दुश्मन को 22 मिनट में घुटने पर ला दिया, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी
बिहार में पीएम मोदी
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर 24 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात शूटर रोमिल वोहरा मारा गया. रोमिल, काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय सदस्य, यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या का आरोपी था.
मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. रोमिल के खिलाफ कई मामले भी दर्ज थे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों-योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, विष्णु देव साय, और पुष्कर सिंह धामी के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी शामिल हैं. बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज होटल में आयोजित हो रही है.
बैठक में सुरक्षा, विकास, और सीमावर्ती क्षेत्रों के मुद्दों पर चर्चा हो रही है, जिसमें घुसपैठ, बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों का सत्यापन, महिला अपराध, नक्सलवाद, कृषि, पशुपालन, खनन, जल आपूर्ति, पर्यटन, और कुपोषण जैसे विषय शामिल हैं. इसके अलावा, नदियों की स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय पर भी विचार-विमर्श हो रहा है. यह पहली बार है कि राजधानी दिल्ली के बाहर वाराणसी में इस तरह की क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है.
ईरान ने इजरायल पर एक घंटे के भीतर तीन बार मिसाइल हमले किए हैं. जिसमें बीर्शेबा शहर में एक इमारत पर मिसाइल गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद हुआ. जिससे ट्रंप के दावे पर सवाल उठ रहे हैं. ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर भी हमले किए हैं. जबकि इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में तेहरान में हवाई हमले किए.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज, 24 जून को दिल्ली पहुंच सकता है. जो सामान्य तारीख 30 जून से लगभग एक सप्ताह पहले है. बता दें कि दिल्ली से सटे जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. मगर दिल्ली NCR में लोग गर्मी से परेशान हैं.
अब इसी बीच मानसून की प्रगति के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल होने के कारण राजधानी में जल्द ही बारिश की शुरुआत हो सकती है. यह 2013 के बाद सबसे जल्दी मानसून आगमन होगा, जब मानसून 16 जून को दिल्ली पहुंचा था.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…