऐसे बहुत सारे मामले हमारे पास आए हैं और उन्हें हम (बांग्लादेश से) वापस लाए हैं… ऐसा ही एक और मामला राजस्थान से आया है जहां 300 से 400 लोगों को बांग्लादेशी करार दिया गया है. यह क्या हो रहा है? वह बांग्लादेशी नहीं हैं, उनकी अपनी पहचान है, वह पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और पश्चिम बंगाल भारत का एक राज्य है…’

किशन डंडौतिया

आगामी अमरनाथ यात्रा पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला कहते हैं, “हम आभारी हैं कि यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है. हम उम्मीद करते हैं कि लोग शांतिपूर्वक प्रार्थना और दर्शन करेंगे और घर जाकर दूसरों को यहां की खूबसूरती और आतिथ्य के बारे में बताएंगे.”

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘सभी कांवड़ यात्रियों को सेवाएं देने के नाम पर पिछली सरकार ने इस काम को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है… पूरी दिल्ली का टेंडर सिर्फ 2-3 लोग लेते थे… कांवड़ यात्रियों की समितियों ने हमें बताया कि आखिरी दिन तक टेंट नहीं लग पता था… हमने फैसला किया है कि सभी कांवड़ समितियों को हम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करेंगे. इससे संस्था को दिल्ली सरकार द्वारा सीधा पैसा मिलेगा.’

निधि तिवारी

इजरायल रक्षा बलों ने ट्वीट किया- ‘ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने के कारण उत्तरी इजरायल में सायरन बज रहे हैं.’

निधि तिवारी

वाराणसी (उत्तर प्रदेश): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता की.

निधि तिवारी

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इजरायल-ईरान युद्धविराम की घोषणा पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘युद्ध विराम जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है. 11 दिन हो गए हैं। इन 11 दिनों में बहुत तबाही हुई है. हम चाहते हैं कि ये युद्ध विराम जल्द से जल्द लागू हो और ये बना रहे. हमारे लिए चिंता का एक बड़ा कारण यह था कि हमारे छात्रों को वापस लाना था. एयर स्पेस बंद होने के कारण बीच-बीच में फ्लाइटों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन आज हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज छात्रों का एक बड़ा जत्था वापस आ जाएगा और शायद उसके बाद निकासी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.’

निधि तिवारी

पटना (बिहार): शिक्षक खान सर ने NEET और JEE छात्रों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया. उन्होंने कहा- ‘आज लड़कों के लिए रिसेप्शन रहा गया है. एक दिन में सभी छात्रों को बुलाना संभव नहीं है. NEET और JEE के छात्रों को आज बुलाया है. 156 तरह के पकवान इनके लिए बनाए गए हैं. ये सभी भारत के भविष्य हैं. इन्हें किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने देंगे.’

निधि तिवारी

रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा- ‘मैं स्व.आकाश जी के घर गया था और उन्होंने जो शहादत दी है, नक्सली इलाके में उनके ऊपर जो आक्रमण हुआ, वो बड़ा ही दुखदायी था. उनके परिजनों से मिलकर मैंने संवेदना प्रकट की. हर संभव सहायता हम करेंगे और सरकार भी उनकी मदद कर रही है. उन्होंने वीरता का परिचय दिया है उनका ये बलिदान हम हमेशा याद रखेंगे…’

निधि तिवारी

गैंगस्टर रोमिल वोहरा का दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने किया एनकाउंटर

निधि तिवारी

छत्तीसगढ़ | बालोद में नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा प्रधान टीचर, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भी भरा रहा था शराब

निधि तिवारी

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा के मारे जाने के बाद मुठभेड़ स्थल पर गोलियों की आवाजें सुनी गईं. मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मारे गए अपराधी ने कुछ दिन पहले यमुनानगर (हरियाणा) में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या की थी. उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज थे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘श्री नारायण गुरु के आदर्श पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी पूंजी है. जो लोग देश और समाज की सेवा के संकल्प पर काम करते हैं श्री नारायण गुरु उनके लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं. आप सभी जानते हैं कि समाज के शोषित, पीड़ित,वंचित वर्ग से मेरा क्या नाता है और इसलिए आज भी जब मैं समाज के शोषित, पीड़ित,वंचित वर्ग के लिए निर्णय लेता हूं तो मैं गुरु देव को जरूर याद करता हूं.’

निधि तिवारी

गुजरात बना फिटनेस की नई पहचान, ‘Obesity-Free’ अभियान से बदली सेहत की तस्वीर

निधि तिवारी

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया- ‘डीसीपी क्राइम इंदौर ने हमारे पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया था कि सोनम रघुवंशी एक सह-आरोपी लोकेंद्र तोमर ग्वालियर में कहीं ट्रैक किया गया है, उसे गिरफ्तार किया जाए. क्राइम टीम लगाकर उसे पकड़ा गया… शिलांग की टीम आ गई है, वे कार्रवाई कर रहे हैं. आज जिला न्यायालय से उसका ट्रांजिट रिमांड लेंगे…’

निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- ‘आज ये परिसर देश के इतिहास की एक अभूतपूर्व घटना को याद करने का साक्षी बन रहा है. एक ऐसी ऐतिहासिक घटना, जिसने न सिर्फ हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी, बल्कि स्वतंत्रता के उद्देश्य को नए मायने दिए. 100 साल पहले श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की वो मुलाकात आज भी उतनी की प्रेरक है, उतनी ही प्रासंगिक है…’

निधि तिवारी

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): ईरान-इज़राइल संघर्ष पर PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘मैं ईरान के लोगों, वहां के फौजी और जिनका वहां नेतृत्व है मैं उन्हें सलाम करती हूं क्योंकि उनके पास न तो कोई हथियार और न कोई न्यूक्लियर बम है उनका सबसे बड़ा हथियार उनका ईमान है और उनका शहादत का जज्बा है जिस तरह से उन्होंने ये लड़ाई लड़ी और इजरायल को घुटनों पर लाया…’

निधि तिवारी

मऊ (उत्तर प्रदेश): मऊ एसपी इलामारन जी. ने बताया- ‘एक DCM से 12 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. तीन अन्य लोग भी इसमें शामिल थे जिनकी गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. ये लोग गांजा असम से लखनऊ ले जा रहे थे.’

निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'युद्धविराम अब प्रभावी है. कृपया इसका उल्लंघन न करें…'

निधि तिवारी

दिल्ली: IAF C-17 विमान ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल से 165 भारतीयों को लेकर वापस दिल्ली पहुंचा. केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. विमान सुबह 8:45 बजे जॉर्डन के अम्मान से दिल्ली पहुंचा.

निधि तिवारी

हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार शहर में आज तेज़ बारिश हुई.

निधि तिवारी

हजारीबाग, झारखंड: 23 जून की रात हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोरकाठ में सड़क निर्माण स्थल पर हमलावरों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने पूजा कंस्ट्रक्शन के कैंप पर हमला किया और वहां खड़ी 7 गाड़ियों में आग लगा दी, जिसमें 2 जेसीबी, एक पानी का टैंकर और एक जनरेटर शामिल है.

निधि तिवारी

सूरत (गुजरात): भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हुआ.

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंधु के तहत इजराइल से निकाले गए 161 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को लेकर पहली फ्लाइट आज दिल्ली पहुंची. विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने नागरिकों का स्वागत किया.

निधि तिवारी

वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में बारिश के पानी से यात्री परेशान, Video Viral

निधि तिवारी

‘जो लोग हमारा इतिहास को जानते हैं, वे जानते हैं कि ईरानी राष्ट्र आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है’- ईरान प्रमुख अयातुल्ला खामेनेई

निधि तिवारी

अयोध्या: एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया- ‘आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि पलिया गोवा गांव में 40 वर्षीय नागेंद्र यादव की हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज़ कर लिया गया है. जल्द मामले का सफल अनावरण किया जाएगा.’

निधि तिवारी

दिल्ली: इजराइल से निकाले गए और आज भारत लाए गए 161 यात्रियों में एक बुजुर्ग दम्पति भी शामिल हैं. त्रियम्बक कोले ने कहा- ‘वहां हमेशा धमाके की आवाज आती रहती है… पीएम मोदी का बहुत धन्यवाद है…’ त्रियम्बक कोले की पत्नी ने कहा- ‘हमारे ऊपर से 6 मिसाइलें गईं फिर हम छुप गए… पीएम मोदी का बहुत धन्यवाद…’




निधि तिवारी

वाराणसी (उत्तर प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- ‘मैं काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करके निकला हूं और आज क्षेत्रीय परिषद की बैठक गृह मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली है. पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से समय चल रहा है ऐसे समय में राज्यों के बीच परस्पर समन्वय रहे, विकास के मामले साझा करें और अपने-अपने अनुभव के आधार पर भविष्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य उन्नती करे, नागरिकों की भलाई हो… बैठक में सारे विषयों पर बात होगी.’

निधि तिवारी

इंडिगो ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है. चूंकि मध्य पूर्व में हवाई अड्डे धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं, इसलिए हम इन मार्गों पर परिचालन को विवेकपूर्ण और क्रमिक रूप से फिर से शुरू कर रहे हैं. हम स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं और सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सबसे सुरक्षित उपलब्ध उड़ान मार्गों पर पूरी तरह से विचार कर रहे हैं. कृपया हमारे मोबाइल ऐप या वेबसाइट के ज़रिए अपडेट रहें.

निधि तिवारी

गुवाहाटी (असम): अंबुबाची मेले के तीसरे दिन कामाख्या मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: राजौरी-जम्मू एनएच 144 पर चिंगस में एक टेम्पो ट्रैवलर से हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, 7 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए राजौरी के जीएमसी अस्पताल लाया गया है.

निधि तिवारी

वाराणसी (यूपी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Exit mobile version